होम ब्लॉग पेज 1075

Jamshedpur kadma people problem : पहली बारिश में ही सड़ांध में जीने को विवश रामजन्मनगर वासी, सार्वजनिक नाले को ढके जाने से हल्की बारिश में भी सड़क पर आ जाता है कचरा युक्त पानी

जमशेदपुर : कदमा के रामजन्मनगर शिव मंदिर के निकट रहनेवाले लोग मौसम की पहली बारिश में ही नारकीय क्लेश झेलने को विवश हैं. हाल के दिनों में हुई मौसम की पहली बारिश ने ही उन्हें नाले के दुर्गंध युक्त पानी के बीच से आने-जाने को मजबूर कर दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार स्थानीय नाले को स्लैब से ढक दिये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि रामजन्मनगर शिवमंदिर के पास स्थित सार्वजनिक नाले को स्लैब से ढकवा दिया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से बढ़िया इस कार्य के कारण हल्की बारिश होने पर भी रुकावट के कारण नाले का कचरा युक्त पानी सीधे सड़क पर बिखर जाता है, जो जल्दी निकलता भी नहीं. नतीजा यह कि लोगों को उसी दुर्गंधयुक्त पानी से होकर आना-जाना पड़ता है.   (नीचे भी पढ़ें)

स्थानीय निवासियों के अनुसार बरसात के बाद कई दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को सूचित किये जाने के बाद भी अब तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.

Jamshedpur excise department- बागबेड़ा, परसुडीह व पोटका में उत्पाद विभाग का छापा, अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह व मतलाडीह, परसुडीह के बड़ा गोविंदपुर और पोटका के तिरिलडीह में उत्पाद विभाग ने सोमवार को छापामारी की है. छापामारी कर 90 लीटर अवैध महुआ शराब और 28 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.(नीचे भी पढ़े)

पुलिस ने गोवा किक व्हिस्की की 24 बोतल, किंग्स गोल्ड व्हिस्की की 12 बोतल और मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की की 10 बोतल बरामद की है. उत्पाद विभाग ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Jamshedpur- टेल्को बारीनगर में खींच ली महिला के घर की फोटो, कारण पूछने पर मारपीट कर किया घायल, एसएसपी से शिकायत, न्याय की लगाई गुहार

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में एक महिला रशीदा खातून के साथ मारपीट की गई है. रशीदा खातून ने इस संबंध में सोमवार को साकची में एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. रशीदा खातून ने बताया कि 16 मार्च को बारी नगर के ही रहने वाले आमिर खान ने उनके घर की फोटो खींची थी. जब इसकी जानकारी रशीदा खातून को हुई तो वह आमिर खान के घर गई और आमिर खान से पूछा कि उसने घर की फोटो क्यों खींची है. (नीचे भी पढ़े)

इस पर आमिर खान ने जवाब दिया कि उसके घर पर वह लोन लेगा. इस पर रशीदा ने पूछा कि उसके घर पर क्यों लोन लेगा. इसी को लेकर आमिर खान ने अपनी पत्नी नेहा खान के साथ मिलकर रशीदा खातून के साथ जमकर मारपीट की. रशीदा खातून घायल हो गई. उसका इलाज अस्पताल में हुआ. मामले की शिकायत थाने में की गई है. कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी से भी शिकायत की गई और कार्रवाई की मांग की गई है.

Jamshedpur – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने श्रीराम महोत्सव और हिन्दू नव वर्ष को लेकर की बैठक

जमशेदपुर : श्रीराम महोत्सव एवं हिंदू नव वर्ष को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जमशेदपुर महानगर ने सोमवार को चंदन (सामाजिक समरसता प्रमुख) और ऐमसाई (धर्म प्रचार प्रमुख) की अध्यक्षता में टेल्को टीओपी मंदिर में बैठक का आयोजन किया. जिसमें यह चर्चा की गयी कि एकत्रीकरण संडे मार्केट 21 मार्च में 3 बजे से होगा. बैठक में विनीत शर्मा और नितेक शर्मा का मार्गदर्शन मिला. मुख्य रूप से कुश सिंह, गौरव कुमार, अक्षय वोहरा, मोहित कुमार, आकाश कुमार सिंह, मुन्ना, राहुल, सुभाष, संजय, हिमांशु समेत सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Jamshedpur antyodaya – सामाजिक संस्था अंत्योदय ने बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” ने अपने अंत्योदय के मिशन को आगे बढ़ाते हुए सबर बस्ती डेमकाडीह में ग्रामीणों के बीच उपयोग होने वाली वस्तुओं का वितरण किया तथा बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्रियों का भी वितरण किया. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी इंद्र देव प्रसाद, अध्यक्ष झारखंड कुम्हार कल्याण संघ को अंगवस्त्र देकर और संस्था की सदस्या प्रियंका सोनी ने भगवद गीता देकर सम्मानित किया. (नीचे भी पढ़ें)

