होम ब्लॉग पेज 3775

यात्रीगण सावधान! राष्ट्रीय राजमार्ग 32 से यात्रा करने के पहले जीवन बीमा अवश्य करा लें

राष्ट्रीय राजमार्ग 32 में कुशपुतुल व लुपुंगडीह में स्थित गड्ढे.

अनिशा गोराई / चांडिल : राष्ट्रीय राजमार्ग 32, सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल से गुजरता है. यह सड़क झारखंड की एक व्यस्ततम सड़कों में से एक है. राज्य की इस्पात नगरी जमशेदपुर और लौह अयस्क खनिज क्षेत्र पश्चिमी सिंहभूम को औद्योगिक नगर बोकारो, कोयला खदान क्षेत्र झरिया, धनबाद आदि को जोड़ती है. साथ ही यह सड़क ओड़िशा, आंध्र प्रदेश से आदि राज्य से देश के पूर्वोत्तर राज्य पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम आदि को भी जोड़ती है.  इस कारण निरंतर यात्री और मालवाहक वाहनों का आवागमन जारी रहता है. चांडिल अनुमंडल के गोलचक्कर से पश्चिम बंगाल की सीमा तक इसकी लंबाई करीब 20 किलोमीटर है, जिसमें 15 किलोमीटर दूर तक सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क समझना मुश्किल है. जर्जर सड़क जानलेवा दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. करीब तीन महीने पहले ही सड़क का मरम्मत का कार्य हुआ था. तीन महीने बाद ही सड़क का जर्जर होना मरम्मत कार्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. यात्री व सड़क के आसपास रहने वाले लोगों को दोहरा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वर्षा होने से गड्ढे में पानी भर जाता है, जिसमें कभी दो पहिये वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं, तो कभी मालवाहक वाहन गड्ढे में घुसकर खराब हो जाते हैं और घंटो सड़क जाम हो जाती है. दूसरी ओर धूप से सड़क सुख जाने के बाद आंधी उठती है उड़ती धूल जानलेवा बीमारी को आमंत्रित करती है. अग्रगामी किसान सभा के झारखंड प्रदेश महासचिव रंजीत महतो ने कहा कि सड़क की दुर्गति के लिए स्थानीय विधायक व सांसद जिम्मेदार है. इन लोगों का जनहित के कार्य से कोई सरोकार नहीं है. ये निजी सुख-सुविधा जुटाने में ही व्यस्त हैं.

बहरागोड़ा : ढिलाहारा गांव में हाथी ने मचाया उत्पात, रात भर दहशत में रहे लोग

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के कटुशोल और ढिलाहारा गांव में बीती रात एक हाथी ने गांव में घुस कर जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने खाने की खोज में ढिलाहारा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर स्कूल भवन के दरवाजे को धकेल कर तोड़ने का प्रयास किया. इससे दरवाजा टेढा हो गया है. वहीं हाथी ने एक घर को भी निशाना बनाया. हाथी द्वारा गांव में तोड़फोड़ करने से रात भर ग्रामीण भयभीत रहे. बार-बार हाथी के गांव में आने से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी को भगाने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन भी नहीं है. हाथी के गांव आने से लोगों को घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है. हाथी के भय से शाम होते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.

विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षा सचिव के साथ की बैठक, जेटेट, सीसैट समेत पारा शिक्षकों के मानदेय पर चर्चा

चाकुलिया : शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीएलएड डिग्रीधारी विद्यार्थियों और पारा शिक्षकों के मामले पर की गई कार्रवाही की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि  जेटेट और सीसैट  की परीक्षाओं के विज्ञापनों मे यह कहा गया था कि स्नातक और डीएलएड वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य होंगे, लेकिन जो शिक्षकों की नियुक्तियां निकली हैं उसमें कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाने के लिए तो डीएलएड वाले आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 6-8 कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएड होना ज़रूरी है. इसके क्या कारण है? सचिव ने कहा कि नए राइट टू एजुकेशन की गाइड लाइन के आधार पर कक्षा 6-8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएड अनिवार्य है. इसलिए डीएलएड होने के बावजूद बीएड होना ज़रूरी है.

पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का मुद्दा : विधायक ने सचिव से कहा कि पारा शिक्षकों का 
फरवरी और मार्च माह का मानदेय भुगतान अब तक बाकी है. जुलाई का मानदेय जल्द करवाया जाए. सचिव ने कहा कि फरवरी और मार्च के भुगतान के लिए आवंटन पारित हो चुका है. अविलंब यह शिक्षकों के खाते मे जाएगा. मैट्रिक परीक्षा मे शामिल छात्रों की कमी के बहाने सीडीएन हाई स्कूल पाचांडो के अलावा गुहियापाल उच्च विद्यालय को भी इस साल का आवंटन नही मिला हैँ. इस पर पहल की जाए. इस मापदंड को और व्यवहारिक बनाया जाए.

जेटेट पास अभ्यर्थियों का मामला : विधायक ने 2016 में जेटेट पास लगभग 52000 अभ्यर्थियों की लंबित  नियुक्ति के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों के नही होने का कारण सरकार द्वारा संचालित ज्ञान सेतु कार्यक्रम  बाधित हो रहा है. सरकार को इस संशय को खत्म करके स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. सचिव ने विधायक को विभाग द्वारा सभी विषयों पर माननीय मंत्री से मार्गदर्शन लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है.

चाकुलिया : समीर महंती ने किया चालुनिया के भाडंरू गांव का दौरा, समस्याओं से हुए अवगत

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के भंडारू गांव का दौरा कर भाजपा नेता समीर महंती ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री महंती का भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पीएम आवास, शौचालय, विधवा पेंशन,राशन कार्ड समेत कई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समीर महंती ने कहा कि भाजपा सरकार एक लक्ष्य के तहत कार्य कर रही है. आने वाले समय में कोई भी गरीब पक्का घर पाने से वंचित नहीं रहेग. सरकार एक-एक कर योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है. ग्रामीण संगठित होकर पार्टी से जुड़ें और आगामी विस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताकर क्षेत्र के विकास की बागडोर भाजपा के हाथों में सौंपे. तभी राज्य और क्षेत्र का विकास संभव है. इस दौरान राजा बारीक, चंदन दास, अक्षय नायक, कालिदास हेम्ब्रम, अजित मुंडा, जितेंद्र नायक, युगल मोहन नायक, विश्वकिंकर मंडल, अमल मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.

चाकुलिया : बारिश प्रभावित को विधायक ने की मदद

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखण्ड की बरामारा पंचायत के बरामारा गांव निवासी सुखी मुर्मू का मिट्टी का घर तेज बारिश के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. घर गिरने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़गी को दी. सूचना पाकर श्री षाड़गी ने अपने आप्त सचिव चीकू गोस्वामी को वर्तमान सहायता करने के लिए 2 तिरपाल के साथ गांव भेजा, चीकू गोस्वामी ने सुखी मुर्मू को विधायक द्वारा उपलब्ध कराए गये दो तिरपाल  दिया. साथ में प्रखण्ड उपाध्यक्ष विनय गिरि उपस्थित थे.

जमशेदपुर ब्रेकिंग: सुंदरनगर में बस ने एक को कुचला, सड़क जाम, ग्रामीण हरबे-हथियार के साथ सड़क पर

सड़क जाम करने के बाद मौजूद भीड़

जमशेदपुर : सुंदरनगर थानांतर्गत हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर शंकर पार्वती यात्री बस ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क जाम किये लोग

इस घटना के बाद लोगो ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगो ने मारे गए व्यक्ति मान सिंह मुंडा के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है. यह हादसा रात करीब साढ़े सात बजे की है.

मारे गए व्यक्ति की मोटर साइकिल

सुंदरनगर के कुदादा के पास ईंट भट्ठे से काम कर अपनी बाइक से मान सिंह मुंडा लौट रहा था. इसी बीच शिव पार्वती बस ने उसको कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो से बात कर रही है. गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गई है और काफी संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. मान सिंह मुंडा की पत्नी के अलावा दो बच्चे भी है.

जमशेदपुर की कंपनियों में आयेगी बोनस की बहार, हर कंपनी में अंतिम स्टेज में बोनस वार्ता, जानिये किस कंपनी में क्या है बोनस वार्ता की स्थिति

जमशेदपुर : जमशेदपुर के दर्जन भर प्रमुख कंपनियों के अलावा हजारों छोटे व मझोले किस्म के कंपनियां हैं. इन कंपनियों में मंदी के कारण कर्मचारियों की छंटनी तक किया जा रहा है. इन सबके बावजूद इस बार बेहतर बोनस होने की उम्मीद है. बोनस पिछले वित्तीय वर्ष 2018-2019 में हुए उत्पादन व लाभ के आधार पर दिया जाएगा जबकि मंदी की स्थिति वित्तीय वर्ष 2019-2020 में दिख रहा है. यानी यह कहा जा सकता है कि अगले माह से शुरू होने वाले बोनस समझौते से कर्मचारियों को खुश होने का मौका मिलेगा और बोनस की बहार पूरे शहर में देखने को मिलेगी. हर कंपनी में अंतिम स्टेज में बोनस वार्ता है.

