होम ब्लॉग पेज 3766

जमशेदपुर : वनवासी कल्याण केन्द्र के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वनवासी समाज को पुनर्जीवित करने पर विचार-विमर्श

जमशेदपुर : वनवासी कल्याण केन्द्र का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां पूरे राज्य से आए वनवासी समाज के लोग विलुप्त होती प्रजाति को पुनर्जीवित करने पर विचार विमर्श कर रहे हैं. जहां धर्मांतरण पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. वही इस सम्मेलन में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को सरकार द्वारा वनवासी जाति को दी जा रही सुविधाओं से वंचित करने का निर्णय लिया गया है. साकची स्थित अग्रसेन भवन में वनवासी कल्याण केन्द्र का एक दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां पूरे राज्य से 500 से अधिक वनवासी कल्याण केंद्र के लोग एकत्रित होकर विलुप्त होती प्रजाति को फिर से पुनर्जीवित करने पर विचार विमर्श किया. वही इस सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जहां धर्मांतरण को रोकने पर विचार विमर्श किया गया. संगठन के ईस्टर्न जोन प्रभारी प्रणय कुमार ने कहा कि धर्मांतरण के कारण आज कई जातियां विलुप्त होने के कगार पर है. जिसे पुनः संरक्षित कर सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

सांसद संग डीआरएम ने किया चाकुलिया समेत विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण, चाकुलिया रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा यू टर्न ओवर ब्रिज, चिरूगोड़ा हॉल्ट पर जल्द ही रुकने लगेंगे दो-तीन पैसेंजर गाड़ियां, बड़कोला को मिलेगा हॉल्ट का दर्जा

चाकुलिया : सांसद विद्युत वरण महतो के साथ खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम केआर रेड्डी ने चाकुलिया स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन, फुट ओवर ब्रिज, सड़कें समेत अन्य का अवलोकन किया. मौके पर ग्रामीणों ने नया बजार सुभाष चौक से स्टेशन आने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराने और फुट ओवर ब्रिज जीआरपी ओपी तक करने की मांग करते हुए यहां रिटर्निंग टिकट नहीं मिलने की शिकायत की. लोगों की शिकायत पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे की थर्ड लाइन का निर्माण किया जा रहा है. लाइन के साथ सड़क और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. चाकुलिया रेलवे फाटक के पास स्वीकृत ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि तकनीकी कमी के कारण ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. कहा कि कमी को दूर कर लिया गया है और ग्रामीणों की शिकायत थी कि ओवर ब्रिज का निर्माण सीधे ना कर यू टर्न किया जाए, जिसपर सहमति मिल गई है. कहा कि जल्द ही ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होगा. उन्होंने रिटर्निंग टिकट नहीं मिलने पर कहा कि रेलवे विभाग का आदेश है कि 200 किमी की दूरी से कम पर किसी भी स्टेशन से रिटर्निंग का टिकट नही दिया जाए, जिस कारण चाकुलिया स्टेशन से नहीं दिया जा रहा है. जिप सदस्य जगन्नाथ महतो ने कहा कि कानिमहुली हॉल्ट पर सभी स्टेशनों के लिए टिकट नहीं मिल पाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हॉल्ट पर पेयजल की समस्या है. डीआरएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्या के समाधान की दिशा में विभाग द्वारा जल्द पहल की जाएगी. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने डीआरएम के साथ सर्वप्रथम राखामाइंस, गालुडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, चिरूगोड़ा हॉल्ट और बड़कोला का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि चिरूगोड़ा हॉल्ट पर कुछ दिनों के अंदर ही 2-3 पैसेंजर ट्रेन रूकेगी, जिसकी उन्होंने मांग की है. कहा कि बड़कोला हॉल्ट बने इसके लिए आज रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बड़कोला का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही बड़कोला को हॉल्ट का दर्जा मिलेगा. सांसद ने चाकुलिया स्टेशन की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर जल्द समाधान करने की बात कही. डीआरएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही पहल की जायेगी.

सदर अस्पतला पहुंची एनएचआरसी की टीम, उपकरणों के प्रमाण पत्रों की जांच से मचा हड़कंप

जमशेदपुर : एनएचआरसी की टीम शनिवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल पहुंची, जहां टीम द्वारा अस्पताल के इक्विपमेंट्स के लिए जारी प्रमाणपत्रों की जांच की गई. हालांकि जांच टीम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. वैसे जांच टीम के सदस्यों ने इस बाबत कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया. इधर सिविल सर्जन डॉ बी माहेश्वरी ने बताया कि जांच टीम सभी प्रमाणपत्रों की जांच कर रही है, जो अस्पताल के इक्विपमेंट्स की उपयोगिता और उसकी मान्यता की जांच कर रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सौंपेगी. सूत्र बताते हैं कि अस्पताल में जो इक्विपमेंट खरीदे गए हैं वे तय मानक के हिसाब से सही नहीं है. हालांकि इस बात का खुलासा तब हो पाएगा जब टीम अपना रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी.

उमवि कालियामा में बाल पत्रकार कार्यक्रम आयोजित, सबों ने लिया अपनी-अपनी पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालियाम में आदर्श सेवा संस्थान एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे बाल पत्रकार कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के पदाधिकारी, वार्ड मेंबर सुनीता महतो , एसएमसी अध्यक्ष गुरुचरण महतो एवं सदस्य, ग्रामीण, शिक्षकगण के साथ चार विद्यालयों के 42 बाल पत्रकार शामिल हुए. भालुकबिन्दा के बाल पत्रकारों ने लड़का लड़की में भेदभाव, मूटुरखाम विद्यालय के बाल पत्रकारों ने बाल मजदूरी एवं कालियाम विद्यालय के बाल पत्रकारों ने बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण प्रभारी प्रधानाचार्य सत्यनारायण पाल ने किया. इसअवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मनोहर सिंह मुंडा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना की और कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बाल विवाह के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं. वक्त के साथ सामूहिक प्रयास से यह कुरीति पूरे समाज से दूर होगी, जिसमें हम सबको महत्वपूर्ण भमिका निभानी है. शिक्षक किशोर महतो ने कार्यक्रम से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही बाल विवाह के परिणामों से सभी को अवगत कराया. कार्यक्रम में बाल पत्रकार वन्दना महतो, रितु रॉय, बसंती मुंडा, बसंती मुर्मू, दीपिका ने बाल मुद्दों पर अपनी कविता और कहानियों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम मे बाल पत्रकारों द्वारा दीवार अखबार लगाया गया और बच्चों के बीच बाल मुद्दों पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. अंत में सभी ने अपनी पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सत्यनारायण पाल, किशोर महतो, प्रोबीर महतो, प्रशांत, सुकतारा मंडी, अभिषेक मंडल एवं जयश्री की सराहनीय भूमिका रही.

मानसी क्लब ने 127 छात्र-छात्राओं के बीच किया छात्रवृत्ति का वितरण

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स पदाधिकारियों के पत्नियों का सामाजिक संस्था मानसी क्लब की ओर से वार्षिक छात्रवृत्ति का वितरण शनिवार को टेल्को क्लब में आयोजित किया गया। इसमें शहर के 23 विद्यालयों के कुल 127 मेधावी  छात्र-छात्राओं को  छात्रवृत्ति वितरण की गई। साथ ही समाज को सुदृढ़ करने वाले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी  डोनेशन दिया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह,  ईआर हेड दीपक कुमार, अशोक कुंडू, अमिताभ सहाय, आरके दास समेत अन्य पदाधिकारियों ने  छात्रवृत्ति वितरण की। इसे सफल बनाने में मानसी क्लब के अध्यक्ष निधि बादशाह, सचिव सबीता राव, लिली भट्टाचार्य, सुजाता दास समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

विजेता कोमोलिका व परिवार को शिक्षा निकेतन स्कूल ने सम्मानित किया

जमशेदपुर : वर्ल्ड कैडेट आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीतकर विद्यालय व देश का नाम रोशन करने वाली स्कूल की पूर्व छात्रा कोमोलिका बारा को टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष शरद सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षा प्रसार केंद्र के सचिव अचिंत सिंह, विद्यालय सचिव राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा, रोशनी क्लब के सदस्य एवं विद्यालय की प्राचार्या सुनीता दे ने कोमोलिका एवं उनके अभिभावक को स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या सुमिता दे ने कोमोलिका के उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के सभी छात्रों ने अपने विद्यालय की पूर्व छात्रा कोमोलिका का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से की। सम्मान पाकर कोमोलिका ने कहा कि आज पढ़ाई और खेल दोनों का महत्व है। सफलता हासिल करने के लिए मेहनती एवं अपने कार्य के प्रति गंभीर रहना चाहिए। उसने अपने विद्यालय के खेल शिक्षक को, खेल जगत में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

इंटर फर्स्ट इयर में कंपार्टमेंटल परीक्षा या मार्जिनल विद्यार्थियों को प्रमोट कर सेकेंड इयर में जाने का मौका देने की मांग को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ द्वारा चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार को छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के चेयरमैन को पत्र भेजा. पत्र में कहा गया है कि 11वीं की परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं को मार्जिनल घोषित किया गया है, उन पर जैक शीघ्र ही निर्णय ले अन्यथा छात्र सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने कहा कि राज्य भर में हजारों छात्र-छात्राओं को मार्जिनल घोषित किया गया है और जनप्रतिनिधि को कोई परवाह नहीं है. अगर छात्रहित में कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री के आवास तक के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

क्या कहते हैं छात्र व क्या है मांग : छात्रों ने कहा कि किसी छात्र को फेल किये जाने का वे विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्किविरोध इस बात का है कि पहली बार ऐसा हुआ कि छात्रों को प्रमोट और मार्जिनल किया गया है. या तो जैक सभी मार्जिनल छात्र-छात्राओं को प्रमोट करे या सेकंड ईयर की तरह कंपार्टमेंटल एग्जाम ले कर आगे बढ़ने का मौका दे. प्रदर्शन के दौरान राजेश महतो, रंजन दास, अब्दुल कादिर, विकास रजक, मनोज राउत, कुंदन, अंजलि, हुमा गौरव, आंचल, पूजा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

पोटका के उड़कू में 20 परिवारों में हैं 40 से अधिक कुष्ठ पीड़ित, सुविधाओं के अभाव में माड़ पीकर जीने को विवश

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के उड़कू गांव के 20 परिवारों में 40 से अधिक कुष्ठ पीड़ित लोग सरकारी उदासीनता का दंश झेल रहे हैं. सरकार भले ही कुष्ठ पीड़ितों के नाम पर लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि आज भी कुष्ठ रोगी समाज में उसी निगाह से देखे जाते हैं जैसे पहले. इनकी समस्याओं को लेकर सामाजिक संस्था तेजस्विनी वेलफेयर सोसायटी के लोग शनिवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सिविल सर्जन को कुष्ठ रोगियों की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में इन कुष्ठ पीड़ितों को तत्काल सरकारी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की गयी है. जानकारी देते हुए संस्था की संचालिका केसरी डे ने बताया कि उक्त गांव के कुष्ठ पीड़ितों का बुरा हाल है. न तो उन्हें ठीक से भोजन मिल पा रहा ना ही पीने को स्वच्छ पानी. आलम यह है कि कुष्ठ पीड़ित परिवार माड़ पीकर जीने को विवश हैं.

तिरुलडीह पंचायत परिसर में लगा शिविर, विभिन्न गांवों के 60 लाभुकों को मिला गैस चूल्हा व सिलेंडर

सरायकेला : जिला के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत तिरुलडीह पंचायत परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सारथी इंडियन गैस वितरक एजेंसी पारगामा द्वारा गैस कनेक्शन वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह, कूदा, चौड़ा, पोइलोंग, सापारूम, सपादा,चानो आदि गांवों के कुल 60 महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया गया. गैस वितरण से पहले सारथी इंडियन गैस वितरक एजेंसी पारगामा के संचालक प्रदीप साहू द्वारा महिलाओं को गैस चूल्हा और सिलेंडर उपयोग की विधि डेमाे के माध्यम से बताई गई. साथ ही उन्हें गैस के उपयोग के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा. इस दौरान तिरुलडीह पंचायत के मुखिया शिवानी सिंह मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा आदि प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया. मौके पर मुखिया शिवानी सिंह मुंडा ने कहा कि गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण किया जा रहा है. साथ ही कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के घर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया है. वही उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने की अपील की. इधर महिलाओं को गैस कनेक्शन मुफ्त में मिलने के बाद उनके चेहरे खुशी झलक रही थी.

आदित्यपुर : रंगदारी मामले में दो वारंटी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये

सरायकेला : जिला की आदित्यपुर पुलिस ने शनिवार को रंगदारी के दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. बताया जाता है कि अपराधकर्मी प्रिंस मसीह कुख्यात सन्नी सिंह सरदार गिरोह के लिए काम करता था जो सन्नी सिंह सरदार के कहने पर क्षेत्र के लोगों से रंगदारी वसूलता था. पुलिस को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी. वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन कर आदित्यपुर थाना अंतर्गत बोलायडीह से प्रिंस मसीह को गिरफ्तार किया. जबकि 2014 से ही फरार वारंटी दीपक गोप को आदित्यपुर पुलिस ने जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. फिलहाल आदित्यपुर थाना पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा सकती है.

कदमा में शादी के बाद से पत्नी से तंग पति ने मामला किया दर्ज, कहा-पत्नी पराये मर्द के साथ पकड़ी गयी है, पूर्व में पत्नी ने कराया था प्रताड़ना का मामला दर्ज

जमशेदपुर : कदमा के रामजनमनगर के रहने वाले टिंकू कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ित करने का एक मामला शनिवार को थाने में दर्ज कराया है. टिंकू ने मामले में कहा है कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है. उसकी शादी 2011 में हुई थी और उसका एक बच्चा भी है, जो 6 साल का हो चुका है. वह उसके साथ में ही है. इधर एक साल से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाह रही है. पत्नी प्रताड़ना का मामला भी पूर्व में कदमा थाने में दर्ज कराया है, लेकिन इसकी नोटिस टिंकू को अब तक नहीं मिली है. टिंकू ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल से पत्नी परेशान कर रही है. बार-बार उसे थाने पर बुलाया जाता है. शनिवार को उसने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों को थाने पर लाया गया.
गैराज चलाता है टिंकू कुमार
टिंकू का कदमा में बाइक का एक गैराज है. उसी से उसकी जीविका चलती है. अक्टूबर 2018 से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही है. वह किराए का मकान लेकर रहती है. उससे उसका कोई सरोकार नहीं है. हालांकि दोनों ने अभी तक तलाक भी नहीं लिया है. टिंकू का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह नहीं रहना चाहती है. अब दोनों का मामला थाने तक पहुंचा हुआ है और पुलिस पूरे मामले में सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है.

साकची में कांग्रेसी नेता शिबू समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज, जुआ अड्डा में छापामारी पर पुलिस का किया था विरोध

जमशेदपुर : साकची में कांग्रेसी नेता शिबू सिंह समेत अन्य के खिलाफ पुलिस के साथ हाथापायी करने, धार्मिक विद्वेष फैलाने समेत अन्य संगीन अपराध के तहत मुकदमा दायर किया गया है. साकची पुलिस ने गुरुवार की रात को साकची गणेश पूजा मैदान में जुआ खेलने की शिकायत के बाद छापामारी की छी. इस छापामारी में पुलिस ने वहां से जीतेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वहां से पकड़कर पुलिस साकची थाना ले आयी थी. इसके बाद साकची थाना में घुसकर शिबू सिंह ने अपने साथी छोटू, नवीन कुमार सिंह उर्फ बंटी समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर हंगामा किया था. इसके अलावा पकड़े गये युवक को भी थाना परिसर से ही छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया था. इसको लेकर जमकर हंगामा होने के बाद शुक्रवार को साकची पुलिस ने शिबू, नवीन, छोटू समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसके शिकायतकर्ता एएसआइ सतीश कुमार बनाये गये है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

कदमा में दुकान उजाड़ने का मामला उलझा, जुस्को के प्रभात झा के बयान पर भी मामला दर्ज, मामले में भाजपा नेता नंदजी प्रसाद का नाम

एसएसपी के दबाव पर कदमा पुलिस ने पहले दुकानदार का मामला दर्ज किया था
जमशेदपुर : कदमा के ग्रीन एनक्लेव के पास से आनंद प्रकाश की दुकान को तोड़ने के बाद दूसरे दिन कदमा पुलिस ने दुकानदार आनंद प्रकाश के साथ हॉकी-स्टिक और बेस बैट के साथ मारपीट की थी. घटना के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को आनंद प्रकाश की हालत बिगड़ गई थी. मामला तूल पकड़ने और एसएसपी तक पहुंचने के बाद कदमा पुलिस ने आनंद का मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में प्रभात झा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. वही कदमा पुलिस ने इस मामले में प्रभात झा के बयान पर 2 दिनों के बाद कदमा थाने में मारपीट करने का एक मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है.
प्रभात झा की परेशानी बढ़ी
जुस्को सुरक्षा विभाग के अधिकारी प्रभात झा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज होते ही उनकी परेशानी बढ़ गई है. पिछले 3 दिनों से वे इलाके में नजर नहीं आ रहे हैं. जुस्को विभाग की गुंडा पार्टी को भी इलाके में घूमते नहीं देखा जा रहा है. प्रभात झा एसएसपी से लेकर अन्य अधिकारियों से पैरवी लगाकर खुद को गिरफ्तारी से बचाना चाह रहे हैं. जिस तरह का मामला है उसके हिसाब से भाजपाइयों ने प्रभात झा को गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की है.
भुक्तभोगी है भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा के पूर्व नंदजी प्रसाद का कहना है कि जिस पर जानलेवा हमला किया गया है वह भाजपा का कार्यकर्ता है. भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह से जानलेवा हमला करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर दुकान ही तोड़ना था तब उसे पहले नोटिस दी जानी चाहिए थी. बिना नोटिस के ही दुकान को तोड़ दिया गया और दूसरे दिन जब वह अपनी दुकान का मलवा हटा रहा था तब उसपर जानलेवा हमला किया गया. नंदजी प्रसाद का कहना है कि अगर कदना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है, तब भाजपा आंदोलन करने के लिए उग्र रूप भी धारण कर सकती है.

झारखंड चुनावी घमासान : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में टेका माथा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला-झारखंड में विपक्ष साफ, भाजपा की जीत तय, पश्चिम बंगाल से ममता भी होगी साफ

देवघर में पूजा करने जाते हेमंत सोरेन.

रांची : झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. इस कड़ी में प्रमुख विपक्षी पार्टी झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा शुरू कर दी है. इस कड़ी में वे साहेबगंज के बाद शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर में उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. उन्होंने यहां जलार्पण भी किया. खुद से घड़े में पानी ले जाकर उन्होंने भगवान शिव पर जलार्पण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बदलाव की बयान बह रही है और निश्चित तौर पर झामुमो की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ प्रचार की बदौलत जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है. दूसरी ओर, शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ डालटनगंज और ईटखोरी में आयोजित सभा को संबोधित किकया. उन्होंने यहां सुबह ग्यारह बजे डालटनगंज हाउसिंग मैदान में गढ़वा और पलामू जिले के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

इसके बाद उन्होंने ईंटखोरी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देने जायेंगे. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड की सरकार ने चार साल में बदलाव की बयान बहा दी है और झारखंड की जनता के हित में सिर्फ काम ही हुआ है. काम की बदौलत और विकास के बदले जनता से मेहनताना जरूर मिलेगा. झारखंड में विपक्ष का पूरी तरह सफाया हो जायेगा. लोग परिवारवाद से ऊब चुके है और भाजपा ही देश की जनता के पास एक मात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है और विपक्ष साफ होने जा रहा है. झारखंड के बाद बंगाल में भी ममता दीदी की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प बंगाल की जनता ने ले लिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 14 साल में झारखंड को कांग्रेस, झामुमो, राजद ने मिलकर सिर्फ राज्य को अस्थिर करने का काम किया.

जमशेदपुर : बाबा गणिनाथ की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

जमशेदपुर : श्री गणिनाथ सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर गोलमुररी आकाश दीप प्लाजा के निकटस्थ संस्थान कार्यालय से भव शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें बाबा गणिनाथ की पालकी, पताका व झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल लोग बाबा गणिनाथ के जयकारे लगाते चल रहे थे. संस्थान के कार्यकारी महामंत्री राजेश साह ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात प्रथम शनिवार को बाबा गणिनाथ की जयंती मनायी जाती है. शोभायात्रा में संस्थान के अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, महामंत्री रवींद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष जय हिंद गुप्ता, कार्यकारी महामंत्री राजेश साह समेत सभी संरक्षक सदस्य, महिलाएं, बच्चे व स्वजाति लोग शामिल हुए.

चांडिल : रक्तदान महोत्सव-अगस्त क्रांति संपन्न

चांडिल : हरेलाल महतो फैंस क्लब व जनसेवा ही लक्ष्य द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ”स्वैच्छिक रक्तदान महोत्सव-अगस्त क्रांति” का समापन शनिवार को चौका मोड़ पर समारोहपूर्वक हुआ. इससे पूर्व सुबह 11 बजे वार्ड सदस्य स्वपन गोराई, हरेलाल महतो फैंस क्लब के संचालक देवराज महतो व डॉ बीके गुप्ता ने संयुक्त रूप से  फीता काटकर महोत्सव के अंतिम शिविर का उद्घाटन किया. एमजीएम ब्लड बैंक के सौजन्य से शिविर का संचालन किया गया. इस अवसर पर पिन्टू महतो, कानगु महतो, प्रेम चन्द्र पोद्दार, गुलाब सिंह, गोपेश महतो, दुबराज उरांव, जगदीश गोराई, पशुपति माझी, मथुर महतो, मेराजुल अंसारी, अकबर अंसारी, ब्लड बैंक टीम के डॉ0 बी के गुप्ता, राघव कुमार, हुस्न आरा,  रेणु कुमारी, ममता कुमारी व अन्य उपस्थित थे.

मानव व जीव सेवा ही परम धर्म : हरेलाल महतो
महोत्सव के प्रायोजक समाजसेवी हरेलाल महतो ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महोत्सव का आयोजन मानव सेवा के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संसार में मानव व जीव सेवा ही परम धर्म है. 19 अगस्त को रक्तदान महोत्सव शुरू करने से अब तक ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 12 मरीजों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया गय है. उन्होंने कहा कि आगे स्वैच्छिक रक्तदान, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.

कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग में कोमोलिका बारी सम्मानित

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की 49 वीं सिंडिकेट मीटिंग में  वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप के महिला एकल कैडेट रिकवर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता कोमोलिका बारी को सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने उनके प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें सिंडिकेट की बैठक में आमंत्रित किया था. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कोमोलिका बारी को शॉल ओढ़ाकर एवं बैग सहित सम्मान राशि प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया. साथ ही सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने उन्हें लकी फेंगशुई प्लांट देकर उनके उज्जवल व सुनहरे भविष्य की कामना की. मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा कोमोलिका बारी को केयू में आजीवन उच्च शिक्षा मुफ्त में प्रदान की जाएगी तथा उन्हें पठन-पाठन के क्षेत्र में हर तरह की सुविधा यथासंभव उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही विश्वविद्यालय प्रबंधन केयू की परीक्षाओं की अवधि के दौरान कोमोलिका को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट एवं स्पेशल कैंप होने पर उन्हें छूट मिलेगी एवं बाद में उनकी स्पेशल परीक्षा ली जाएगी. इसकी घोषणा सिंडिकेट की बैठक में कुलपति डॉ मोहंती ने की. इस अवसर पर कोमोलिका के साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया. मीटिंग में मुख्य रूप से केयू के प्रॉक्टर डॉ एके झा जी, रजिस्ट्रार डॉ एसएन सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके रमन समेत सभी सिंडिकेट सदस्य उपस्थित थे.

मारवाड़ी महिला समिति ने निकाली अंगदान जागरूकता रैली

चाकुलिया : चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति के बैनर तले महिलाओं ने शनिवार को रैली निकाल कर अंग दान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया. पुराना बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण से निकली रैली मुख्य पथ होते हुए बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर वापस धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में शामिल महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए अंग दान महादान, अंग दान कीजिये अमर हो जाइये, जीवन की है यही पुकार आओ करें अंगदान आदि नारा लगा रही थीं. रैली में रीता लोधा, नपं अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, राजकुमार रुगंटा, उमा लोधा, वीणा रुंगटा, रेखा लोधा समेत अन्य शामिल थीं. रैली के पश्चात रीता लोधा ने बताया कि पूरे भारत में कार्यरत 300 से अधिक शाखाओं द्वारा एक ही दिन व एक ही समय पर अंगदान जागरुकता रैली निकाली गई है. रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंगदान करने के प्रति प्रेरित करना है.

गुड़ाबांदा : विभिन्न दलों के 20 कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

गुड़ाबांधा : गुड़ाबांदा प्रखंड की आंगरपारा पंचायत के पुनसा गांव में विभिन्न दलों के 20 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. सभी नये सदस्यों का भाजपा नेता समीर महंती ने पार्टी में स्वागत किया. भाजपा में शामिल हुए पंकज मुंडा, गणेश मुंडा, पलटो मुंडा, अजित मुंडा, चंद्र मोहन मुंडा, दुशास्थान मुंडा व अन्य ने भाजपा की सदस्यता ली. श्री महंती ने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर है. सरकार की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर लोगों का झुकाव भाजपा की ओर है. युवाओं को पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिली है. पार्टी में शामिल सभी सदस्यों को उचित सम्मान और अधिकार मिलेगा. सभी कंधा से कंधा मिलाकर जनहित में कार्य कर लोगों को संगठन से जोड़ें. इस दौरान मनोज जेना, गोपाल बेरा, रुद्र प्रताप महतो, लालटू महतो, बबलू बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.

जंगलों में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगायें : डॉ डीके तिवारीमुख्य सचिव ने की कैंपा की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक

चाकुलिया : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने झारखंड मंत्रालय में कैंपा (कॉपेंनसेंटरी एफॉरेस्ट्रेशन फंड मैनेजमेंट प्लानिंग ऑथोरिटी) की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए वन विभाग को निर्देश दिया है कि वे जंगलों में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाएं. इससे जहां आनेवाले समय में वन अधारित लोगों को फलों के रूप में आर्थिक लाभ होगा, वहीं वे इन पौधों को जलावन आदि के लिए काटने के बजाय संरक्षित करेंगे. इससे इको सिस्टम मजबूत होगा तथा इन पौधों के पेड़ बनने पर रखवाली का अतिरिक्त दबाव भी नहीं होगा. कहा कि अभी तक वन विभाग लगभग नगण्य फलदार वृक्ष लगाये है. मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिया कि तत्काल कुल पौधारोपण का 20 प्रतिशत व आगे 50 प्रतिशत तक फलदार वृक्ष लगाएं.
सरकारी विभागों को निःशुल्क में मुहैया कराएं पौधे:मुख्य सचिव ने राज्य में पौधरोपण की गति को तेज करने पर बल देते हुए निर्देश दिया कि वन विभाग राज्य सरकार के विभागों को अधिकाधिक पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए.अभी तक वन विभाग पांच रुपये के टोकन मनी पर एक पौधा उपलब्ध कराता रहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग जहां वाटरशेड बना रही है वहां वे पौधरोपण कराएं. इससे मिट्टी का कटाव रुकेगा तथा जल संरक्षण भी होगा. वनों की मैपिंग कराए:
मुख्य सचिव ने वन क्षेत्र की मैपिंग कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे पता रहेगा कि वन विभाग की एक-एक इंच जमीन कहां और कितनी है. वन विभाग को अन्य विभागों से तालमेल कर पौधरोपण और जल संरक्षण पर बल देते हुए निर्देश दिया कि यह काम सिजन के तहत करें. 
वन विकास के लिए केंद्र से मिले 4,158 करोड़:कैंपा के तहत वन विकास के लिए झारखंड को इस बार 4,158 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. यह पूरे देश में झारखंड को मिलनेवाली चौथी बड़ी राशि है.मुख्य सचिव ने वन विभाग को इस राशि के अधिकाधिक सदुपयोग पर बल देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए शुक्ल पक्ष जैसा है.इस राशि से वन प्रदेश झारखंड के जंगल को और सघन किया जा सकता है.

पद्मश्री जमुना टुडू ने साझा किए अनुभव

बैठक में पर्यावरण के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जमुना टुडू ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने राज्य में वनों के संरक्षण और विकास पर संतोष जताते हुए हाथियों से जान-माल की क्षति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने राज्य सरकार से हाथियों से सुरक्षा पर फोकस करने पर बल दिया. मुख्य सचिव ने मौके पर वन विभाग को निर्देश दिया कि वे दलमा के इलाके से पश्चिम बंगाल जानेवाले हाथियों के लिए सुरक्षित करिडोर बनाएं. इसके लिए उन्होंने नेशनल हाइवे पर हाथियों के आवागमन को अवरुद्ध करने के लिए ओवर पास और अंडर पास करिडोर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वन विभाग अपनी लीडरशिप में इसे अंजाम दे तथा इसके लिए एनएचआई से अनुमति लेने का प्रस्ताव तैयार करे.बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के .के खंडेलवाल, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!