Home खबर

CII National Work Skills Competition- सीआईआई नेशनल वर्क स्किल प्रतियोगिता में शहर की बेटी अनुष्का कश्यप ने दिल्ली में लहराया परचम


जमशेदपुर: टाटा स्टील की अप्रेंटिस प्रशिक्षु से हाल ही में स्थाई हुई अनुष्का कश्यप ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित 34वें सीआईआई नेशनल वर्क स्किल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर शहर और टाटा स्टील कंपनी दोनों का नाम रोशन किया है. अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं टाटा स्टील एसएनटीआई के शिक्षक मिथुन अधिकारी को दिया है . (नीचे भी पढ़े)

फरवरी 2023 में कोलकाता में संपन्न सीआईआई ईस्टर्न रीजन वर्क स्किल प्रतियोगिता में भी अनुष्का ने टाटा स्टील के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था. अपने पिता को प्रेरणास्रोत मानने वाली अनुष्का बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की रही है. अनुष्का ने बताया कि बिना किसी ट्यूशन के इसने ट्वेल्थ तक की पढ़ाई अपने पिता के मार्गदर्शन में ही किया है. (नीचे भी पढ़े)

इसकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी एनआईटी से हुई है. 10वीं बोर्ड में इसने 95.6 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था.आदित्यपुर एलाईट टावर की रहने वाली अनुष्का के पिता बृजेश कुमार राय मध्य विद्यालय करनडीह के शिक्षक हैं, माता बबीता राय गृहणी है. एक छोटी बहन है जो डीएवी बिस्टुपुर में पढ़ रही है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version