Home खबर

cricket- आस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को दस विकेट से हराया, सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर


विशाखापट्टनम: विशाखापटनम के वाई एस राजशेखर रेड्‌डी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वन डे में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सभी विकेट गंवाकर 117 रन पर ही सिमट गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने बगैर विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया.दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड व मिशेल मार्श ने अर्धशतक जमाया. दोनों ने 66 गेंद पर 121 रन बना डाले. टीम इंडिया की अब तक की सबसे हार है. इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके जबिक शॉन एबॉट ने 3 और नाथन एलिस ने दो विकेट हासिल किए.(नीचे भी पढ़े)

टीम इंडिया की ओर से 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके. कोहली,अक्षर पटेल व रोहित ने दहाई अंक पार किया, इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पतझड़ की तरह की विकेट गिरते रहे.सूर्या को स्टार्क ने पहले वनडे में जिस गेंद पर पगबाधा आउट किया, इस बार भी उसी तरह की गेंद पर बिना खाता खोले आउट किया. इस जीत से तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है. अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएग

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version