Upsc result declared – यूपीएससी का रिजल्ट जारी, टॉप फाइव में लड़कियों ने मारी बाजी, इशिता बनी देश की टॉपर, जानें रिजल्ट और देखे सूची

राशिफल

नयी दिल्ली/रांची/जमशेदपुर : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा 2022 की परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने पूरे देश में टॉप की है. इसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा बनी है. कुल 933 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. यूपीएससी के रिजल्ट में 345 सामान्य लोग चयनित हुए है. वहीं, 99 लोग इडब्ल्यूएस , 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी चयनित हुए है. आइएएस पद के लिए 180 लोगों का चयन किया गया है. करीब दस दिनों के बाद सारे लोगों का परिणाम और आंसर शीट जारी किया जायेगा.
यूपीएससी 2022 के टॉप 10

  1. इशिता किशोर
  2. गरिमा लोहिया
  3. उमा हरति एन
  4. स्मृत मिश्रा
  5. मयूर हजारिका
  6. गहना नव्या जेम्स
  7. वसीम अहमद भट
  8. अनिरुद्ध यादव
  9. कनिका गोयल
  10. राहुल श्रीवास्तव. (नीचे भी पढ़ें)

कौन है देश की टॉपर
इशिता किशोर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है. वह श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा उन्होंने दो साल तक एडवाइजरी के तौर पर एस्टोनिया कंपनी में काम किया है. यूपीएससी की कठिन परीक्षा को उन्होंने तीसरी बार के प्रयास में सफलता हासिल की है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!