मुख्य अतिथि इंद्रदेव प्रसाद ने अपने उदबोधन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्ही बच्चों में से कल कोई विद्वान निकलेगा, कोई श्रेष्ठ क्रिकेटर निकलेगा, कोई बड़ा फुटबॉलर निकलेगा. संस्था के संस्थापक आशुतोष सिन्हा ने मातृशक्तियों को समाज के मुख्यधारा में आने हेतु प्रोत्साहित किया. संस्था के सदस्य हरिओम ने बच्चों के बीच खेलकूद का भी आयोजन करवाया. संस्था ने अपने एक अनूठे पहल में बच्चों में सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए पांच वर्षीय बालक युवराज मुंडा से भी ग्रामीणों के बीच सामग्री वितरण करवाया.

Jamshedpur rural- शालदोहा में आयोजित श्री श्री चैतन्य चरित्रामृत कथा में शामिल हुए डॉ गोस्वामी

बहरागोड़ा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बहरागोड़ा के शालदोहा गांव में आयोजित श्री श्री चैतन्य चरित्रामृत कथा सप्ताह में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के गोपीवल्लभपुर राधा कृष्ण मंदिर के महंत महाराज श्री कृष्ण केशवानंद देव गोस्वामी ने डॉ गोस्वामी को अंगवस्त्र पहनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान दिया.(नीचे भी पढ़े)

कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.मौके पर डॉ गोस्वामी के साथ भाजपा बड़शोल मंडल महामंत्री कमलकांत सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, चंडी साधु, देवेश बैज, निंका भोल, गोरा दास, यादव पात्र, लालू भोल, राजू महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Jamshedpur blood camp – जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन का रक्तदान शिविर आयोजित, 101 यूनिट रक्त संग्रहित

जमशेदपुर : जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन एवं महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल के ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. इसका उद्घाटन सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, अध्यक्ष जसबीर सिंह छीरे, चेयरमैन सतबीर सिंह सोमू, बिट्टू तिवारी, राजीव रंजन सिंह, तपस्या सिंह, अमित कुमार गुरचरण सिंह बिल्ला आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. (नीचे भी पढ़ें)

मुख्य अतिथि के अनुसार रक्तदान सबसे पवित्र एवं धर्म का कार्य है और इसके द्वारा किसी की जान बचाई जा सकती है और रक्तदान मनुष्य को संवेदनशील बनाता है तथा संकीर्ण विचारों का नाश होता है.
आम जनता की सेवा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की संवेदनशीलता भी नजर आई जब वहां पहुंचे ओलिडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू एवं दो पुलिस अवर निरीक्षकों ने भी रक्तदान कर इस महायज्ञ में अपना योगदान भी दिया. (नीचे भी पढ़ें)

रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करने भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश सिंह राजा, बृजभूषण कुमार, राजविंदर सिंह, भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद, विकास सिंह, अनिल सिंह, विपिन झा, जत्थेदार कुलदीप सिंह बुग्गे आदि पहुंचे और उन्होंने रक्त दाताओं और मेडिकल टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इसे सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह छीरे, चेयरमैन सतबीर सिंह सोमू, बिट्टू तिवारी, राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार, रणजीत सिंह, तपस्या सिंह, गुंजन यादव, जसवीर सिंह सोनी, चरणजीत सिंह, संजय सिंह, शंकर दयाल, हरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, रामबालक सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Jamshedpur jugsalai firing case -जुगसलाई फायरिंग का 24 घंटे में खुलासा, आपसी रंजिश को लेकर मारी गोली, तीन गिरफ्तार, भेजा जेल, देखें video

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने जुगसलाई के विक्की उर्फ जाहिद हुसैन पर गोली चालन के मामले में 24 घंटे के भीतर तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम अरमान उर्फ राजा, मो. अरमाउद्दीन और मोहम्मद शादाब हुसैन बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि इनकी निशानदेही पर दो देसी कट्टा, एक खोखा, एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद किया गया है.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने बताया कि पूर्व से ही इनके बीच रंजिश थी. उसी रंजिश का बदला लेने के उद्देश्य से विक्की पर जानलेवा हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि वादी विक्की उर्फ जाहिद हुसैन जहां कहीं भी उन्हें मिलता था आरोपियों को जान से मारने की धमकी देता था. तथा उसकी गली में जाने पर जान से मारने की धमकी देता था. जिससे परेशान होकर सभी अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Srinath university – श्रीनाथ विश्वविद्यालय में ‘वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, चित्रांकन प्रतियोगिता में बोनिता फ्रांसिस बनी विजेता

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया गया. जिसमें सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शालिनी चक्रवर्ती अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक ने किया. (नीचे भी पढ़ें)

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर टाटा मेन हॉस्पिटल के डॉ रमाशंकर दंत चिकित्सा विभाग के प्रभारी तथा परामर्शक, डॉ प्रियांकेश एसोसिएट प्रोफेसर डेंटिस्ट्री विभाग, डॉ ईशानी चक्रवर्ती डेंटल सर्जन डेंटिस्ट्री विभाग, डॉ अंकुर विश्वास डेंटल सर्जन डेंटिस्ट्री विभाग, डॉ प्रज्ञा भारती डेंटल सर्जन डेंटिस्ट्री विभाग, डॉ शिवानी सिंह डेंटल सर्जन डेंटिस्ट्री विभाग, डॉ सारा चाय डेंटल सर्जन डेंटिस्ट्री विभाग, डॉ विनीत वैभव डेंटल सर्जन डेंटिस्ट्री विभाग और डॉ रिनी जॉन उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

जिनका स्वागत एवं अभिनंदन श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो द्वारा किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के अलावा श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों के लिए एक ‘मुख स्वास्थ्य जांच शिविर’ भी लगाया गया. मीडिया को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो ने कहा कि “इस वर्ष” वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे” ​​​​का थीम “बी प्राउड ऑफ योर माउथ” है. यह विषय मुख के स्वास्थ्य एवं देखभाल को पोषित करने पर ध्यान देता है. यह जागरूकता कार्यक्रम और मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सभी के बीच मुख के स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

यह जागरूकता कार्यक्रम निश्चित रूप से लोगों को अच्छे मुख के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा.” जागरूकता कार्यक्रम और मुख स्वास्थ्य शिविर के अलावा छात्रों के लिए “बी प्राउड ऑफ योर माउथ” और “जीवन में मुख के स्वास्थ्य का महत्व” विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. ड्राइंग प्रतियोगिता में-जागरूकता कार्यक्रम और मुख स्वास्थ्य शिविर के अलावा छात्रों के लिए “बी प्राउड ऑफ योर माउथ” और “जीवन में मुख के स्वास्थ्य का महत्व” विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. (नीचे भी पढ़ें)

ड्राइंग प्रतियोगिता में-बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के सौरव प्रमाणिक -पहले और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की बोनिता फ्रांसिस दूसरे और बीए इंग्लिश की निकिता कुमारी सिंह, तीसरे स्थान पर रहीं. टाटा मेन हॉस्पिटल के डॉ. रमाशंकर दंत चिकित्सा विभाग के प्रभारी तथा परामर्शक ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को मुख के स्वास्थ्य के बारे में गहन जानकारियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यदि अल्सर का तत्काल इलाज नहीं किया गया तो वह मुंह के कैंसर में बदल सकता है जो जीवन के लिए खतरनाक है. उन्होंने सभी को स्वस्थ मसूढ़ों और चमकदार दांतों के लिए दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी. कार्यक्रम के समापन से पहले, डेंटल स्क्रीनिंग के विजेताओं की घोषणा की गई, जहां कृष्णा अग्रवाल को मिस्टर स्माइल और मीरा गोराई को मिस स्माइल के लिए सम्मानित किया गया. शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक माधुरी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

jamshedpur mla saryu roy – जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उठाये सवाल, सरकार से पूछा क्या जमशेदपुर में डीडीसी बनने लायक सरकार के ऑफिसर नहीं है ?

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पूर्वी सिंहभूम में विगत 7 माह से उप विकास आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने का मामला उठाया और सरकार से जानना चाहा कि इसका कारण क्या है ? क्या कोई योग्य अधिकारी इस पद के लिए सरकार को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ? (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त का पद रिक्त रहने के कारण जमशेदपुर के जिला उपायुक्त इस पद के प्रभार में है, जिस कारण से उपायुक्त के ऊपर कार्य का काफी बोझ बढ़ा है और आवश्यक कार्य समय पर निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने विशेषकर के जिला परिषद के सदस्यों द्वारा उनके कार्य लंबित रहने का उल्लेख किया और कहा कि पंचायती राज्य के कार्यों के निष्पादन के हित में और विकास कार्यों को त्वरित गति से अंजाम देने के हित में उप विकास आयुक्त की नियुक्ति अंत्यत आवश्यक है. उन्होंने सरकार से पूर्वी सिंहभूम में उप विकास आयुक्त की नियुक्ति शीघ्र करने की मांग सदन से की, जिस पर सभाध्यक्ष ने नियमन दिया कि सरकार इस मामले का संज्ञान ले और यथोचित कार्रवाई करे.

Jamshedpur Steel City Surabhi- मनीषा संघी को मिला सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा अध्यक्ष का पुरस्कार

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की निर्वतमान अध्यक्ष मनीषा संघी को
सत्र 2021-22 के लिए बतौर शाखा अध्यक्ष पूरे राष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसकी घोषणा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय स्तर पर पिछले दिनों बनारस में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में की गयी थी.(नीचे भी पढ़े)

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अष्टम प्रांतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल , नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, गोविन्द मेवाड़, नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं झारखण्ड प्रान्त के विभिन्न शाखाओ के युवा साथियों के समझ प्राप्त किया. (नीचे भी पढ़े)

मौके पर मनीषा संघी ने कहा कि विशेष रुप से सत्र 2021-22 की शाखा सचिव कविता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल का हमेशा पग-पग में साथ मिला. साथ ही सुरभि शाखा के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद दिया. सबका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास उन्होंने जताया.

tata workers union internal politics – टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के नौ माह बचे, चुनावी माहौल गर्माया, होली मिलन में कमेटी मेंबरों की कमी से सत्ता पक्ष के हौसले बढ़े

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन की अंदरूनी राजनीति काफी तेज हो चुकी है. रविवार को कमेटी मेंबर श्याम बाबू की ओर से बुलायी गयी होली मिलन समारोह के दौरान अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे. कई पदाधिकारी पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)

पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने शिरकत की, लेकिन कमेटी मेंबरों की उपस्थिति थोड़ी कम रही थी. इस कारण यह लगभग संदेश कमेटी मेंबरों ने दे दिया है कि जातिगत या गुटबाजी को वे लोग पसंद नहीं करते है और किसी भी स्तर पर कोई सामानांतर व्यवस्था को वे लोग बरदाश्त नहीं करेंगे. गौरतलब है कि श्याम बाबू ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें सारे 214 कमेटी मेंबरों को बुलाया गया था जिसमें 40 से 50 कमेटी मेंबर आये थे. (नीचे भी पढ़ें)

सारे पदाधिकारी जरूर इसमें जुट गये थे. चुनाव में अभी करीब नौ माह की देर है. इससे पहले ही अब चुनावी माहौल गर्मा गया है. अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह जैसे बड़े नेताओं के बीच गुटबाजी आहिस्ता आहिस्ता तेज हो चुका है.

Jamshedpur Tiranga Yatra- 23 मार्च को एग्रिको मैदान से सुबह 10 बजे निकलेगी शहीदों के सम्मान में अखंड तिरंगा यात्रा, 2016 में नमन संस्था का हुआ था गठन, तिरंगा यात्रा में सभी वर्ग व राजनीतिक दल के लोग लेते है भाग

जमशेदपुर: नमन शहीदों के सपनों सपनों को संस्था द्वारा आयोजित अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा 23 मार्च को आयोजित है जिसमें शहर के असंख्य युवा एवं राष्ट्रभक्त जमशेदपुर वासी शामिल होंगे. यह यात्रा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से सुबह 09.55 बजे आरंभ होगी. इसके पहले उस मैदान में 9:00 बजे से यात्रा में शामिल होने वाले लोग जुटने लगेंगे. यात्रा की तैयारियों के लिए जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठक की गई है और लोगों ने भरोसा दिया है कि यह यात्रा अभूतपूर्व होगी. विदित हो कि 23 मार्च शहादत दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है.(नीचे भी पढ़े)

