Home कंपनी एंड ट्रेड यूनियन

tata-steel-kalinganagar-टाटा स्टील कलिंगानगर को मिला वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम में सम्मान, नरेंद्रन के कार्यप्रणाली की तारीफ

Global Lighthouse Network at the World Economic Forum Annual Meeting 2020 in Davos-Klosters, Switzerland, 20 January. Copyright by World Economic Forum/Walter Duerst

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट को दाओस में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम की ओर से दावोस में हुए एक सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया. ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क की ओर से आयोजित वैश्विक प्रबंधकीय कंपनियों के विचार मंथन कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को यह सम्मान दिया गया. मैकेंजी एंड कंपनी के सहयोग से ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी को मैकेंजी एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर कैटी जॉर्ज और वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के फ्रैंसिसको बेट्टी की ओर से यह सम्मान दिया गया. टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट की स्थापना 2016 में की गयी है. करीब तीन हजार एकड़ में फैले इस कंपनी की स्थापना सिर्फ दो साल में ही कर दिया गया था. दस नये उद्योगों के साथ टाटा स्टील कलिंगानगर पहली ऐसी कंपनी हैह, जिसको यह सम्मान दिया गया है. इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यह गौरव की बात है कि टाटा स्टील कलिंगानगर को यह सम्मान मिल पाया है. टाटा स्टील कलिंगानगर के कार्यों में तेजी आ सकेगी. इसका विस्तार 8 मिलियन टन तक ले जाया जाना है. कलिंगानगर की स्थापना से लेकर कंपनी के विस्तार को लेकर जो काम किया गया है, उसको ही सम्मान दिया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version