Home क्राइम

jamshedpur-police-success-सोनारी में हुई टिंकू हत्याकांड का खुलासा, चार अपराधी दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, हत्या का कारण का हुआ खुलासा-video-देखिये-जमशेदपुर एसएसपी ने क्या कहा-video

जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार-वीडियो-video.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी में 29 जुलाई को सोनारी खुंटाडीह निवासी अजय शाह उर्फ टिंकू की हत्याकांड का जमशेदपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने इसका खुलासा कर दिया. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर सोनारी दोमुहानी के निर्मल बस्ती कमार बस्ती निवासी गुड्डू गोस्वामी, सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती निवासी अंकुर सिंह, सोनारी खुंटाडीह निवासी जीतू प्रसाद उर्फ राजेश प्रसाद और सोनारी खुंटाडीह मस्जिद के पास रहने वाले अभियुक्त राहुल महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो पिस्तौल, एक .315 की गोली, 11 गोली और दो मैगजीन बरामद किया गया है. पुलिस ने इस कांड में प्रयुक्त किये गये काले रंग के पलसर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05सीपी-5866 को जब्त किया गया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि इस कांड को मनीष सिंह ने ही अंजाम दिलवाया था. इस कांड में शामिल अभियुक्त मनीष सिंह की स्कार्पियो कार जेएच05सीजेड-2661 को भी जब्त कर लिया है. उनके तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है. डीएसपी कमल किशोर और सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम ने इस कांड का खुलासा कर दिया. इस हत्या को अंजाम देने के पीछे पुलिस ने बताया है कि हत्या की सुपाड़ी मनीष सिंह ने दी थी. मनीष सिंह के साथ मृतक टिंकू के बीच विवाद हो गया था. इसके अलावा कारोबारी रंजिश भी थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच विवाद तो था, लेकिन पुलिस के पास नहीं आकर दोनों आपस में ही सलट लेने की तैयारी में थे. खुद मृतक टिंकू भी मनीष सिंह को जवाब देना चाहते थे, जिस कारण पहले ही मनीष सिंह ने इस कांड को अंजाम दे दिया. पुलिस को इस मामले में फरार चल रहे मनीष सिंह समेत चार अपराधियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गये चार लोगों ने ही इस कांड को अंजाम दिया था. जुगसलाई में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए भी टिंकू कोशिश कर रहा था, उससे पहले मनीष सिंह ने ही यह कांड कर दिया. इसमें शूटर गुड्डू गोस्वामी है जबकि अंकुर सिंह भी साथ में था. जीतू प्रसाद और राहुल महतो ने इस कांड में रेकी और ट्रांस्पोर्टिंग की भूमिका निभायी है. पुलिस को चार और अपराधियों की तलाश है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version