इसी दिन भारत माता की आजादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपना बलिदान दिया जब अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दे दी थी .यह यात्रा जमशेदपुर में तब शुरू हुई जब सन 2016 में जेएनयू में “भारत माता तेरे टुकड़े होंगे हजार” जैसे राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे. उसी के प्रतिवाद में नमन का गठन किया गया. यह गठन शहर के जाने-माने समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में किया गया और तभी से श्री काले के नेतृत्व में इस दिन यह यात्रा निकाली जाती है. बीच के 3 वर्षों में कोरोना प्रतिबंधों के चलते सार्वजनिक रूप से यात्रा नहीं निकाली जा पाई थी. इस वर्ष लोगों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.(नीचे भी पढ़े)

यात्रा का मार्ग एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से एग्रिको चौक ,भालुबासा चौक ,काशीडीह चौक, साकची सब्जी बाजार, साकची गोल चक्कर, बसंत सिनेमा चौक, 9 नंबर बस स्टैंड होते हुए हावड़ा ब्रिज ,आर डी टाटा चौक, पुलिस लाइन ,गोलमुरी आकाशदीप चौक है. वहां से पुनः एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान पर आकर यात्रा समाप्त होगी.समापन के समय यात्रा में शामिल सभी राष्ट्र भक्तों के लिए भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के नामचीन कलाकारों, जैसे भजन सम्राट अनूप जलोटा, कैलाश खेर ,लखबीर सिंह लक्खा , मनोज तिवारी आदि ने अपनी अपील जारी की है. यात्रा के कार्यक्रम को लेकर और उसके प्रचार-प्रसार के लिए कल से शहर में वाहन पर लाउडस्पीकर में प्रचार भी किया जाएगा. इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य वीर बलिदानों के सपनों को जिंदा रखना है और युवा शक्ति को राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से वाकिफ कराना है.(नीचे भी पढ़े)

शहीदों ने जो सपना देखा हमारा स्वतंत्र भारत कैसा हो, भारतवासी कैसे एक दूसरे के साथ मिलकर फिर किसी विघटनकारी ताकत के हाथ में खिलौना ना बन जाए,उसको प्रज्वलित बनाए रखें. इस यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति व नौजवानों के शामिल होने की परंपरा रही है. इस यात्रा को दो दर्जन स्थानों पर माँ भारती के रथ का स्वागत होता आया है जिसमें रथ का फूलों से स्वागत भी होता है. यात्रा को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नौजवान साथियों का भरपूर सहयोग सदैव मिलता रहा है . इस यात्रा को सफल बनाने में शहर की कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी शामिल होंगी.

Jharkhand weather alert – झारखंड के लोगों को अगले दो-तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली है बारिश से राहत, इन जिलों को किया अलर्ट, देखें-video

जमशेदपुर : झारखंड में बीते तीन दिनों से मौसम सुहावना है. इस दौरान झारखंड के कुछ स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के अभिषेक आनंद ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि ट्रफ लाइन उत्तर पूर्वी राजस्थान से होकर नागालैंड तक जा पहुंची है, जो कि उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर गुजर रही है. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

वहीं सोमवार को रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, गढ़वा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात के साथ गर्जन की संभावना है. इस दौरान सोमवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. इन जिलों में मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के वर्षा की संभावना है. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं 22 को दक्षिण-पूर्वी यानी लातेहार, रांची, बोकारो, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इस दौरान हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. 23 के बाद मौसम शुष्क रहेगा. वहीं बारिश की संभावना नहीं है.

Jharkhand Sarath news -असमय हुई बारिश से किसान परेशान,किसानों को दोहरी मार, गेंहू समेत रबी फसल व सब्जियां हुई बर्बाद

सारठ:बीते तीन दिनों से हो रही असमय बारिश से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि गेंहू समेत अन्य रबी फसलें तैयार हो चुकी है, जिसकी कटाई आदि की जा रही है. परन्तु असमय हुई बारिश से गेंहू अन्य फसलें बर्बाद हो रही है. किसानों ने कहा कि खेतों पके हुए फसलों पर पानी पड़ जाने से अनाज सड़ने का खतरा बना हुआ है. खलिहान में भी रखे सरसों व गेंहू भीग जाने से अनाज की गुणवत्ता खराब हो जाएगी. इससे किसानों की अनाजों की पूरी कीमत नहीं मिल पाएगी.(नीचे भी पढ़े)

साथ ही अनाजों को बेचने में भी परेशानी आएगी. वहीं खेतों में लगाए गए कद्दू झींगा खीरा , तरबूज समेत अन्य सब्जियों के खेतों में पानी जमा हो जाने से लताएं व पौधे सड़ जाएंगे. साथ ही बचे हुए पौधे के मर जाने का भी खतरा बना रहेगा. ऐसे में असमय हुई बारिश से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. किसानों में कहा कि बीते वर्ष खरीफ सीजन में वर्षा नहीं होने के कारण धान समेत अन्य खरीफ फसल की उपज नहीं हो पाई, जिसके नुकसान की भरपाई करने के लिए किसानों ने भारी मात्रा में गेहूँ समेत अन्य रबी फसलों की खेती किया.(नीचे भी पढ़े)

अब रबी फसल भी वर्षा से बर्बाद हो जाने से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी. इस बाबत प्रभारी कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि इस असमय वर्षा से गेंहू आलू एवं सब्जियों को नुकसान होने की संभावना है. इससे बचने के लिए किसानों को यथाशीघ्र फसल लगे खेतों से पानी निकालने की व्यवस्था करना अनिवार्य है. साथ ही उन फसलों में वर्षा रुकने के बाद शक्ति वर्धक टॉनिक जैसे बायोजाइम आदि का छिड़काव कर फसलों को बचाया जा सकता है.

jamshedpur police big catch – जमशेदपुर की ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता, रहीम खान समेत गैंग के 9 लोग तीन पिस्तौल, कारतूस और लूटे गये सामानों के साथ गिरफ्तार, देखिये-video

जमशेदपुर : जमशेदपुर की ग्रामीण पुलिस ने कुख्यात डकैत रहीम खान उर्फ बड़कू समेत 9 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इन लोगों द्वारा जमशेदपुर के कोवाली, घाटशिला, पोटका, आजादनगर, गुड़ाबांधा, पोटका, झाड़ग्राम, जादूगोड़ा, ओड़िशा समेत अन्य स्थानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. (नीचे भी पढ़ें)

इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो देशी पिस्तौर, 26 कारतूस, चाकू, सोना गला हुआ, सोना का लॉकेट, सोना का अंगूठी, सोना का कान का टॉप्स, कान का बाली, ब्रेसलेट, लूटा गया काला रंग का पैग, 2 लाख 15 हजार 500 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है. पकड़े गये लोगों में मुसाबनी बादिया निवासी रहीम खान उर्फ बड़कू, पश्चिम बंगाल के झारग्राम निवासी शेख हासिम उर्फ सोना, सरायकेला खरसावां जिले के स्वर्णपुर निवासी चंदू मुखी, गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो, पोटका निवासी अभिषेक डे उर्फ मिथुन, मुसाबनी के बादिया निवासी दीपांकर सेन उर्फ शेरा, जमशेदपुर के सिदगोड़ा का रहने वाला राजा नामता, अरुण नामता, मनीष प्रसाद शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)

ये सारे लोग घुम-घुमकर लूटकांड को अंजाम देते थे. पुलिस को काफी दनों से रहीम खान और उसके गैंग की तलाश थी. बताया जाता है कि 14 मार्च को मुसाबनी में एक डकैतीकांड को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस की टीम ने घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम बनाया, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद एक लूट, दो डकैती की वारदात के अलावा पोटका में लूट की घटना का उदभेदन हो गया है. रहीम खान पर एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है और इस गैंग के अब तक करीब 16 अपराधी जेल भेजे जा चुके है.

jamshedpur no entry – जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष पर निकलेगा जुलूस, लगायी गयी मंगलवार को नो इंट्री

जमशेदपुर : जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष को लेकर जमशेदपुर में तैयारियों को तेज कर दिया गया है. इसको लेकर विभिन्न इलाके से जुलूस निकलेगी. इसको देखते हुए 21 मार्च यानी मंगलवार को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लागू कर दी गयी है. जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और डीएसपी ट्राफिक कमल किशोर के संयुक्त आदेश को निर्गत किया गया, जिसके तहत सभी प्रकार के भारी वहानों का परिचालन पूर्णत: वर्जित किया गया है. बसों को छोड़कर सभी बड़ी गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया है.

Jamshedpur srishti mahila vikas sahayog samiti – राष्ट्रीय गौरैया दिवस पर सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति पहुंची उपायुक्त कार्यालय, उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

जमशेदपुर : राष्ट्रीय गौरैया दिवस के उपलक्ष में सोमवार को 11:30 बजे सामाजिक संगठन “सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ” बिहार झारखंड की अध्यक्षा एवं शहर की समाज सेविका रानी गुप्ता ने अपनी संस्था के सहयोगियों के शिष्टमंडल के साथ जमशेदपुर स्थित जिला समाहरणालय पूर्वी सिंहभूम कार्यालय में पहुंचकर जिला उपायुक्त विजया जाधव को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्था की ओर से पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

साथ ही अपनी संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने आने वाली संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामना दी. इस दौरान समाज सेविका रानी गुप्ता ने उपायुक्त महोदया को जिला में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुए त्योहारों की सफलता और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामना भी दिया. (नीचे भी पढ़ें)

इस मौके पर सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की सक्रिय पदाधिकारी नीतू सिंह, दीपा कुमारी और प्रीति सिंह मौजूद रहे. मौके पर उपायुक्त के निर्देशानुसार सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्षा रानी गुप्ता ने गौरैया उड़ा कर “गौरैया दिवस” मनाया.

tata steel new initiative – टाटा स्टील ने न्यू मैटिरियल बिजनेस में बढ़ाया तेज कदम, एडवांस मैटेरियल कंपनी में खरीदी 19.90 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपनी ही कंपनी टाटा स्टील एडवांस मैटेरियल के 1,55,34,738 इक्विटी शेयर को 19.90 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. टाटा स्टील ने हाल ही में न्यू मैटेरियल बिजनेस को लेकर काफी काम किया है और यह कंपनी की स्थापना की है, जिसके जरिये ग्रेफाइन, मेडिकल मैटेरियल समेत अन्य चीजों को बनाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

इसके लिए नयी खोज भी की जा रही है. इसके ग्रोथ को देखते हुए टाटा स्टील की ओर से बनायी गयी इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को और मजबूत करते हुए इसके शेयरों को अपने नाम किया है. इसके बाद टाटा स्टील लिमिटेड का इस कंपनी में शेयर 75.94 फीसदी हो जायेगी जबकि बचे हुए 24.06 फीसदी स्टेक टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) को दिया जायेगा. टाटा स्टील की इस कदम से यह साबित होता है कि टाटा स्टील आने वाले दिनों में नये बिजनेस पर और तेजी से काम करेगी.

jamshedpur accident – सोनारी थाना के सामने मुख्य सड़क पर कार का दरवाजा खुला, बाइक सवार दरवाजा से टकराया, हो गयी मौत, देखिये-video

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना के सामने वाले मुख्य रास्ते पर एक कार के दरवाजे की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. वह युवक सोनारी कुंजनगर नूतन विहार के 35 वर्षीय अमित प्रसाद था. बताया जाता है कि वह साउंड सिस्टम के लिए काम करता था. वह अपने बाइक से अकेले ही सीएच एरिया की ओर जा रहा था. (नीचे भी पढ़ें)

सोनारी थाना के सामने वाले मुख्य सड़क से वह गुजर रहा था कि अचानक से कार के दरवाजे को कारवाले ने खोल दिया, जिससे वह तेजी से आते वक्त उससे टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया. वह सड़क पर लहुलुहान की हालत में पड़ा रहा. इसके बाद कार चालक ने ही उसको उठाया और टीएमएच ले गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. (नीचे भी पढ़ें)

बताया जाता है कि उसका पांच साल का बेटा है जबकि उसकी पत्नी भी है. वह घर में अकेला कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद डीजे साउंड वाले लोगों का जमावड़ा लग गया जबकि परिजनों का भी जमावड़ा लग गया है. लोगों के दुख का पहाड़ टूट गया है. परिवारवाले सदमा में है. लेकिन इस घटना ने जताया है कि जरा सी कारवाले की लापरवाही से कैसे एक युवक की जान चली गयी और पूरा परिवार अब जिंदगी भर अपने घर के चिराग को वापस नहीं पा सकेगा.

Floating Button Get News On WhatsApp