कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-sbi-mou-देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए स्टेट बैंक इंडिया और...
spot_img

tata-steel-sbi-mou-देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए स्टेट बैंक इंडिया और टाटा स्टील की जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने की साझेदारी, फुटबॉल को आगे बढ़ायेगा दोनों देश की बड़ी संस्था, टाटा स्टील और एसबीआइ एमडी की मौजूदगी में हुआ एमओयू

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय फुटबॉल को समर्थन और बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. बैंक ने जेएफसी के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे फुटबॉल के खेल में एसबीआई का पहला बड़ा प्रयास माना जा रहा है. इस साझेदारी के साथ, एसबीआई जेएफसी के प्रमुख प्रायोजकों में से एक होगा. साझेदारी की घोषणा स्टेट बैंक के एमडी अश्वनी भाटिया, टाटा स्टील के एमडी और सीइओ टीवी नरेंद्रन, स्टेट बैंक के डीएमडी बी राघवेंद्र राव और जेएफसी के चेयरमैन और टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट-कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी की उपस्थिति में की गई. इस अवसर पर एसबीआई, जेएफसी और टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. स्टेट बैंक के एमडी अश्विनी भाटिया ने कहा, ‘‘फुटबॉल के मामले में हमारे देश का एक समृद्ध इतिहास रहा है आज भारतीय फुटबॉल टीम की गिनती बड़े महत्वपूर्ण स्तर पर होती है. पिछले एक दशक में भारतीय फुटबॉल ने तेजी से प्रगति की है, खासकर इंडियन सुपर लीग के आगमन के साथ. (नीचे देखे पूरी खबर)

टाटा स्टील फुटबॉल को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है और उसने पिछले तीन दशकों में टाटा फुटबॉल अकादमी के माध्यम से लगातार चैंपियन खिलाड़ी तैयार किए हैं. जेएफसी उसी दिशा में एक कदम आगे है और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हर साल खचाखच भरे स्टैंड अपने प्रशंसकों के बीच फुटबॉल की लोकप्रियता को बयां करते हैं. इतना ही नहीं, बल्कि, जेएफसी ने इन प्रशंसकों के साथ जुड़ते हुए जमीनी स्तर, युवा फुटबॉल और कोच शिक्षा में अविश्वसनीय काम किया है. टाटा स्टील और टाटा समूह के साथ भी हमारा पुराना रिश्ता है और यह साझेदारी हमें खेल और विशेष रूप से फुटबॉल को बढ़ावा देने में मदद करेगी. इन कारणों ने भारत के शीर्ष पेशेवर फुटबॉल क्लबों में से एक, जेएफसी के साथ साझेदारी करने के हमारे निर्णय को बहुत आसान बना दिया.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं और मौजूदा सत्र के लिए कोच ओवेन कोयल और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं. पिछले कुछ वर्षों में फुटबॉल को लेकर हमारे कदम सही दिशा में रहे हैं और हमारा मानना है कि जेएफसी में एशिया और दुनिया के शीर्ष क्लबों में से एक बनने की क्षमता है. (नीचे देखे पूरी खबर)

’’साझेदारी पर आगे टिप्पणी करते हुए टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने टिप्पणी की, ‘‘हम एसबीआई को जेएफसी के प्रमुख प्रायोजकों में से एक के रूप में अपने साथ लेकर खुशी का अनुभव कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम एसबीआई के साथ विभिन्न क्षमताओं में काम करेंगे और आने वाले वर्षों में एक महान संघ बनाएंगे. मुझे यकीन है कि यह साझेदारी हमारी आईएसएल सीनियर और युवा टीमों, फैन बेस और कोचों के लिए महान मूल्य बनाने और फुटबॉल में बेंचमार्क स्थापित करने में मदद करेगी.’’ जेएफसी के चेयरमैन और टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट-कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने कहा, ‘‘वर्षों से जेएफसी ने सामुदायिक जुड़ाव में बड़े पैमाने पर प्रयास और प्रगति की है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आईएसएल में हमारे मैच में दर्शकों की सर्वाधिक मौजूदगी रही है. जमीनी स्तर पर किए गए हमारे प्रयासों से झारखंड में हजारों बच्चे टाटा फुटबॉल अकादमी के जरिये फुटबॉल के क्षेत्र में अपने विकास की राह तलाश रहे हैं और इस तरह उन्होंने टाटा स्टील के समृद्ध इतिहास के साथ अपने आप को जोड़ा है. एसबीआई के साथ हमारा जुड़ाव बहुत उत्साहजनक है क्योंकि हमारा लक्ष्य पिच पर और बाहर सफलता हासिल करना है. हम अपने प्रायोजक के रूप में एसबीआई का स्वागत करते हैं और हमारे लंबे जुड़ाव की आशा करते हैं.’’ प्रतिष्ठित जेएफसी मैच जर्सी में अब पीछे की तरफ एसबीआई का लोगो होगा. दोनों ब्रांड पहली टीम के माध्यम से और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्रसारण के दौरान भी सक्रिय रूप से प्रशंसकों के साथ जुड़ेंगे. प्रशंसकों के साथ बातचीत एसबीआई और जेएफसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जारी रहेगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading