कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata sons new generation : टाटा संस के इन तीन नयी पीढ़ी...
spot_img

Tata sons new generation : टाटा संस के इन तीन नयी पीढ़ी के लीडरों को मिली पांच विभिन्न टाटा ट्रस्ट की संस्थानों में जगह, टाटा परिवार से जुड़ छह लोग अब सारे टाटा ट्रस्ट संस्थानों में शामिल

राशिफल

जमशेदपुर/मुंबई : टाटा समूह की नयी पीढ़ी अब टाटा समूह की कंपनियों और संस्थानों में सक्रिय हो रही है. टटा समूह की युवा पीढ़ी को अब जगह दी गयी है. इसके तहत रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के तीनों बच्चों को विभिन्न सामाजिक संस्थानों में जगह दी गयी है. नोएल टाटा की बेटी 39 वर्षीय लेह टाटा, 32 वर्षीय बेटे नेवेले टाटा और 36 वर्षीय बेटी माया टाटा को इन पांच संस्थानों में जगह दी गयी है. लेह आइइ बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और वह अभी टाटा समूह के ताज ग्रुप में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को जगह दी गयी है. माया बेयस बिजनेस स्कूल लंदन से पढ़ाई की है और टाटा डिजिटल को आगे बढ़ा रही है. इसी तरह नेवीले भी बेयस बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और टाटा ट्रेंट से जुड़े हुए है, जो वेस्ट साइड समेत अन्य ब्रांडेड कपड़ों की ऋंखला लाती है. इसके तहत लेह को टाटा एजुकेशन ट्रस्ट, टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और सार्वजनिक ट्र्ट में जगह दी गयी है. माया को आरडी टाटा ट्रस्ट, टाटा एजुकेशन ट्रस्ट और सार्वजनिक ट्रस्ट में जगह दी गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

नीवेले को जेआरडी टाटा ट्रस्ट, आरडी टाटा ट्रस्ट और टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट में जगह दी यी है. नीवेले को इसके अलावा टाटा इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्किल्स के बोर्ड में भी जगह दी गयी है. इससे पहले लेह, माया और नीवेले को टाटा मेडिकल ट्रस्ट में जगह दी गयी थी, जो कोलकाता में कैंसर अस्पाल का संचालन करती है. रतन टाटा की ओर से इनकी इंट्री को मंजूरी दी दे गयी है. नोएल टाटा के ये तीनों बच्चे है. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई है और टाटा समूह के टाटा ट्रेंट और वोल्टास के चेयरमैन है. इसके साथ ही नोएल टाटा और उनके तीन बच्चों के साथ साथ जिम्मी टाटा को भी अब टाटा समूह की इन संस्थानों में जगह दे दी गयी है. जिम्मी टाटा रतन टाटा के बड़े भाई है. वे बाइ हीराबाई जेएन टाटा नवसारी चेरिटेबुल इंस्टीच्यूशन और सार्वजनिक सेवा ट्रस्ट में जुड़े हुए है. नोएल टाटा सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, सर रतन टाटा ट्रस्ट, जेएन टाटा इनडोवमेंट और बाइई हीराबाई जेएन टाटा नवसारी चेरिटेबुल इंस्टीच्यूशन से जुड़े हुए है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

You cannot copy content of this page

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading