खबरAdani Group : अडाणी समूह ने पेन्ना सीमेंट का किया अधिग्रहण, 10422...
spot_img

Adani Group : अडाणी समूह ने पेन्ना सीमेंट का किया अधिग्रहण, 10422 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

राशिफल

जमशेदपुर : विविध कारोबार वाले अडाणी समूह की निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने गुरुवार को पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआइएल) का 10,422 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण करने की घोषणा की. अधिग्रहण के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. अंबुजा अपने मौजूदा प्रवर्तक समूह पी प्रताप रेड्डी और परिवार से पीसीआइएल के 100 प्रतिशत शेयर हासिल करेगी. अधिग्रहण के लिए फाइनेंसिंग पूरी तरह आंतरिक स्रोतों से की जाएगी. इस समझौते से अडाणी समूह की सीमेंट उत्पादन क्षमता 14 एमटीपीए बढ़ जाएगी. इससे समूह के सीमेंट उत्पादन की कुल क्षमता 89 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) हो जाएगी. अंबुजा सीमेंट्स के सीइओ और पूर्णकालिक निदेशक अजय कपूर ने कहा कि यह ऐतिहासिक अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की तेजी से बढ़ती विकास यात्रा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीसीआइएल का अधिग्रहण करके, अंबुजा दक्षिण भारत में अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने और सीमेंट उद्योग में देशभर में अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है. पीसीआइएल की रणनीतिक स्थिति और पर्याप्त चूना पत्थर भंडार बाधाओं को दूर करने और अतिरिक्त निवेश के माध्यम से सीमेंट क्षमता बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

महत्वपूर्ण बात यह है कि बल्क सीमेंट टर्मिनल (बीसीटी) समुद्री मार्ग से श्रीलंका में प्रवेश के अलावा प्रायद्वीपीय भारत के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों तक पहुंच प्रदान करके एक गेमचेंजर साबित होंगे. हमारा उद्देश्य पीसीआईएल को लागत और उत्पादकता पर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बनाना और इसके ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में पर्याप्त सुधार करना है. पीसीआइएल की सीमेंट क्षमता 14 एमटीपीए है, जिसमें से 10 एमटीपीए चालू है और शेष कृष्णापटनम (2 एमटीपीए) और जोधपुर (2 एमटीपीए) में निर्माणाधीन हैं. इनका काम 6 से 12 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा. लगभग 90 प्रतिशत सीमेंट क्षमता रेलवे साइडिंग से आती है और कुछ कैप्टिव पावर प्लांट और वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम्स द्वारा समर्थित हैं. इसके अलावा, जोधपुर संयंत्र में अधिशेष क्लिंकर 14 एमटीपीए से अधिक अतिरिक्त 3 एमटीपीए सीमेंट ग्राइंडिंग की क्षमता का सपोर्ट करेगा. बेहतर तालमेल की दिशा में आगे बढ़ते हुए पीसीआईएल के मौजूदा डीलर अडाणी सीमेंट के बाजार नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading