Home क्राइम

jharkhand-police-dgp-meeting-झारखंड के पुलिसवालों को मिलेगा सम्मान, पुलिस की छवि सुधारने का आदेश, झारखंड डीजीपी ने की सभी जिलों के अधिकारियों से बातचीत

रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा सोमवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई. पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-संक्रमित पुलिसकर्मियों की वर्तमान स्थिति सहित उन्हें अपेक्षित सुविधा एवं सहायता प्रदान करने के संबंध में पूर्व से निर्गत दिशा-निर्देर्शों की जिलावार समीक्षा की गई. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की छवि में अपेक्षित सुधार, पुलिसकर्मियों की जवाबदेही, पुलिसकर्मियों द्वारा भूमि विवाद में संलिप्तता, स्थानांतरित पदाधिकारियों को एक सप्ताह में विरमित करना, साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सार्थक कदम, ‘ऑपरेशन सम्मान‘ के अन्तर्गत आरक्षी/हवलदार/चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्य एवं उनकी समस्याओं के निदान, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई एवं इसके निष्पादन, निलंबन से सम्बद्ध मामलों की समीक्षा, सेवा पुस्तिका में अद्यतन प्रविष्टि, आरक्षी से पुलिस निरीक्षक स्तर की कोटि के कर्मियों द्वारा स्थानांतरण अनुरोध पर विचार, सभी फरार अपराधकर्मियों तथा आपराधिक काण्डों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान आदि जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्राधीन कोविड-संक्रमित पुलिसकर्मियों की अद्यतन स्थिति, ‘ऑपरेशन सम्मान‘ के अन्तर्गत कनीय पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निदान एवं कल्याणकारी पहलुओं पर विचार, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानांतरण हेतु दिये गये अभ्यावेदन, सेवा पुस्तिकाओं में अद्यतन प्रविष्टियों को तत्परतापूर्वक समावेशित किये जाने, लंबित विभागीय कार्रवाईयों का निष्पादन, निलंबन की समीक्षा एवं निराकरण, कांडों के अनुसंधानकों की समीक्षा, फरार तथा सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाने सहित नक्सल अभियान, मासिक बल विवरणी आदि जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपनी-अपनी संक्षिप्त विवरणियां प्रस्तुत कीं. इस बैठक के दौरान एडीजी अनिल पालटा, एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी मुरारी लाल मीणा, आइजी नवीन कुमार सिंह, आइजी सुमन गुप्ता, आइजी प्रिया दूबे, आइजी साकेत कुमार सिंह, डीआइजी अखिलेश झा, डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, डीआइजी ए विजयालक्ष्मी, एआइजी टू डीजीपी डॉ शम्स तबरेज, एसपी विशेष शाखा धनंजय कुमार सिंह झारखण्ड ने भाग लिया. ’अभियान सम्मान’ महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के निर्देश पर राज्य के पुलिसकर्मियों की समस्याओं को जानने एवं उनके समाधान हेतु ’अभियान सम्मान’ आयोजित किया गया है. इस ’अभियान सम्मान’ के दूसरे चरण में राज्य के सभी उप-महानिरीक्षकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कर्मियों की समस्याओं को जानने के लिए एक मोबाईल नंबर जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया. उक्त के आलोक में झारखण्ड राज्य के सभी क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षकों के समक्ष हवलदार, आरक्षी एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 259 कर्मियों के अनुरोध आये. इनमें से 62 कर्मियों की सुझाव/समस्याओं का निष्पादन करते हुए संबंधित कर्मी को सूचित कर दिया दिया गया है. शेष 197 कर्मियों द्वारा प्रेषित मामलों में अग्रतर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. कोविड-19 के तहत झारखण्ड राज्य में कुल 2565 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पुलिस अधीक्षक- 01, अपर पुलिस अधीक्षक- 01 पुलिस उपाधीक्षक-6, पुलिस निरीक्षक स्तर के 25 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 152 पदाधिकारी उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के- 04 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 217 पदाधिकारी, आशु0स0अ0नि0-06, हवलदार-178, आरक्षी/चालक- 1865, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-54 एवं गृहरक्षक-56 हैं. वर्तमान में राज्य के कुल 1672 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी संक्रमित हैं. झारखण्ड राज्य में कुल 06 पुलिसकर्मियों की मृत्यु भी हुई है. कोविड-19 से संक्रमित 887 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version