Home कंपनी एंड ट्रेड यूनियन

youth-intuc-national-working-committee-यूथ इंटक के हैदराबाद राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी की बैठक में अहम फैसला, जिला अध्यक्षों को हिदायत, तीन माह में अगर असंगठित क्षेत्र के यूनियन का गठन नहीं हो पाता है तो अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें, जमशेदपुर के भी कई नेता ले रहे भाग

यूथ इंटक के राष्ट्रीय कमेटी में मौजूद मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, नितेश राज और अन्य.

जमशेदपुर : हैदराबाद स्थित डॉक्टर जीएसआर भवन मे यूथ इंटक के राष्ट्रीय वर्किंग कमिटी की मीटिंग हुई. इसमे मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी को शामिल होना था लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया इंटक के महामंत्री संजय सिंह शामिल हुए. स्वागत भाषण यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा ने दिया. झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, केरल इंटक के अध्यक्ष आरडी चंद्रशेखरन, सुदर्शन राव समेत अन्य ने अधिवेशन को संबोधित किया. अधिवेशन के दौरान तमाम यूथ इंटक नेताओं को हिदायत दी गई कि अगर 3 महीने के अंदर असंगठित क्षेत्र के यूनियन का गठन नहीं कर पाते हैं तो पद से इस्तीफा दे दें. महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दी गई. साथी ही साथ सभी राज्यों को 2021 में कम से कम 21 यूनियन विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में बनाने को कहा गया. सोशल मीडिया की गतिविधि को फैलाने के लिए यूट्यूब चैनल समेत अन्य कार्य करने को कहा गया. केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति और श्रम कानूनों में लगातार हो रहे बदलाव के विरोध में हर जिला मुख्यालय पर यूथ इंटक को प्रदर्शन करने को कहा गया. साथ ही साथ स्ट्रीट वेंडर, कंस्ट्रक्शन वर्कर, मनरेगा मजदूर समेत अन्य असंगठित मजदूरों के क्षेत्रों में काम करने को कहा गया. साथ ही साथ यह भी तय किया गया कि यूथ इंटक का अगला सम्मेलन हिमाचल प्रदेश में किया जाएगा. मीटिंग में जमशेदपुर से टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सह यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री नितेश राज, यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष अभिनंदन सिंह, यूथ इंटक कोषाध्यक्ष सीएसपी सिंह, कौशल कुमार, बीरबल, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर पुष्कर, धनंजय, आरके सिंह, ओम प्रकाश शर्मा समेत अन्य शामिल हुए.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version