टाटा मोटर्स : 12.5 % बोनस व 315 स्थायीकरण की उम्मीद
टाटा मोटर्स में बोनस पर अब तक वार्ता शुरू नहीं हो सकी है. कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह व महामंत्री आरके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पिछले महीने बोनस के लिए पत्र प्रबंधन को सौंपा था, जिसमें 20% बोनस देने की मांग की गई थी. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल के अपेक्षा इस साल बोनस बेहतर हो सकता है. पिछले साल जहां बोनस 12.2 प्रतिशत के साथ ही 305 कर्मियों का स्थायीकरण किया गया था. वहीं इस साल 2018-2019 में हुए उत्पादन व लाभ के आधार पर 10. 5 प्रतिशत बोनस तथा 315 बाइ-सिक्स कर्मियों का स्थायीकरण होने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार से बोनस वार्ता का श्रीगणेश होगा.

टाटा कमिंस में 19 प्रतिशत बोनस की उम्मीद
टाटा कमिंस में इस साल करीब 19 प्रतिशत बोनस की उम्मीद की जा रही है. पिछला साल इस कंपनी में 18. 5% बोनस हुआ था. इसमें अधिकतम 65000 रुपये तथा न्यूनतम 35000 रुपये बोनस कर्मचारियों को मिला था. फिलहाल यहां बोनस वार्ता अब तक शुरू नहीं हो सकी है. यूनियन को कंपनी का बैलेंस शीट (आय-व्यय का ब्योरा) दिया जा चुका है. फार्मूला के आधार पर होने वाले बोनस में उत्पादन पर 10, लाभ पर 7 तथा बीआइएस ( गुणवत्ता) पर 3 प्रतिशत नंबर मिलते हैं. यूनियन के एक अधिकारी ने बताया कि उत्पादन व लाभ पर पूरे अंक मिल रहे हैं परंतु बीआइएस पर कम नंबर मिल रहे हैं. बावजूद इसके 20% बोनस की मांग रखी जाएगी.

टीएसपीडीएल में 20% बोनस तय
टाटा स्टील प्रोसेसिंग डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल, जिसको पहले टाटा रायसन कहा जाता था) में इस साल 20% बोनस कर्मचारियों को मिलना तय माना जा रहा है. हालांकि पिछले साल भी 20% बोनस मिला था. यूनियन 3000 टर्नओवर के साथ हुए लाभ को देखते हुए इस साल बोनस की मांग कर रहा है. यहां बोनस 27 अगस्त को होने की पूरी उम्मीद है. इसके दूसरे दिन कंपनी के महाप्रबंधक पीके साहू सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिसका विदाई समारोह उसी दिन धूमधाम से यूनियन के साथ मनेगी.

टिनप्लेट में 20% बोनस मिलना मुश्किल
टिनप्लेट इंडिया कंपनी लिमिटेड में इस साल कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलना मुश्किल माना जा रहा है. यहां पिछले साल 20% बोनस मिला था. पिछले वर्ष कंपनी को हुए 73 करोड रुपए के मुनाफे पर कर्मचारियों को फार्मूले के आधार पर 20% बोनस मिला था जबकि इस वर्ष कंपनी का मुनाफा घटकर 58 करोड़ हो गया है. ऐसे में फार्मूला के आधार पर 20% बोनस मिलने की उम्मीद कम है. हालांकि बीते दिनों बोनस को लेकर यूनियन के हुए बैठक में फार्मूला पर समीक्षा की गई. अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि 20 प्रतिशत बोनस बोनस की मांग जायज है.

देश को टाटा का तोहफा देने वाले सिर्फ एक-सर दोराबजी टाटा, पिता के सपनों को किया था साकार, देशहित व कर्मचारी के वेतन के लिए पत्नी का गहना तक रख दी थी गिरवीं

जमशेदपुर : वैसे तो टाटा घराने के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा ही थे, लेकिन अगर देश को टाटा समूह का तोहफा अगर किसी शख्स ने दिया तो वह है जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सुपुत्र सर दोराबजी टाटा. 27 अगस्त को उनका जन्मदिन मनाया जायेगा. इस कारण लोग उनके संस्कारों और कर्तव्यनिष्ठा को याद करेंगे. टाटा समूह की स्थापना का सपना तो जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने देखा था और साकार करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन तब तक उनका निधन हो गया था. उनके बेटे सर दोराबजी टाटा ने उनकी सल्तनत को संभाली और आज टाटा स्टील हो या टाटा मोटर्स जैसी देश में टाटा समूह को स्थापित किया. सामाजिक दायित्वों के तहत उन्होंने देश को टाटा समूह का अनमोल तोहफा दिया, जिसका लाभ लाखों करोड़ों देशवासी उठा रहे है. भारतीय संस्कृति धरोहर और उद्योग जगत के पुरोधा सर जमशेदजी टाटा के प्रथम पुत्र सर दोराबजी टाटा का जन्म 27 अगस्त 1859 को हुआ था. पिता के मृत्यु के पश्चात सर दोराबजी टाटा को अपने पिता के व्यवसाय कौशल के अतिरिक्त उनके निस्वार्थ सेवा भावना और समाज के प्रति अटूट प्रेम तथा जिस समाज से उन्होंने धन प्राप्त किया, उस समाज को यथासंभव अपने धन उपार्जन एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए उसका एक अच्छा खासा हिस्सा समाज को वापस करने की कला और साधना भी प्राप्त की. 1897 में सर दोराबजी टाटा ने एचजे भाभा की पुत्री मेहरबाई से शादी की. श्रीमती मेहरबाई एक अति उत्साही एवं संवेदनशील महिला थी और अपने पति की तरह अपने जीवन काल में सामाजिक दायित्व को निभाने के प्रति काफी सजग थी. महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा में विश्वास करती थी तथा पर्दा व्यवस्था एवं छुआछूत के खिलाफ थी और हमेशा शिक्षा के प्रति अपनी अकूट श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए सर दोराबजी टाटा ने 27 मई 1909 में भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर की स्थापना की और अपनी ओर से संस्था को भरपूर आर्थिक सहयोग किया. इतना ही नहीं कैंब्रिज विश्वविद्यालय तथा भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च में संस्कृत अध्ययन के लिए भी सहयोग किया. खेल से अटूट प्रेम था और उनकी परोपकारी गतिविधियां अपने आप में इसको दर्शाती है. ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष के नाते सर दोराबजी टाटा ने 1924 में पेरिस ओलंपियाड के लिए भारतीय दल को आर्थिक सहायता दी| सर दोराबजी टाटा ने अपने धन के रचनात्मक प्रयोग पर विश्वास किया और 1932 में इन संपत्तियों के अतिरिक्त उन्होंने प्रसिद्ध जुबिली डायमंड सहित अपनी धर्मपत्नी का आभूषण भी दान के रूप में दिया, उस समय उस संपत्ति का मूल्य करीब 10 बिलियन था. शिक्षा,अनुसंधान राहत कार्य तथा अन्य धर्मात उद्देश्यों की उन्नति उके लिए खर्च करने का निर्देश था. स्थान राष्ट्रीयता तथा पंथ के भेदभाव बिना इस धन को खर्च करने का प्रावधान था. मुंबई में प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम को उन्होंने अपने चित्र प्रतिमा और कलाकृतियों समुचित रखरखाव के लिए दान में दिया. सर दोराबजी टाटा ने अपने पिता जमशेदजी टाटा, जो भारती उद्योग जगत के पुरोधा थे, उनके सपनों को साकार करने के लिए अपनी संकल्पित और समर्पित प्रयास के साथ पूरा किया और आगे बढ़कर सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बहुत से काम करने की योजना और ख्वाहिश थी परंतु इसी बीच 3 जून 1932 को इनका देहांत हो गया. भगवान इस तरह के पुरुषों को भारतीय भूमि पर अवतरित कराते रहें तो हम धन के अतिरिक्त भारतीय संस्कृति संस्कार धरोहर एवं परंपरा को कायम रखने में सक्षम होंगे.

कुकड़ू प्रखंड में लगा विकास मेला, ग्रामिणों दी गयी योजनाओं की जानकारी व परिसंपत्तियों का वितरण, चार महिलाओं की गोद भराई व चार बच्चों को हुई अन्नप्राशन

सरायकेला : जिला के कुकड़ू प्रखंड परिसर में सोमवार को विकास मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा 20 स्टॉल लगाए गए थे।कार्यक्रम के दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जल संचयन, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना,आयुष्मान भारत योजना, डायन कुप्रथा, जल है तो कल है आदि योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरायकेला के जिला उपाध्यक्ष अशोक साव,कुकड़ू प्रखंड प्रमुख संतोषी सिंह मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। वही इस दौरान कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना अति आवश्यक है ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ इसका लाभ भी सुलभ तरीके से मिल सके। प्रखंड में विकास मेला लगाने का उद्देश्य है कि आम जन योजना के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग की ओर से चार माताओं की गोद भराई रश्म एवं चार-बच्चे का अन्नप्राशन का कार्यक्रम कराया गया। वही कृषि विभाग द्वारा पांच किसानों को पम्प सेट दिया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत केसरी गैस एजेंसी तिरुलडीह द्वारा एक सो लाभुकों को गैस चूल्हा का वितरण किया गया। कई लाभुकों को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।

चौथा सीनियर झारखंड राज्य हॉकी चैंपियनशिप 27 से 29 अगस्त तक, 36 टीमें लेंगी हिस्सा


जमशेदपुर : टाटा स्टील की ओर से झारखंड सरकार के खेल व युवा मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर चौथा सीनियर झारखंड राज्य हॉकी चैंपियनशिप आयोजित करने जा रही है. राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को इसका समापन होगा. महिला और पुरुष वर्ग का यह पूरा खेल 27 अगस्त से शुरू होगा, जो 29 अगस्त को समाप्त होगा. सारा खेल रांची के मोहराबादी स्थित मारांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा. खेल मंत्रालय के सचिव राहुल शर्मा इसका उदघाटन करेंगे. इसमें कुल 36 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें 21 पुरुष और 15 महिला टीमें शामिल है. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने बताया कि यह बेहतर आयोजन होगा, जिसका लाभ झारखंड के खिलाड़ियों को होगा. यह एक बेहतर अनुभव झारखंड के खिलाड़ियों को होगा. इसी तरह टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह एक बेहतरीन प्रतियोगिता है, जिसमें नये युवा खिलाड़ी सामने आ सकेंगे. इस तरह के आयोजन को करते रहने के लिए टाटा स्टील की ओर से हर संभव सहयोग करती आयी है और आगे भी करेगी.

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन लद्दाख के साहसिक यात्रा पर निकली, माउंट कंग यात्से की करेंगे चढ़ाई

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की टीम जो साहसिक यात्रा पर जाने वाली है.

जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की ओर से लद्दाख क्षेत्र स्थित लेह-मारका घाटी के साहसिक यात्रा आयोजित की गयी है. माउंट केंग यात्से की यह साहसिक चढ़ाई सारे लोग करेंगे. इससे पहले फाउंडेश़ की ओर से कनामो, उत्तरकाशी का सियारी टॉप की चढ़ाई कर सफलता हासिल की थी. एक और नयी चढ़ाई कर कीर्तिमान बनाने की तैयारी फाउंडेशन की ओर से तैयारी की गयी है, जिसके लिए टीम का चयन कर लिया गया है. फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर हेमंत गुप्ता ने बताया कि हिमालय की विभिन्न ऊंचाईयों में माउंट कंग यात्से की पहाड़ी भी है. यह भी एक साहसिक यात्रा होगी. इस टीम में फाउंडेशन के एक्सपर्ट और सेफ्टी से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. इस टीम में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके राजेंद्र सिंह पाल, एल अन्नपूर्णा, अनिल राणा, सुशांत महतो जैसे दिग्गज पर्वतारोही शामिल किये गये है, जो टीम को गाइड करेंगे. यह टीम 31 अगस्त को इसकी यात्रा पर निकलेगी, जो 12 सितंबर को समाप्त होगी. वे लोग पहले दिन लेह पहुंचेंगे. 11500 फीट की ऊंचाई पर वे लोग पहुंचेंगे और वहां के मौसम के साथ सभी का एडजस्टमेंट कराया जायेगा. इसके बाद लेह से चिलिंग और स्किउ, फिर स्किउ से मारखा, मारखा से थाशुंगत्से, थासुंगतसे से कांग यात्जे तक जायेंगे. इसके बाद वे लोग बेस कैंप में एक दिन रहेंगे. लोड फेरी में रुकने के बाद वे लोग 18044 फीट की ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे.
इस टीम में शामिल लोग और उनके पदनाम :

  1. प्रवीण, ऑफिस ऑफ जीएम, वेस्ट बोकारो एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
  2. दीपक कुमार शाह, फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस असिस्टेंट
  3. वैभव जैन, साइंटिफिक सर्विसेज मैनेजर फिजिकल लैब
  4. त्विसंपत्ति भंडारी, प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी, फ्लैट प्रोडक्ट मैनेजर, क्यूए एसपीसी साउथ
  5. शुभानंद मुकेश, इनवायरमेंट मैनेजमेंट हेड इनवायरमेंट क्लियरेंस व कंप्लायंस
  6. जी भारत, प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी एलपी व ग्लोबल वायर सीनियर टेक्नॉलॉजिस्ट
  7. पंकज कुमार, ऑफिस ऑफ चीफ आरएंडडी रिसर्चर
  8. हरीश कुमार शर्मा, सिक्यूरिटी के सिक्यूरिटी सिपाही
  9. राजेश मल्लिक, सीआरएम ऑपरेशन असिस्टेंट
  10. संदीप कुमार तंवर, कैपिलटल प्लानिंग
  11. हिमांशु जैन, ऑफिस ऑफ इआइसी, आइबीएमडी एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
  12. हीना कुमारी, फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल असिस्टेंस.

सेल्स रिप्रेंजेंटेटिव ने जमशेदपुर डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर : बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के आह्वान पर सोमवार को जमशेदपुर डीसी ऑफिस पर दवा विक्रय प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया. यूनियन के अनुसार, एनडीए सरकार उनकी कारपोरेट समर्थक और मजदूर विरोधी नीतियों के तहत, सभी 44 श्रम कानूनों को चार संहिताओं में बदलने की प्रक्रिया में, युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी प्रक्रिया में प्रस्तावित कोड ऑफ ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन बिल, 2019  द्वारा विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी (सेवा शर्त) अधिनियम-1976, निरस्त कर दिया जाएगा, जो मेडिकल और विक्रय प्रतिनिधियों के अथक संघर्ष के कारण लागू किया गया था. यह प्रस्तावित परिवर्तन देश के विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले पांच लाख से अधिक विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के अधिकारों और नौकरी की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. श्रम कानूनों में नियोक्ता परस्त इन प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में मेडिकल और विक्रय प्रतिनिधियों ने चरणबद्ध तरीके से प्रतिरोध आंदोलन शुरू किया है. प्रदर्शन के बाद इन लोगों ने देश के श्रम मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीसी के माध्यम से भेजा गया, जिस पर करीब 300 से अधिक विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं. इस ज्ञापन में विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी अधिनियम के श्रमिकों के अनुकूल मौजूदा प्रावधानों के संरक्षण की अपील की गई है. इस कार्यक्रम से पहले कर्मचारियों ने दो दिन अपने काम के दौरान मांग बिल्ला पहनकर काम किया था. यूनियन ने यह भी बताया कि मौजूदा श्रम कानूनों की रक्षा के लिए श्रमिकों ने स्वतंत्र और संयुक्त जनवादी आंदोलनों के किसी भी हद तक जाने का फैसला किया है, तथा देश के नागरिक से अपील किया कि वे केंद्र सरकार की इन मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करें, जिसके माध्यम से सरकार मजदूर विरोधी कानून लागू करना चाहता है.

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने धांसु मीडफील्डर विनिथ को अपने बेड़े में किया शामिल, इंडियन सुपर लीग की तैयारी में लगाया दमखम

जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग का मैच 20 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इसके तहत जेएफसी ने धांसु मीडफिल्डर विनिथ को अपनी टीम में शामिल किया है. केरल के कन्नुर जिले के रहने वाले स्टार मीड फिल्डर ने कुल 53 गोल कुल 203 मैचों में मारे है. सात बार के भारतीय नेशनल फुटबॉल टीम में खिलाड़ी की भूमिका निभा चुके है. विनिथ इंडियन सुपर लीग के रहन अप टीम में शामिल रहे है जबकि वे बंगलुरु फुटबॉल क्लब से भी वे खेल चुके है. 31 वर्षीय केरला ब्लास्टर विनिथ ने कहा कि वे जमशेदपुर फुटबॉल क्लब से जुड़कर एक नया आयाम बनाना चाहते है. इससे हमारे टीम और गेम में बेहतर सुधार आयेगा. आइएसएल 2016 में वे बेहतरीन खिलाड़ी के रुप में सम्मानित हो चुके है.

पूर्वी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ नकेस कसने की तैयारी, केंद्र सरकार की ओर से मिली है एसएसपी को दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी चल रही है. जिले में जो भी नकस्ली बचे हुए हैं उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से ही सभी राज्यों के पुलिस कप्तान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ-साथ कोल्हान में इसको लेकर नक्सिलयों पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. दो दिनों पूर्व ही इस दिशा में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था. अब उसके हिसाब से नक्सल प्रभावित इलाके में काम भी शुरू किया गया है.

सचिन बना है परेशानी का सबब
सचिन का नाम सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सुर्खियों में है. सिर्फ वह ही है जो अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जबकि उसके सभी साथी और सीनियर नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सिर्फ सचिन ही पुलिस की नाक में दम कर रखा है. सचिन पटमदा का रहने वाला है कि और उसके गांव के लोगों को पुलिस ने प्रभावित करने के लिए कई कार्य किए हैं. हाल ही में एसएसपी ने सचिन के गांव में जलमीनार बनवाकर दिया है. इस काम को रोटरी क्लब की ओर से किया गया है, लेकिन प्रयास पुलिस की ओर से किया गया है. गांव तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क नहीं थी, लेकिन उसे भी रातों-रात बनवा दिया गया है.

सचिन ने बना लिया है अपना गैंग
जोनल कमांडर सचिन ने अब अपना अलग गैंग बना लिया है. उस गैंग के बारे में कोई नहीं जानता है, लेकिन पुलिस भीतर से काम कर रही है और गैंग को खात्मा करने का प्रयास कर रही है. सचिव को लेकर बंगाल और ओड़िशा पुलिस को भी लगाया गया है.
एसपी अभियान को नेतृत्वकर्ता की जिम्मेवारी
इस दिशा में एएसपी अभियान प्रणव आनंद को नेतृत्वकर्ता के रूप में लगाया गया है. साथ ही ग्रामीण एसपी को भी लगाया गया है. पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए रैफ व अन्य पुलिस बल को भी लगाया गया है. पुलिस की ओर से यह अभियान गुप्त रूप से चलाया जा रहा है. पुलिस लग रहा है कि अभियान में उन्हें निश्चित सफलता मिलेगी.

टेल्को चित्रगुप्त पूजा समिति की आमसभा संपन्न, दीपक चेयरमैन, पंकज बने महासचिव

नयी कमेटी के लोगों के चुनाव के बाद सम्मानित अतिथिगण.

जमशेदपुर : चित्रगुप्त समिति टेल्को-बिरसानगर की आमसभा सह मिलन समारोह टेल्को कॉलोनी के आदर्श मंडप-2 में आयोजित किया गया. केके सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में करीब 150 समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया. यहां सर्वसम्मति से 2019 में होने वाले चित्रगुप्त पूजा के लिए पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. निर्णय लिया गया कि धूमधाम से पूजा के साथ ही वार्षिक वनभोज भी किया जाएगा. नयी कमेटी में चेयरमैन दीपक कुमार, अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार, उपाध्यक्ष धीरज कुमार वर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा, महासचिव पंकज कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव एके श्रीवास्तव, सह सचिव चंदेश्वर प्रसाद, संजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव, सहकोषाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, कौशल किशोर, अंकेक्षक राकेश कुमार वर्मा एवं अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है.

जमशेदपुर के प्रदीप सिंह को दुबई में मिला पूर्वांचल गौरव सम्मान

सम्मान प्राप्त करते प्रदीप सिंह काले रंग की बंडी पहने हुए.

जमशेदपुर : वर्ल्ड बिहारी कनेक्ट लंदन के बैनर तले दुबई में आयोजित ग्लोबल समिट 2019 में शहर के सम्पूर्ण भोजपुरी विकास मंच के महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह को ‘पूर्वांचल गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया. समारोह में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतनन्द सरस्वती जी महाराज, ब्रावो फार्मा-लंदन के चेयरमैन राकेश पाण्डेय, बिहारी कनेक्ट लंदन के चेयरमैन उद्धेश्वर सिंह के हाथों प्रदीप सिंह को ‘पूर्वांचल गौरव सम्मान’ से नवाजा गया. दुबई के शेख रशीद ऑडिटोरियम में यह सम्मान उनको मिला, जिसमे दुनिया के लगभग 20 देशों के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, कला, भाषा, अध्यात्म, ऊर्जा इत्यादि में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि दुबई में हुए इस कार्यक्रम में भारत समेत कई देशों के भोजपुरिया प्रतिनिधि हिस्सा लिया. इस दौरान दुबई में भोजपुरी साहित्य एवं संस्कृति के वैश्विक स्वरूप पर एक अंतरास्ट्रीय सेमिनार के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी के कई नामचीन कलाकारों ने अपने गीत-संगीत से सबको झुमाया.

जमशेदपुर व आसपास आफत बनी बारिश, मुसाबनी में शंख नदी पुल के ऊपर से बह रहा पानी, टाटा- ओड़िशा मुख्य मार्ग का डाइवर्सन बहा, गाड़ियां फंसी, मानगो में बिजली के तार टूटे, तीन घायल

मुसाबनी के शंख नदी के ऊपर से बह रहा पानी और उस पार खड़े स्कूलीी बच्चे.

जमशेदपुर : जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आफत लेकर आयी है. बारिश से मुसाबनी से जमशेदपुर का संपर्क टूट गया है. आपको बता दें कि मुसाबनी प्रखंड के गोला गांव के समीप शंख नदी पर बना पुल के ऊपर से तीन फीट पानी बह रहा है, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया है. वही मुसाबनी के शंख नदी पार कर सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंच रहे हैं. वैसे भारी बारिश के कारण स्कूल में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वही स्कूल में ज्यादा पानी प्रवेश करने के बाद बच्चों को छुट्टी दे दिया गया है, लेकिन छुट्टी के बाद ये सभी स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर उफनती नदी पार कर रहे है. उधर मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इस पर न तो स्थानीय प्रशासन की नजर है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि का जहां छोटे छोटे बच्चे जान हथेली पर रखकर शंख नदी को पार कर रहे हैं जबकि शंख नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. एक रस्सी के सहारे इन बच्चों को स्कूल से घर भेजा जा रहा है.

कोवाली के पास बहा डाइवर्सन का हाल.

दूसरी ओर, हाता से आगे ओड़िशा जाने वाले रास्ते तिरिंग के पास बनाये गये एक बाइपास सड़क (डाइवर्सन) भारी बारिश के कारण बह गया है. हल्दीपोखर के नागा नदी में पुल बनाने का काम चल रहा है, जिसके लिए डाइवर्सन बनाया गया है, जो पूरी तरह टूट गया है और रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है. कोवाली थाना क्षेत्र में यह डाइवर्सन आता है. इसके बाद से सड़क मार्ग से ओड़िशा का रास्ता भी बंद हो चुका है. कई गाड़ियां फंस चुकी है.

मानगो शंकोसाई में टूटे हुए तार दिखाते लोग.

दूसरी ओर, मानगो के शंकोसाई के केदार बगान में बिजली बोर्ड के तार बांस पर ही लटकाये गये है. यह तार अचानक से गिर गयी, जिससे वहां से गुजर रहे तीन लोगों को आंशिक तौर पर चोटें आयी. शंकोसाई में लोगों ने इसकी शिकायत तत्काल बिजली बोर्ड के अधिकारियों से की. इसके बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि तत्काल वे लोग तार बदलने की प्रक्रिया शुरू कर रहे है. इस दौरान लोगों ने विधायक के नजदीकी भाजपा नेता विकास सिंह से भी संपर्क किया. विकास सिंह ने यहां लोगों से मुलाकात की और तार को लेकर की गयी व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को भी फोन किया और तत्काल स्थिति में सुधार करने की प्रक्रिया शुरू करायी. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार वहां बांस पर ही तार लटकाया गया है. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अक्सर पानी और बरसात के मौसम में तार गिरने की घटनाएं होती रहती है. इससे बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है. वैसे सुबह में ही टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास एक दीवार गिर गयी थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गये थे.

जमशेदपुर : करणी सेना की महिला इकाई का विस्तार, कई लोगों ने ली सदस्यता

करणी सेना के सदस्यता अभियान में मौजूद लोग.

जमशेदपुर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सदस्यता अभियान के तहत महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष चंदा कुमारी ने रविवार को सिदगोड़ा के बागुनहातु स्थित रिबेल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा की क्षत्रिय महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जरुरी है कि उनको संगठन से जोड़ा जाये और इसी सोच के साथ यह कार्यक्रम आयोजित की गयी है. इसमे मुख्य रुप से चंद्रकांता सिंह, लक्की सिंह एवम् मीता सिंह को जिला सचिव तथा ललिता सिंह को बिरसानगर मंडल अध्यक्ष, पुतुल सिंह को बारीडीह मंडल अध्यक्ष, अनीता सिंह को जुगसलाई मंडल अध्यक्ष तथा रेखा सिंह को मानगो मंडल अध्यक्ष, मिनी सिंह को बारीडीह मंडल-उपाध्यक्ष तथा दीप्ति सिंह, रोशन सिंह व अभिषेक सिंह को कार्यसमिति सदस्य के साथ दर्जनो लोगो ने संगठन की सदस्यता ली. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक विनय सिंह, जिला अध्यक्ष बम भोला सिंह, कोल्हान अध्यक्ष महिला इकाई पल्लवी दीप मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव बबीता सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जुगसलाई मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह ने किया.

जमशेदपुर पुलिस की तत्परता से फिर मॉब लिंचिंग टली, गोविंदपुर में बच्चा चोर के संदेह में मध्यप्रदेश के आदमी को पीटा, पुलिस छुड़ाकर थाना लायी

गोविंदपुर थाना में डरा सहमा छुड़ाया गया व्यक्ति.

जमशेदपुर : भीड़ की हिंसा की शिकार हो रहे लोगों को बचाने को लेकर जमशेदपुर पुलिस की तत्परता लगातार दूसरे दिन भी दिखी. जमशेदपुर पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने में कामयाबी पायी. परसुडीह थाना क्षेत्र में रविवार को ऐसी ही वारदात को पुलिस ने रोका था जबकि गोविंदपुर में सोमवार को लोगों ने मध्यप्रदेश के रहने वाले रामकृष्ण नामक व्यक्ति को पकड़कर लोगों ने पीट दिया. उसकी पिटाई लोग कर ही रहे थे कि गोविंदपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली कि कुछ युवकों ने मध्यप्रदेश के व्यक्ति को बच्चा चोर बताकर बंधक बना लिया है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल पहल की और स्पॉट पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को बचाने में कामयाबी पायी. उसको पुलिस अपने कब्जे में रखा है और उसके परिजनों से संपर्क कर उसको वापस उसके घर भेजने की प्रक्रिया अपना रही है.

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड सत्र 2019-21 की शुरुआत

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षा संकाय (बीएड) में सोमवार को नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीके सिंह ने नवनामांकित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. साथ ही अनुशासन में रहते हुए शिक्षक प्रशिक्षण प्रप्त कर शिक्षक बन कर समाज निर्माण में भागीदार बनने की सीख दी. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजीव सिंह ने परीक्षा संबंधी जानकारी दी. वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ राजू ओझा समेत सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!