राशिफलArka jain university : अर्का जैन यूनिवर्सिटी में बीमा के क्षेत्र में...
spot_img

Arka jain university : अर्का जैन यूनिवर्सिटी में बीमा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान विचारों की खोज विषय पर छह दिवसीय कार्यशाला आयोजित, बीमा के क्षेत्र में शोध का दायरा व्यापक और नौकरी के कई अवसर

राशिफल


जमशेदपुर : अर्का जैन यूनिवर्सिटी में छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय “बीमा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान विचारों की खोज” था. ज़ूम प्लेटफ़ॉर्म पर आयोजित इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन टॉपस्पॉट इंश्योरेंस बैंकिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ अमूल्या माला थे. डॉ अमूल्या लाइफ ऑफिस मैनेजमेंट एसोसिएशन (एफएलएमआई, एलओएमए, यूएसए) के पेशेवर एवं एक योग्य फेलो हैं. कार्यशाला में 12 तकनीकी सत्र हुए, जिनमें बीमा और उद्योग गतिशीलता में प्रमुख अवधारणाओं, बीमा उद्योग में वर्तमान रुझान और चुनौतियां, उद्यम जोखिम प्रबंधन (ईआरएम), स्वास्थ्य बीमा नवाचार, कल्याण अर्थशास्त्र और बीमा, उभरते बीमा उत्पाद, वार्षिकियां / दीर्घायु समेत अन्य विषयों पर गहन चर्चा की गयी. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान पेंशन योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. रिसोर्स पर्सन ने कहा कि बीमा क्षेत्र में शोध का व्यापक दायरा और नौकरी के कई अवसर उपलब्ध हैं. कार्यशाला में सभी सत्र बहुत ही इंटरैक्टिव थे. कार्यशाला के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) ईश्वरन अय्यर; प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष, प्रो (डॉ) एसएस रजी, डीन छात्र कल्याण प्रो (डॉ) अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ अमित श्रीवास्तव, संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ जसबीर सिंह धंजल सहित सभी उपस्थित थे. उन्होंने सभी प्रतिभागियोंके बीच प्रमाण पत्र वितरित किये. कार्यशाला का संचालन अनुसंधान विभाग की प्रमुख डॉ सोनिया रियात ने किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading