
जमशेदपुर : वर्ल्ड कंप्यूटर लीटरेसी डे के मौके पर गुरुवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में सरकार के आइटी विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य भर में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालकों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इसमें पूरे झारखंड से पूर्वी सिंहभूम के गरुड़बासा स्थिति सीएससी सेंटर के दीपक कुमार श्रीवास्तव को बेस्ट सीएससी (वीएलई) का अवॉर्ड दिया गया. यह अवार्ड उन्हें विभाग के सचिव कृपानंद झा ने अपने हाथों से दिया. अवॉर्ड के तौर पर मोमेंटे और बेस्ट सीएससी का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. यह पुरस्कार ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर तरीके से संचालित करने और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इससे जोड़ने के लिए दिया गया. पूर्वी सिंहभूम को पहला पुरस्कार मिलने पर जिला के विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बधाई दिया है.