होम ब्लॉग पेज 3767

सिदगोड़ा स्थित इग्नू में नामांकन 31 अगस्त तक, स्टडी सेंटर में किया गया वृक्षारोपण

जमशेदपुर : सिदगोड़ा के रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में जुलाई-2019 सत्र में नामांकन के लिए तिथि बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गयी है. यह जानकारी सेंटर के कार्यक्रम प्रभारी अरविंद तिवारी ने दी. उनहोंने बताया है कि इस सत्र में बीसीए, एमसीए और सीआईटी कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 31 अगस्त कर दी गयी है. दूसरी ओर बुधवार को स्टडी सेंटर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर अरविंद तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं. इसके बगैर हमलोग जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं.

जमशेदपुर पुलिस SUCCESS-टेल्को से पकड़ाया चोरी की चार गाड़ियों के साथ पकड़ाया वाहन चोर, टेल्को से ही छिनतई करने वाला रंगेहाथ पकड़ाया, सीतारामडेरा से बलात्कार का आरोपी पकड़ाया

चोरी की बरामद गाड़ियों के साथ पकड़ाया वाहन चोर.

जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पकड़ा गया वाहन चोर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी के पास र हने वाला रोहन नामता है. वह तारकेश्वर प्रसाद के मकान में भाड़ेदार के रुप में रहता था. 23 अगस्त को टेल्को बरुआ कैंटीन के पास रहने वाले प्रताप ने एक मुकदमा दायर किया था. इस मुकदमा में बताया गया था कि उनकी मोटरसाइकिल काले रंग का पल्सर और उनके पड़ोस में रहने वाले अशोक पूर्ति की स्कूटी की चोरी हो गयी है. पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया, जिसके बाद पुलिस ने रोहन नामता को गिरफ्तार किया. रोहन नामता वहीं पल्सर गाड़ी से घुम रहा था. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके आधार पर पुलिस ने टाटा कमिंस के कर्मचारियों के मोटरसाइकिल स्टैंड से एक स्कूटी, दो अन्य पल्सर को जब्त किया. जब्त किया गया पल्सर (टेल्को कॉलोनी से चोरी हुआ जेएच05एआर-7332) है जबकि दूसरा भी टेल्को क्षेत्र से चोरी गया पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05एआर-5929 और काले रंग का बिना नंबर प्लेट का पल्सर मोटरसाइकिल के साथ एक स्कूटी संख्या जेएच05 बीके 4245 को जब्त किया.

टेल्को में छिनतई करने वाला पकड़ा गया अपराधी.

इसी तरह टेल्को के क्षेत्र से लोगों से झपट्टा मारकर मोबाइल और अन्य सामानों की छिनतई करने वाले एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड का रहने वाला शशिरंजन कुमार यादव है. 27 अगस्त को मनीफीट बजरंगी नगर निवासी अंकित दुबे साढ़े नौ बजे जेमको वाइन शॉपके सामने अपने मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे खड़ी कर अपने फोन से बात कर रहे थे कि इसी बीच पीछे से एक काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और उनका फोन झपटकर छिन लिया औरतेज गति से गाड़ी चलाकर नामदा बस्ती की ओर भागने लगा. भागने के दौरान ही स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया, जिसमें एक पकड़ा गया जबकि एक अपराधी भागने में कामयाब रहा. पुलिस दूसरे की तलाश कर रही है.

बलात्कार का आरोपी, जिसको धनबाद से पुलिस पकड़कर ले आयी.

दूसरी ओर, सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने नाबालिगक युवती के साथ बलात्कर करने के आरोपी सीतारामडेरा डीएवई स्कूल के पास रहने वाले संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया. करीब दो माह से वह फरार चल रहा था. पकड़े गये आरोपी का सिनेमा सर्विस सेंटर नामक दुकान है, जो स्लैग रोड भुइयाडीह में है. उसको गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

ओला के कार मालिकों ने झारखंड के परिवहन मंत्री को घेरा, कहा-गाड़ी जमा ले लीजिये, हम नये नियमों के तहत गाड़ी नहीं चला सकते

रांची में मंत्री के आवास के बाहर खड़े ओला कार मालिक.

रांची : झारखंड में ओला जैसे कैब की सेवा देने वाली कंपनियों के लिए झारखंड सरकार ने यह प्रावधान तय कर दिया है कि जो भी कैब ओला या अन्य कंपनियों के अधीन कैब की सेवा देगा, उसका टैक्स 12 साल का एक साथ देना होगा. अगर ऐसा टैक्स नहीं दिया जायेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसको कैबिनेट की मंजूरी दे दी गयी है. इस नये नियम से ओला के अधीन संचालित करने वाले कार मालिकों की रोजी रोटी पर आफत आ गयी है क्योंकि करीब 12 साल का एक साथ टैक्स देने से उन पर आर्थिक तौर पर काफी बोझ आ जायेगा. इसके खिलाफ ओला के कार मालिकों ने रांची में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री सीपी सिंह का घेराव कर दिया. इन लोगों ने उनको कहा कि अगर यह नियम नहीं बदलेगा तो वे लोग सरकार को अपनी गाड़ी सौंप देंगे और वे लोग गाड़ी नहीं चला सकेंगे. वे लोग किसी तरह गाड़ी का फाइनांस कराकर अपनी गाड़ी चलाते है और ऊपर से अगर इस तरह का काम हो जायेगा तो उनको मुश्किल हो जायेगा. मंत्री ने इस मुद्दे पर अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. उसके बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जा सकेगा.

तीज 2 सितंबर को मनेगी, एक सितंबर को क्यों नहीं मन सकता है-जानने के लिए यह खबर पढ़िये

जमशेदपुर : पति के दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए हर साल महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत (उपवास) रखती है. लोगों में यह दुविधा हो गयी है कि इस साल एक सितंबर को तीज होगा या दो सितंबर को यह लोगों को समझ नहीं आ रहा है. पंडितों और शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को तीज का व्रत महिलाएं रखती है. इस वर्ष सौभाग्य रक्षा का व्रत तीज 2 सितंबर यानी सोमवार को ही मनाया जायेगा. ज्योतिष की गणना के अनुसार, चतुर्थी युक्त तृतीया का सौभाग्य वृद्धि में विशिष्ट महत्व होता है. दो सितंबर को तृतीया का पूर्ण मान, हस्त नक्षत्र का उदयातिथि योग और सांयकाल चतुर्थी तिथि की पूर्णता तीज पर्व की महत्ता को बढ़ाती है. इसका प्रमाण पर्व मुहूर्त निर्णय ग्रंथ में उल्लेख है. पर्व मुहूर्त निर्णय ग्रन्थ के अनुसार, हस्त नक्षत्र में तीज का पारण (उपवास रखने के बाद भोजन करने का) नहीं किया जाता है. 1 सितंबर को व्रत रखने वाली महिलाएं दो सितंबर यानी सोमवार की सुबह में पारण करेगी, जो हस्त नक्षत्र में ही करना पड़ेगा, जो सही नहीं है. यदि दो सितंबर को महिलाएं व्रत रखेंगी तो 3 सितंबर यानी मंगलवार की सुबह में चित्रा नक्षत्र को पारण सौभाग्य बढ़ोत्तरी में सहायक माना गया है. इस कारण सर्वसिद्ध हरितालिका तीज व्रत चतुर्थी युक्त तृतीया और हस्त नक्षत्र के कारण 2 सितंबर यानी सोमवार को करना श्रेयस्कर होगा.

चाकुलिया पुराना राणीसती मंदिर का भाद्र अमावस्या 29 से

मंदिर में चल रहा रंगरोगन का कार्यक्रम

चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित राणीसती मंदिर कमेटी के तत्वावधान में दो दिवसीय भाद्र अमावस्या महोत्सव 29 अगस्त से होगी, यह जानकारी कमेटी के प्रभात झुनझुनवाला ने दी है. श्री झुनझुनवाला ने बताया कि महोत्सव को लेकर कमेटी द्वारा तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. 29 अगस्त को रात्रि जागरण, स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन और 30 अगस्त को सुबह 7 बजे मंगला आरती, 7:30 में जात पूजन, दोपहर 2:30 में मंगल पाठ (नृत्य नाटिका के साथ), संध्या 8 बजे श्रृंगार आरती, भण्डारा, रात 9:30 से कोलकाता के बिजय गर्ग एण्ड ग्रुप द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा.

आदित्यपुर नगर निगम के चालक ठेकेदार के खिलाफ गोलंद, थाना पर प्रदर्शन

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के चालक बुधवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां इन लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. इनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा पिछले 13 महीने से पीएफ और ईएसआईसी का पैसा नहीं दिया जा रहा है. यहां तक कि बकाया वेतन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. वैसे 40 से भी अधिक चालक नगर निगम में संविदा के आधार पर कार्यरत है, लेकिन संवेदक द्वारा इन्हें पीएफ और ईएसआईसी के साथ वेतन का भी भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है. जिससे चालक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. वैसे हर बार चालकों के आंदोलन को यह कहकर वापस करा दिया जाता है कि जल्द ही उनका भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक इनका भुगतान नहीं किया गया. इधर नगर निगम ने संवेदक बदल दिया जिसके बाद संवेदक यह कहकर टालमटोल कर रहा है कि नगर निगम से जब फंड जारी होगा तो उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा. इधर नया संवेदक नए सिरे से चालकों की बहाली की प्रक्रिया में जुटी हुई है. यानि पुराने चालक दोहरे मार झेलने को मजबूर हैं. एक तो पुराना संवेदक उनका बकाया नहीं देना चाहता दूसरा नया संवेदक उन्हें काम पर लेना नहीं चाहता. हालांकि इन चालकों ने उम्मीद जताई है कि नए संवेदक उन्हें जल्द ही काम पर रख लेंगे. वैसे ये सभी चालक थाना में पुराने संवेदक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.

सरायकेला : ईंचागढ़ में प्रशासन का लगा जनता दरबार, जनकल्याणकारी योजनाओं का पहुंचेगा लाभ

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के ईंचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु पंचायत मंडप परिसर में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों ने अपने आवेदन उपस्थित पदाधिकारियों को दिए.

इस दौरान ईंचागढ़ प्रखंड के बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने कहा कि हर माह एक पंचायत में जनता दरबार लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए आज मिले आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है. शीघ्र ही इसका निदान किया जाएगा. इस दौरान सितु पंचायत के मुखिया पंचानन पातर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

ब्रेकिंग : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रेम कुमार को सरायेकला पुलिस ने 25 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा, आयकर विभाग को कैश हैंडओवर

आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम कुमार की फाइल तस्वीर.

जमशेदपुर : ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रेम कुमार को सरायकेला-खरसावां पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा है. बताया जाता है कि यातायात चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी में 25 लाख रुपये पाये गये. पुलिस ने तत्काल इतने बड़े रकम का ट्रांजैक्शन करने के मामले की जांच शुरू की. प्रेम कुमार को सरायकेला थाना के पास कोर्ट जाने के दौरान ही पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आयकर विभाग से सरायकेला पुलिस ने संपर्क साधा है और पूरे मामले की जांच करने का आग्रह आयकर विभाग को सौंपा है. वैसे प्रेम कुमार खुद उद्योगपति भी है और पार्टी के कद्दावर नेता भी माने जाते है. उनका शालिमार आइटीआइ भी चलता है, जहां से अच्छी खासी आमदनी उनको होता है. वैसे मामले की जांच पुलिस और आयकर विभाग संयुक्त रुप से कर रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने कहा है कि उससे पूछताछ कर आयकर विभाग को सारा मामला भेज दिया गया है. वैसे प्रेम कुमार पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जब फोन किया गया तो वे फोन पिक नहीं किये.

