Home क्राइम

jamshedpur-mining-raid-जमशेदपुर के खनन विभाग का छापा, कोयला लदा तीन ट्रक जब्त

जमशेदपुर माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बड़सोल थाना के समीप जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों को पकड़ा, जिसका नम्बर JH19B 8677-24.760 MT, JH02AV 4918-24.090 MT, CG04HV 7151-25.090 MT, जिसमें कोयला लदा हुआ पाया. तीनों ट्रक बंगाल जा रहे थे. जहां चालान से इस बात का खुलासा हुआ कि बिना वैलिड चालान के अवैध रूप से कोयला का परिवहन किया जा रहा था. ड्राइवर से जब चालान की मांग की गई चालान से स्पष्ट हुआ कि कोयला रांची जाना था मगर ट्रकों के मालिक एवं चालक की मिलीभगत से अवैध रूप से कोयला खनिज का परिवहन करते पकड़ा गया. चालान को देखने से पता चला कि तीनों चालान 19 सितंबर 2020 तक की वैलिड थे चालान में गंतव्य स्थान दूसरा दिखाकर दूसरे जगह चोरी छुपे कोयला ले जाया जा रहा था. वहीं तीनो ट्रक के मालिक व चालक के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति, खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तथा झारखंड मिनरल एक्ट के तहत बरसोल थाने में मामला दर्ज किया गया. वैसे तीनो ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए, लेकिन सवाल ये उठता है कि, जब चालक चालान दिखा रहा था और मौके पर खनन विभाग की टीम दलबल के साथ मौजूद थी वो भी बरसोल थाना के समीप तो तीनों ट्रकों के चालक कैसे फरार हो गए. वैसे ये जांच का विषय है. फिलहाल तीनों ट्रकों को कोयला सहित जप्त कर लिया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version