Home क्राइम

jamshedpur-hungama-for-nrc-caa-प्रशासन की रोक के बावजूद साकची आमबगान मैदान में शाहिनबाग की तर्ज पर एनआरसी के खिलाफ जुटे लोगों को हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने रोका, एक घंटे तक हंगामा, खदेड़ा-खदेड़ी-video

जमशेदपुर : देश भर में सीएए और एनआरसी के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन जारी है. इधर जमशेदपुर में भी अब इस चिंगारी को भड़काने का प्रयास तेज हो गया है. हालांकि इसका प्रयास पिछले एक महीने से जारी है. जहां कुछ मुस्लिम संगठन के साथ एकाध अन्य संगठनों द्वारा जमशेदपुर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं हिंदूवादी संगठनों की ओर से भी लगातार एनआरसी और सीएए के समर्थन में आवाज बुलंद की जा रही है.

इधर गुरुवार को पुनः जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबगान मैदान में मुस्लिम संगठनों की ओर से बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली के शाहिनबाग की तर्ज पर महिलाओं को शामिल करने की योजना थी. काफी संख्या में महिलाओं का जुटान हो चुका था. इसमें कांग्रेस के भी कुछ लोग मौजूद थे. इस जुटान को जिला प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति प्रदान नहीं की गई थी. उधर बगैर अनुमति के सभा को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया. जहां दोनों संगठन आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ चंदन कुमार, डीएसपी अनुदीप सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को वहां से खदेड़ा. करीब आधे घंटे तक तो खदेड़ा-खदेड़ी होता रहा. दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया. साथ ही आमबगान मैदान में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई. वहीं हिंदूवादी संगठनों की ओर से मुस्लिम समाज के युवक पर भड़काऊ नारेबाजी का आरोप लगाते हुए भीड़ को उकसाने का आरोप लगाते हुए साकची थाना में शिकायत दर्ज कराया है.

इस सम्बंध में अरुण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी जबरन मुस्लिम महिलाओं का आमबगान मैदान में जमावड़ा लग रहा था. हिंदूवादी संगठनों ने इसपर आपत्ति जताई तब एक युवक द्वारा भड़काऊ नारेबाजी कर उकसाया गया, जिससे ऐसी स्थिति बनी. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सवाल ये उठता है कि आखिर जमशेदपुर में कौन है जो शहर के माहौल को बिगाड़ने में लगा हुआ है.

जिला प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई करने की जरूरत है. अन्यथा शहर को जलने से कोई नहीं बचा पाएगा, क्योंकि आज दोनों तरफ समान रूप से लगी है.
बुधवार को ही जिला प्रशासन ने साकची आमबगान मैदान में देश बचाओ, संविधान बचाओ की रैली या सभा करने पर लगा दी थी रोक, 3 फरवरी को दी गयी है इजाजत
जमशेदपुर के साकची आमबगान मैदान में शाहिनबाग की तर्ज पर सभा करने की इजाजत मांगी गयी थी. देश बचाओ, संविधान बचाओ की रैली करने की इजाजत मांगी गयी थी. बुधवार की रात के दो बजे तक इसको रोकने की कोशिश होती रही और अंतत: रैली करने की इजाजत नहीं दी गयी. इसके बावजूद लोग जुट गये थे. लेकिन हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इसका विरोध कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से वैसे 3 फरवरी 2020 को रैली करने की इजाजत दी गयी है.

एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, हिंदूवादी संगठन को रोकने पहुंचे थे

एक युवक को पुलिस ने मौके से पकड़ा. हिंदूवादी संगठन के लोगों से भिड़ने के लिए वह आ गया था. उसको पुलिस पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार की.

पकड़ा गया युवक.

इसको लेकर दोनों पक्षों का जुटान साकची थाना में भी हो गया. इस दौरान साकची थाना में दोनों पक्ष जुटा रहा और किसी तरह अपने पक्ष को मजबूती से रखने की कोशिश की. पुलिस अभी दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. इसको लेकर दोनों पक्षों ने लिखकर दिया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version