सरायकेला-खरसावां जिले में बड़े पैमाने पर पशु तस्करी का भंडाफोड़

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में बड़े पैमाने पर जानवरों की तस्करी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा के समीप शहरबेड़ा के पास 100 से भी अधिक दुधारू पशुओं को लाकर उसे अवैध रूप से बेचने का काम किया जाता है. इधर इसकी सूचना मिलते ही आदित्यपुर, गम्हरिया और चांडिल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की और 100 से भी अधिक दुधारू पशुओं को जब्त कर लिया है. हिंदु जागरण मंच के सहयोग से यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत सरायकेला खरसावां जिले में सबसे ज्यादा रिकवरी भी की गयी.

वैसे बताया जाता है कि काफी समय से यहां शहर के बाहर के व्यापारी जानवरों की खरीद बिक्री का काम कर रहे थे. वहीं इसकी जानकारी न तो जिला प्रशासन को है और ना ही स्थानीय पुलिस को. इधर पुलिसिया कार्रवाई के बाद पशुओं के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पांच ट्रकों को जप्त कर अपने साथ ले गई है. आगे जांच में जुटी हुई है. बताया जाता है कि यहां शहर से बाहर के कारोबारी पशुओं को लाकर कारोबार करते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वैसे इन जानवरों के दावेदार अब तक सामने नहीं आए हैं.

तीन डॉक्टरों की टीम व दोस्तों के त्याग ने सात वर्षीय खेन्को की आंखों में भरे दुनिया के रंग

जमशेदपुर : नयी रौशनी की तलाश में भटकने वाले बाघमारा, शंकरदा, पोटका निवासी जगन्नाथ मुर्मू के 7 वर्षीय पुत्र खेन्का मुर्मू को रौशनी आज कुछ हम उम्र बच्चों के कारण मिल गयी, आदित्यपुर स्थित शंकर चक्षु चिकित्सालय में जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह तथा जाने-माने एनेस्थेटिक एवं टाटा मोटर्स अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक जाडोन ने खेन्को मुर्मू के एक आंख का मोतियाबिन्द ऑपरेशन सम्पन्न किया, सात वर्ष के उम्र में आंखों में मोतियाबिन्द का होना क्रिटिकल ऑपरेशन था, इसलिए चिकित्सकों की टीम के लिए यह चुनौती भी थी, तीनों चिकित्सकों ने इसे बेहतरीन तरीके से निस्वार्थ भावना के साथ सम्पन्न किया। ऑपरेशन थियेटर में जब ऑपरेशन हो रहा था, बच्चों के लिए ऑपरेशन का सीधा प्रसारण किया जा रहा था, इस दौरान सहयोगी बच्चे मानो सांसे थामकर उसके सफल ऑपरेशन की कामना कर रहे थें। ज्ञातब्य हो कि जगन्नाथ मुर्मू अपने 7 वर्षीय पुत्र खेन्का मुर्मू के आंखों के इलाज के लिए बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले नेत्र शिविर में 24 अगस्त को लेकर आए थे, जहां चिकित्सकों ने शिविर में बच्चे के ऑपरेशन के लिए असमर्थता जाहिर की थी, लेकिन वहां सेवा दे रहे कुछ छोटे बच्चों की संवेदनशीलता ने चिकित्सकों को इस कार्य को आगे बढ़कर करने के लिए मानो संकल्पित कर दिया। चिकित्सकों ने उसका इलाज अपने स्तर पर बाहर उचित अस्पताल में निशुल्क करने की हामी भर दी, बच्चे को लगने वाले लेंस तथा दवाओं के खर्च के लिए शिवम, शुभम, आदित्य, अनन्त ने अपना गुल्लक पहले ही बच्चे को दे दिया था, उनकी इस पहल को देखते हुए उनके भाई बहन भी आगे आये जिसमें शिवानी, अद्वित तथा अभय ने अपने पास जमा पैसे से खेन्को मुर्मू के लिए नये कपड़े तथा मिठाई देकर उसे विदा करने का फैसला लिया। खेन्को मुर्मू के दूसरे आंख का ऑपरेशऩ एक माह बाद इन्ही चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क की जायेगी, आगे के खर्च के लिए बच्चों ने पहले ही अपने अभिभावकों को राजी कर लिया है। बीती रात खेन्को मुर्मू को उसके गांव पोटका न भेजकर बच्चों ने उसे और उसके पिता को जुगसलाई स्थित अपने आवास में अपने साथ रहने की व्यवस्था की, आज यहां उसके आंखों की पट्टी खोलकर उसे चश्मा व दवा प्रदान कर विदा किया गया। अब वह अपने ऑपरेशन कराये आंखों से उन अनजाने दोस्तों को देखकर खुश है, जिन्होने उसकी जिन्दगी में रौशनी की पहल की और उसकी दुनिया को रंगीन बनाया।

रुद्रप्रताप ने खिलाड़ियों को दिया फुटबॉल व जर्सी

चांडिल : समाजसेवी हरेलाल महतो के अनुज रुद्रप्रताप महतो द्वारा बुधवार को चाकुलिया तथा बुरुडीह गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों के दो टीम को जर्सी व फुटबॉल देकर खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर रुद्रप्रताप महतो ने कहा कि खेलकूद से भी युवा अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेलकूद के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों को लगन व परिश्रम से अपने लक्ष्य के राह पर अग्रसर होना होगा। इसके लिए खिलाड़ी को अपना एक ही लक्ष्य चयन करना होगा। इस अवसर पर दुर्योधन गोप, प्रदीप कुमार महतो, बिटटू महतो, रिंकु दारोगा, सुमित महतो, सुखराम मंडल, शेखर गांगुली, सुभाष महतो, चौहान महतो, दीपक महतो, मदन प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

चाकुलिया : सड़क मरम्मत नहीं होने से लोगों में रोष

चाकुलिया : चाकुलिया स्टेशन से नया बाजार सुभाष चौक तक जाने वाली रेलवे की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है .सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. स्टेशन जाने के लिए नया बाजार के लोग इसी सड़क का प्रयोग करते हैं. लोगों ने कहा कि सड़क पर उभरे गड्डों में वर्षा का पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. रात में स्टेशन आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार रेलवे के पदाधिकारियों और  क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से गड्ढों को भरने की मांग की गई, परंतु अब तक किसी ने भी पहल नहीं की है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

बहरागोड़ा : विक्षिप्त ने की फांसी लगा कर आत्महत्या

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत के पाथरा गांव निवासी केसराय हांसदा (33) ने घर से दूर जाकर एक पेड़ के सहारे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़शोल थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये घाटशिला भेज दिया है. जानकारी के अनुसार केसराय हांसदा दिमागी रूप से विक्षिप्त था. परिजनों ने बताया कि वह राउलकेला में एक कम्पनी में काम करता था. काम के दौरान ही उसकी दिमागी हालत बिगड़ गयी थी. कम्पनी कर्मियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर मृतक के भाई ने उसे वहां से कुछ दिन पूर्व ही गांव लाया था.

शिक्षा मंत्री ने किया आश्वास्त, इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा के मामले में जल्द होगी पहल

  • इंटर प्रथम वर्ष की संपूरक परीक्षा के लिए कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षा मंत्री से की बात, मिला आश्वासन
  • विधायक से मिले बहरागोड़ा कॉलेज इंटर प्रथम वर्ष में असफल विद्यार्थी

राजन सिंह
बहरागोड़ा :
बहरागोड़ा कॉलेज में इंटर कला प्रथम वर्ष की परीक्षा में सिर्फ बहरागोड़ा कॉलेज से 250 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं. बुधवार को कॉलेज के झारखंड छात्र मोर्चा नेता अमित कर और ऋतिक कर के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विधायक कुणाल षाड़ंगी से मुलाकात की और मामले से अवगत कराकर समाधान की मांग की. छात्रों ने कहा कि हर छात्र 1-2 विषय में फेल हुए हैं और सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का प्रावधान भी नही है, ऐसे में उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाने की मांग की. छात्रों की समस्या से अवगत होकर विधायक ने कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की. उन्होंने कहा कि जैक द्वारा ली गई परीक्षा में ऐसी गाइडलाइन नहीं है कि एक से ज्यादा विषय में फेल हुए छात्र को प्रमोट करना है या सप्लीमेंट्री परीक्षा लेनी है. अगर विधार्थी एक से ज्यादा विषय में फेल हैं, तो उन्हें इंटर प्रथम वर्ष में ही रहना है. विधायक ने राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से दूरभाष पर बात कर कहा कि इंटर की परीक्षा में सप्लीमेंट्री परीक्षा नही लेने से हजारों छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. सिर्फ बहरागोड़ा में छात्रों की संख्या 250 है और राज्य भर में हजारों की संख्या होगी. श्री षाड़गी ने मंत्री से सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाने की मांग की है. मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया है कि वे इस मामले पर जल्द ही पहल करेंगी. वे सरकार से बात कर सप्लीमेंट्री परिक्षा करवाने पर प्रयास करेंगी.

गुड़ाबांदा : स्वर्णरेखा नदी के कटाव से 20 एकड़ से भी अधिक खेत पानी में, रतजगा कर रहे भयाक्रांत ग्रामीण

  • विधायक व बीडीओ ने बालीजुड़ी का दौरा कर लिया वस्तुस्थिति का जायजा
  • विधायक ने जल संसाधन विभाग के सचिव को दी जानकारी, सचिव ने कहा-विशेषज्ञों की टीम भेज किया जायेगा समाधान 

गुड़ाबांधा : गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित बालीजुडी गांव के ग्रामीणों ने विधायक कुणाल षाड़गी को बताया कि पिछले दो दिनों की बारिश से स्वर्णरेखा नदी से सटा भू-भाग नदी के बहाव और वर्षा की पानी से कट चुका है. करीब 20 एकड़ से ज्यादा खेत नदी में समा चुके हैं. सूचना पाकर विधायक श्री षाड़गी व गुड़ाबांदा की बीडीओ सीमा कुमारी ने प्रभावित गांव का दौरा कर  वस्तुस्थिति की जानकारी ली. बीडीओ सीमा कुमारी के साथ विधायक मौके पर पहुंचे, तो स्वर्णरेखा नदी का उग्र रूप भयावह था.कई एकड़ खेत नदी में समा चुके हैं और भय के मारे ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं. विधायक ने  जल संसाधन विभाग के सचिव से दूरभाष पर बात कर जानकारी दी और उचित पहल करने की बात कही. सचिव ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक एक्सपर्ट टीम भेजने का वायदा किया, जो परिस्थिति देख कर सर्वश्रेष्ठ समाधान तलाशेगी. फिलहाल अस्थायी समाधान के तौर पर मनरेगा के अंतर्गत मेढ़ बनाने का काम शुरू होगा. विधायक ने कहा कि गुड़ाबांधा के दौरे के क्रम में  बालीजुडी गांव पहुंचने पर पाया कि उस गांव के राणा टोला में कई विधवाओं को आवास व अन्य सरकारी सुविधाएं नहीं मिली हैं. विधायक ने तुरंत बीडीओ सीमा कुमारी को आम्बेडकर आवास की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. उसी गांव में कई लोगों के लिये राशन कार्ड, विधवा पेंशन व अन्य योजनाओं की भी प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा. विधायक ने कहा कि जल्द बनेगी राणा टोला मे आरईओ सड़क से राणा टोला तक पीसीसी सड़क. इस दौरान असीत मिश्रा, पिनाकी सीट समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

