खबरChakradharpur-Railway : लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम...
spot_img

Chakradharpur-Railway : लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम स्थगित, रेलवे की ओर से क्या मिला आश्वासन-पढ़ें

राशिफल

रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का प्रस्तावित अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम अंतत: स्थगित हो गया. शनिवार देर शाम चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, आंदोलन की रूपरेखा पूर्व से तैयार की गयी थी, जिस कारण रविवार की सुबह से ही सोनुआ और गोइलकेरा स्टेशन पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रेन ठहराव अगर तय सीमा पर नहीं होगा, तो एक बार फिर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा. सोनुआ स्टेशन पर रेल ठहराव जन आन्दोलन के अगुआ कर रहे अमित महतो, डॉ दिनेश चंद्र बाईपाई ने लोगों से कहा कि रेलवे द्वारा जो आश्वासन दिया गया है. उसे तय समय पर पूर्ण करें नहीं तो पुणह रेल चक्का जाम किया जाएगा. जबकि गोइलकेरा में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण मेलगाड़ी , श्रीकांत कुमार सहित कई लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीण स्टेशन पर धरना दे रहे हैं. सोनुआ और गोइलकेरा स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील है, रेलवे सुरक्षा बल के विशेष कमांडो, आरपीएफ के जवान, सीआरपीएफ,जिला पुलिस, मजिस्ट्रेट, सोनुआ गोइलकेरा थाना प्रभारी सहित दोनों जगह के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित है. वहीं आंदोलन को सफल बनाने के लिए सोनुआ और गोइलकेरा के बाजार भी बंद है. (नीचे भी पढ़ें)

धरने पर बैठे ग्रामीण, वार्ता के लिए पहुंचे रेल मंडल के अधिकारी
रेल ठहराव को लेकर चल रहे आंदोलनकारियों से वार्ता करने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक राजीव गुप्ता, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक और सीनियर डीएससी ओंकार सिंह सोनुआ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां वार्ता कर आश्वासन दिया कि जल्द ट्रेन का ठहराव किया जाएगा, बाद में वह गोइलकेरा स्टेशन भी जाएंगे. (नीचे भी पढ़ें)

ये हैं मांगें
कोरोना काल से रेल ठहराव नहीं होने के कारण रेल ठहराव जन आंदोलन समिति का गठन किया गया था. इसमें लोटा पहाड़, सोनुआ, टुनिया, गोइलकेरा, डेरुआ, पौसेता स्टेशन पर ट्रेन ठहराव बंद कर दिया गया था. इसके बाद से कोरोना की रफ्तार कम हुई तो इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज होकर एक समिति का गठन करके आंदोलन का रूपरेखा तैयार किया था जिसे लेकर 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की घोषणा की गई थी लेकिन, शनिवार देर शाम रेलवे द्वारा ट्रेन ठहराव को लेकर लिखित आश्वासन देने के बाद 4 सितंबर को रेल चक्का जाम नहीं हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

रेलवे ने यह दिया आश्वासन
रेलवे की ओर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन के अन्दर ट्रेन संख्या 10830/18029 शालीमार कुर्ला और ट्रेन संख्या 12871/12872 इस्पात एक्सप्रेस का होगा गोईलकेरा में ठहराव होगा. वहीं एक महीने के अन्दर ट्रेन संख्या 12834/12833 हावड़ा अहमदाबाद और ट्रेन संख्या 13287/13288 साऊथ बिहार एक्सप्रेस का गोईलकेरा में होगा ठहराव होगा. इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच चलाई जा रही पैसेंजर ट्रेन का सप्ताह भर में सभी स्टेशनों में होगा ठहराव होगा. (नीचे भी पढ़ें)

गोईलकेरा के आन्दोलन से मिली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू
आज सुबह राउरकेला से एक नयी पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन सांसद जुएल ओराम ने किया है. राउरकेला-चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को चालू करवाने में का सबसे बड़ा श्रेय गोईलकेरा रेल ठहराव जन आन्दोलन को जाता है. आंदोलन की ऐसी तैयारी की गई की रेलवे ने चक्रधरपुर से राउरकेला और चक्रधरपुर से टाटानगर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन जनता को सुपुर्द कर दिया है. ये दोनों ट्रेनें आज से चलने लगी है. गोईलकेरा सोनुआ में होगा और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading