Home कंपनी एंड ट्रेड यूनियन

tata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचे एनएस ग्रेड के कर्मचारी, यूनियन अध्यक्ष समेत सभी का किया स्वागत, दिये कई सुझाव, बिष्टुपुर अमर मार्केट में भी अभिनंदन

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के एनएस ग्रेड से चुने गये कमेटी मेंबरों ने गुरुवार को यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी समेत तमाम ऑफिस बियरर का स्वागत किया. कमेटी मेंबरों ने हाल ही में टाटा स्टील प्रबंधन व यूनियन के बीच कोविड 19 प्रोटेक्शन स्कीम समझौता और यूनियन का नाम रजिस्टर बी में दर्ज होने को बड़ी उपलब्धि बता कर आभार जताया. वहीं मौके पर एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों ने यूनियन शीर्ष के समक्ष पांच बिंदुओं पर अपनी मांगों की सूची रख कर यथाशीर्घ उसे पूरा करने की मांग की. इसमें मूल रूप से एलटीसी समझौता जल्द से जल्द कराने, सम्मानजनक राशि पर बात होने के साथ एनएस ग्रेड व स्टील वेज के बीच राशि को लेकर होने वाले अंतर को समाप्त करने की मांग की गयी है. कमेटी मेंबरों के मान सम्मान की रक्षा करने की बात भी कही गयी है. एनएस ग्रेड के प्रमोशन पॉलिसी में सुधार, सभी कर्मचारियों को प्रमोशन में समान अवसर दिये जाने की मांग की गयी है. आइबी स्कीम में सुधार की बात उठायी गयी है. इसमें कहा गया है कि नन वर्क्स जैसे सिक्युरिटी, फायर ब्रिगेड, टीएमएच में आइबी स्कीम में बदलाव किया जाये. एसएनटीआइ के द्वारा शुरू किये गये ब्रिज कोर्स को सरल करने की मांग भी की गयी है. इसमें कहा गया है किआइएमई, आइआइएम, एएमआईई में ऐस कर्मचारियों जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है उन्हें बिना ब्रिज कोर्स के मान्यता दी जाये. इन लोगों ने सालाना इंक्रीमेंट को भी 3 फीसदी तक करने की मांग भी दोहरायी. (बिष्टुपुर अमर मार्केट में अभिनंदन समारोह)

बिष्टुपुर अमर मार्केट का 35 वा स्थापना दिवस समारोह केक काटकर मनाया
बिष्टुपुर अमर मार्केट का स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्न चौधरी ने केक काटकर समारोह का उद्घाटन किया. अमर मार्केट दुकानदार संघ के अध्यक्ष अमित सिंह और उपाध्यक्ष रईस रिजवी ने शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि संजीव चौधरी का स्वागत किया. मालूम हो कि आज से 35 साल पहले अमर मार्केट की स्थापना 24 जून 1986 को हुआ था. इस मौके पर मुख्य अतिथि संजीव चौधरी को दुकानदार राजा सिंह भाटिया ने शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया. संघ के उपाध्यक्ष रईस रिजवी ने मुख्य अतिथि श्री चौधरी का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर अख्तर हुसैन, मो मुकद्दर, बिरजू महतो, सैफ रजा शेखू, मो रिजवान, आशिक खान, मो अकबर, मो आसिफ, मो अकरम, मनोज साहू, मो सिकन्दर, मो इकबाल खान, मो इरशाद, मो अरमान, इरशाद रहमान आदि शामिल थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version