झामुमो परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार के दायरे में सिमटा है : डॉ गोस्वामी

  • डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया बाड़ियाहाजार व आमाभुला गांव का दौरा, ग्रामीणों के साथ बैठक कर ली समस्याओं की जानकारी

चाकुलिया : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने प्रखंड के बाड़ियागाजार एवं आमाभुला गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. डॉ गोस्वामी ने लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहला अवसर है जब भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों को कृषि कार्य हेतु आर्थिक मदद कर रही है. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को बीज एवं खाद खरीदने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रत्येक किसान को 5 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 25 हजार रुपये तक की राशि अनुदान के रूप में प्राप्त होगी. जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये का अनुदान प्रत्येक किसान को मिलेगा. डॉ गोस्वामी ने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास प्रति संवेदनशील है. झामुमो परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार के दायरे में सिमटी हुई है . उन्होंने युवाओं से भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया. इस दौरान शम्भु नाथ मलिक, शतदल महतो, दिलीप महतो, विजय महतो, पंचायत समिति सदस्य राजीव महापात्रा, विश्वजीत राणा, राणा प्रताप गोप, हेमकांत भुईया गणेश मुंडा, भूदेव महतो, धर्मराज कर्मकार, मणिराम  मुर्मू, लालटू कर्मकार,गोबर्धन किस्कू, बादल कर्मकार, सागरामा सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.

बहरागोड़ा : राशन कार्ड स्थनांतरित किये जाने से परेशानी ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की राजलाबांध पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत के उपमुखिया जगदीश राय के नेतृत्व में विधायक कुणाल षाड़गी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि पंचायत के राजलाबांध के ग्रामीणों को राशन कार्ड का अचानक उन लोगों को बिना बताये स्थानांतरण कर दिया गया है. पहले ग्रामीण राजलाबाँध गांव के डीलर से अनाज का उठाव करते थे, लेकिन अब उन लोगों का कार्ड स्थानांतरित कर डीलर उत्तम ओझा के पास कर दिया गया है. कार्ड स्थानांतरण किये जाने से अब उनलोगों एनएच 18 पार कर के जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विधायक को आवेदन सौंप कर समस्या निराकरण करने का गुहार लगाई है. विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी से बात कर जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे.

गम्हरिया : जमीन विवाद में वृद्ध पर रॉड से हमला करके जख्मी किया

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आने वाले गम्हरिया के धतकीडीह शिव मंदिर के पास रहने वाले वृद्ध गोविंदो मंडल पर उनके रिश्तेदारों ने आज सुबह घर के पास ही रॉड से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोविंदो मंडल का बेटा गोराचंद मंडल का कहना है कि वह शौचालय से अपने घर की तरफ लौट रहा था तभी अपने पिता को जमीन पर जख्मी हालत में देखा और अस्पताल लेकर पहुंचा. गोविंदो मंडल का कहना है कि रविंद्र मंडल, तारा मंडल, कार्तिक मंडल व अन्य रिश्तेदारों के साथ उनका कई सालों से जमीन विवाद चल रहा है. सभी आरोपी कल भी उनके साथ मारपीट करने के लिए आए थे, लेकिन डंडा लेकर दौड़ा दिए जाने के कारण सभी भाग गए थे. आज सुबह गोविंदो को अकेला पाकर आरोपियों ने रॉड से हमला करके जख्मी कर दिया. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ऑल इंडिया इपीएफओ स्टाफ फेडरेशन ने दिया धरना

जमशेदपुर कार्यालय के बाहर आंदोलन करते इपीएफओ कर्मचारी.

जमशेदपुर : ऑल इंडिया इपीएफओ स्टाफ फेडरेशन की ओर से धरना दिया गया. जमशेदपुर के साकची स्थित क्षेत्रीय इपीएफ ऑफिस के सामने कर्मचारियों ने धरना दिया. इस धरना का समर्थन कई अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा भी किया गया है. इसके अलावा कई सारे मजदूर संगठन के लोगों ने भी इस धरना का समर्थन किया. इन लोगों ने आठ सूत्री मांगें रखी है. इसके तहत इन लोगों ने डिमांड किया है कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 212वीं बैठक द्वारा अनुमोदित (स्टाफ हित संबंधि बिंदुओं को कार्यांवित नहीं किया गया) विसंगति निष्पादन सह अनुपालन कमेटी की रिपोर्ट को 9 दिसंबर से शीघ्र कार्यांवित किया जाये, पृथक कैडरों अनुलिपि, निजी सहायक, निजी सचिव और हिंदी अनुवादकों समेत सभी कैडरों के कार्मिकों को भरती नियमों को शीघ्र अनुमोदित किया जाये. पूर्व स्वीकृत संख्या बल में विसंगतियों समेत 31 मार्च 2019 तक के कार्यभार आधारित बी, सी और डी सभी सममूहों की संख्या बल की समीक्षा की जाये, वर्तमान दुरुह कार्य (यथा नेफ्ट वीडीआर अद्यतन, एपेंडिक्स इ, इसीआर संशोधन, नाम और जन्मतिथि सुधार, दावा प्रपत्र 5 आइएफ, 10 डी, 20 आदि का निष्पादन) के अनुसार कार्य का मानदंड और स्वीकृत संख्या बल की पुन: समीक्षा की जाये, एमएसीपी व कालबद्ध प्रोन्नति लाभ कार्यांवित किया जाये और 5 नवंबर 2015 को जारी परिपत्र को वापस लिया जाये. शारीरिक विकलांग और सेवारत दंपति वाले प्रावधान के तहत कार्मिकों का अंतरराज्यीय स्थायी स्थानांतरण नीति का कार्यांवयन किया जाये, सहायक भविष्य निधि आयुक्त से क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 को वित्तीय शक्तियों का पुन: प्रत्यायोजन संबंधी कार्यालय आदेश को शीघ्र लागू की जाये, एक बार रियायत के तहत प्रवर्तन लेखा अधिकारियों और अनुभाग पर्यवेक्षकों को पदोन्नति और सेवानिवृत के कारण खाली पदों और पूर्वानुमानित सामाजिक सुरक्षा सहायक के पदों पर शीघ्र भरती की जाये. इन लोगों ने इन सारी मांगों को लेकर कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके बाद बुधवार को इन लोगों ने धरना दिया. 

जमशेदपुर क्राइम VIDEO : सीतारामडेरा में दुकान का ताला तोड़कर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर, देखिये चड्डी गिरोह के चोरों ने कैसे की की चोरी

चोरी के बाद दुकानदार व दुकान के कर्मचारी मायूस.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक देखा जा रहा है. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित अभिनंदन स्वीट्स में बीती रात चोरों ने हाथ साफ करते हुए दुकान का ताला तोड़कर 22 हजार नगदी ले उड़े. बताया जाता है कि भालुबासा मेन रोड में ही यह दुकान है.

मिठाई की इस दुकान में चोरों ने पहले ताला तोड़ा. उसके बाद सीधे वे लोग बाहर निकल गये. इन चारों ने सिर्फ चड्डी ही पहन रखा था. चड्डी गिरोह के लोगों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया, जो सीधे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. इधर जब दुकान खोलने दुकान के मालिक पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

वैसे स्थानीय लोग भी इसको पहचानने की कोशिश कर रहे है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. वे लोग स्थानीय नहीं बताये जा रहे है. आपको बता दे कि जमशेदपुर में चड्डी गिरोह के लोगों द्वारा कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!