Home क्राइम

jamshedpur-administration-action-जमशेदपुर में प्रशासन ने 23 से अधिक अभियुक्तों के खिलाफ अभियोजन को दी मंजूरी, बिष्टुपुर, मानगो, बड़शोल, चाकुलिया, सीतारामडेरा, बिरसानगर समेत कई इलाकों के आरोपियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई, देखे इन अपराधियों की सूची

जमशेदपुर : जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ नकेल कसते हुए जून और जुलाई में अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत आम्स/र् एक्ट के आरोपियों पर नकेल कसा गया है. इसके तहत सोनारी थाना में आरोपी संदिग्ध अभियुक्त संजू प्रसाद उर्फ नंदन प्रसाद, शिवलाल बस्ती, नियर नर्स क़्वार्टर चौक, राजा लहड़ी, बी० ब्लॉक, शिवलाल बस्ती, विशाल साहू उर्फ पकौड़ी, नोर्थ ले आउट, बड़ा हनुमान मंदिर के पीछे, विशेष त्रिपाठी उर्फ छोटू पंडित, अग्रवाल मेडिकल के सामने, नियर नर्स क़्वार्टव शिवलाल बस्ती, दीपक प्रसाद उर्फ हनी, गेस्ट हाउस के पीछे, बागुन नगर, थाना – सिदगोड़ा, विक्की फ्रांसिस उर्फ लल्ला, जीतेन्द्र साहू के मकान में किरायेदार, कुम्हारपाड़ा, नियर सिनेमा मैदान सोनारी और अजय कुमार उर्फ अजय सिरदार उर्फ एकांत कुमार, शिवलाल बस्ती, सोनारी, जिलापूर्वी सिंहभूम के खिलाफ अभियोजन को मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के अभियुक्त निशार हसन उर्फ निशु, साउथ पार्क टीओपी, थाना बिष्टुपुर एवं वर्तमान पता कब्रिस्तान रोड, ए ब्लॉक, धतकीडीह, मोहित टावर चौथा तल्ला, धतकीडीह, थाना बिष्टुपुर, सोनारी थाना के आरोपी लालटू महतो, निर्मल नगर, दोमुहानी, सोनारी के खिलाफ अभियोजन दायर करने को मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को भी मंजूरी दी गयी है. इसके तहत बड़शोल थाना के एक केस के प्राथमिकी अभियुक्त खोकन संतरा, रवि शंकर संतरा एवं रंजीत संतरा, अजीत नंदी, विष्णु गोस्टो प्रधान, दुर्गापदो (दुर्गापद) संतरा, अरविन्द संतरा, शक्तिपदो (शक्तिपद) संतरा, हरिपदो (हरिपद) संतरा, सदानंद संतरा, कल्याण गंडो, सत्यवान गंडो, सुब्रतो (सुब्रत) गंडो, कुमारडुबी, थाना बड़शोल के खिलाफ केस करने को मंजूरी दी गयी है. इसी तरह चाकुलिया के एक मामले के आरोपी करीमुल्लाह और सब्बीर हुसैन खान ओन्दा, जिला- बांकुडा, पश्चिम बंगाल के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दी गयी है. बिरसानगर थाना क्षेत्र के प्राथमिकी अभियुक्त विकास गोप, डूंगरी ऊपर, थाना – बिरसानगर, सुमित मिश्रा, शाखा रोड, विद्यापतिनगर, बारीडीह, थाना-सिदगोड़ा एवं अप्राथमिकी अभियुक्त वसीम अंसारी उर्फ काले उर्फ वसीम खान, जवाहरनगर, रोड नंबर 14, मानगो हयातनगर के खिलाफ अभियोजन दायर करने को मंजूरी दी गयी है. इसी तरह मानगो थाना के आरोपी रिशु कुमार, बबलु मुर्मू उर्फ बाटुल, सुमित कुमार, कावेरी रोड, दाईगुट्टू, मानगो, जबकि सीतारामडेरा थाना कांड के संदिग्ध अभियुक्त जय सिंह, भालूबासा लाईन नंबर 07, सीतारामडेरा और मनप्रीत पाल सिंह उर्फ मनप्रीत ढिल्लो, शिव सिंह बगान एरिया, थाना- सिदगोड़ा, (3) विक्की सिंह, पे० स्व० रतन सिंह उर्फ हरभजन सिंह, सा० – फ्लैट नं. 404, पांचवां तल्ला, शिवाजी कॉम्प्लेक्स, थाना उलीडीह, (4) मनीष कुमार सिंह, पे० – अशोक सिंह, सा०- 15/ए0, नियर शिव मंदिर, कैलाशनगर, लाल बाबा फाउंड्री बस्ती, थाना बर्मामाईन्स सभी जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के खिलाफ केस दायर करने को कहा गया है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version