Home कोरोना वायरस

jamshedpur-corona-death-जमशेदपुर में मिले 474 कोरोना पॉजिटिव केस, 9 साल के बच्चे समेत 5 मरीजो की मौत

जमशेदपुर : कोरोना थर्ड वेव की रफ्तार जमशेदपुर में भले ही कम हो गई है पर मौत का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी जमशेदपुर में कुल कोरोना संदिग्ध 7944 सैंपल की जांच हुई जिसमें 474 नए मरीज मिले हैं पर 05 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मरने वालों में एक नौ साल का एक बच्चा भी शामिल हैं. भालुबासा निवासी 9 वर्षीय बच्चा को कैंसर भी था. उसका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अन्य मृतकों में बिरसानगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष, टेल्को निवासी 76 वर्षीय महिला, छोटा गोविंदपुर निवासी 77 वर्षीय पुरुष व बागबेड़ा निवासी 23 वर्षीय महिला शामिल हैं. जमशेदपुर में कुल मृतकों की संख्या 1109 पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को 474 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 65056 पहुंच गया है. दूसरी ओर शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत लगातार पांचवें दिन एक हजार से अधिक मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जिले के 58794 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले का रिकवरी रेट 91.05 प्रतिशत तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 5147 है. मालूम हो कि पिछले चार दिनों में 16 जनवरी को 1218, 17 जनवरी को 1021, 18 जनवरी को 1081, 19 जनवरी को 1015 मरीज ठीक हुए थे.
क्षेत्र – मरीज
पोटका – 11
गोलमुरी – 07
परसुडीह – 33
टेल्को – 75
बिरसानगर – 18
बागबेड़ा – 17
कदमा – 40
बिष्टुपुर – 24
मुसाबनी – 14
मानगो – 66
धालभूमगढ़ – 03
सोनारी – 17
बारीडीह – 19
अज्ञात – 36
साकची – 36
बर्मामाइंस – 11
जुगसलाई – 13
घाटशिला – 05
सीतारामडेरा – 02
सिदगोड़ा – 02
पटमदा – 02
सुंदरनगर -03
चकुलिया -19
बहरागोड़ा – 01

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version