कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata steel adventure foundation : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के साथ 22...
spot_img

Tata steel adventure foundation : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के साथ 22 प्रतिभागियों ने एवरेस्ट बेस कैंप ट्रैक पूरा किया, ये सारे लोग थे शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : दो अनुभवी वरिष्ठ प्रशिक्षकों स्वर्णलता दलाई और बलदेव सिंह के साथ 22 प्रतिभागियों (3 महिलाएं और 19 पुरुष) के एक समूह ने 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक पूरा किया. टीएसएएफ की वरिष्ठ प्रशिक्षक स्वर्णलता दलाई ने 2018 में एवरेस्ट की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. वह पिछले कुछ वर्षों से टीएसएएफ के साथ जुड़ी हुईं हैं और उनके अनुभव ने टीम को कई स्थितियों में मदद की. टीएसएएफ में अतिथि प्रशिक्षक बलदेव सिंह एक अच्छे कहानीकार होने के नाते, उन्होंने पूरे ट्रेक के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरित किया. पूरे ट्रेक के दौरान उच्चतम चढ़ाई 18555 फीट थी. प्रतिभागी टाटा स्टील के विभिन्न स्थानों जैसे जमशेदपुर, कलिंगानगर, जोडा, मेरामंडली और खड़गपुर से थे. कुल 22 प्रतिभागियों में से 7 टाटा स्टील इकोसिस्टम से बाहर के थे. प्रतिभागियों की आयु 26 वर्ष से 59 वर्ष के बीच थी. (नीचे भी पढ़ें)

22 प्रतिभागियों में से 19 ने एवरेस्ट बेस कैंप (17598 फीट) तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की और उनमें से 4 (डिंपल, संजय, अन्वे और सौरव) ने काला पत्थर चोटी (18555 फीट) पर भी चढ़ाई की. प्रतिभागियों में तन्मय चक्रवर्ती, प्रथमेश बाबरेकर, सुधांशु सिन्हा, कुमार गोपाल, प्रतीक कुमार, सुजीत कुमार सिंह, संजय मजूमदार, सौरव अग्रवाल, अनवे नस्कर, रविनंदन ठाकुर, अनिरुद्ध रॉय, आदित्य सारदा, कल्पेश शाह, कृतिका, मोहित कुमार, राजा सिरिगिनेनी, तुषार सिन्हा, अनुज कुमार, डिंपल पिल्लई, गौरव तिवारी, सविता डिसूजा, नवल किशोर सिंह शामिल है.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading