खबरdeoghar-visit-PM-modi- मंगलवार को देवघर में पीएम नरेंद्र मोदी, बाबाधाम में करेंगे पूजा-अर्चना,देवघर...
spot_img

deoghar-visit-PM-modi- मंगलवार को देवघर में पीएम नरेंद्र मोदी, बाबाधाम में करेंगे पूजा-अर्चना,देवघर एम्स व एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 16,835 करोड़ की योजनाओं की सौगात

राशिफल

देवघर: प्रधानमंत्री मोदी के बाबा नगरी आगमन को लेकर देवघर एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित देवघर कॉलेज में दिन रात कई स्तर की तैयारियां चल रही है. इस बीच फूलपुर व्यवस्था के बीच चलने वाले प्रधानमंत्री की सुरक्षा देवघर में और कड़ी कर दिए जाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं. पीएम सिक्योरिटी एसपीजी की ओर से सुरक्षा को लेकर और एहतियात बरतने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. एसपीजी अधिकारी प्रशासनिक पुलिस के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहने वालों को लोगों के साथ बैठक कर पूरी व्यवस्था व प्रोटोकॉल में अवगत करा रहे हैं. जानकारी के अनुसार देवघर एयरपोर्ट में सीमित लोगों के बीच होने वाले शिलान्यास उदघाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे.(नीचे भी पढ़ें)

मंगलवार को पुरोहितों की ओर से की जाने वाली बाबा बैद्यनाथ की प्रातः पूजा व सरकारी पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं की पूजा पर रोक लगा दी जाएगी. एसपीजी के कंट्रोल में आने वाले पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे बाबा बैद्यनाथ परिसर के सभी 22 मंदिरों में कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा.प्रधानमंत्री मंगलवार को देवघर से कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जिसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 16,835 करोड़ है. जिसमें देवघर आसपास और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

यहां तक की अपनी गद्दी पर भी पुरोहित नहीं रहेंगे सिर्फ उन्हीं पुरोहितों को वह लोगों को रहने की अनुमति प्रदान की जाएगी जिसके नाम सूचीबद्ध किए जा रहे हैं. बाबा मंदिर के परिसर में पीएम के स्वागत में शंखनाद वैदिक मंत्रोचार कीर्तन भजन जैसी मंडलियों की उपस्थिति का भी प्रस्ताव दिया गया है. एयरपोर्ट बाबा मंदिर सभा स्थल वह रूट पर अधिकारियों व जवानों को किया गया है. प्रधानमंत्री दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट बाबा मंदिर सभा स्थल व रूट लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस वालों को प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मुख्य सड़क सहित सभी चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात हैं. पुलिस शहर की हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है. प्रधानमंत्री का काफिला जिस रूप से गुजरेगा उन सड़कों की बैरिकेडिंग की जा रही है. प्रधानमंत्री के देवघर दौरे के दिन 12 जुलाई मंगलवार को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध होगा जबकि अन्य वाहनों के लिए कुछ वैकल्पिक मार्गों का चयन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान शहर में वाहनों के जाम से संबंधित कोई समस्या ना हो इसको लेकर पुलिस द्वारा सभी तैयारियां कर ली गयी है.(नीचे भी पढ़ें)


देवघर एम्स को प्रधानमंत्री करेंगे जनता को समर्पित: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवीपुर (एम्स, देवघर) का एकेडमिक भवन और 250 बेड का हॉस्पिटल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 12 जुलाई को एक बजे दिन में एयरपोर्ट उदघाटन के साथ आनलाइन करेंगे. 236.92 एकड़ जमीन पर बनने वाले देवीपुर एम्स भारत का सबसे बड़ा एम्स होगा. जिसकी कुल लागत 11 अरब तीन करोड़ रुपए है. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वाषॅन्येय, एनबीसी के सीजीएम सुमन कुमार सिंह, एजीएम विकास शर्मा, मैनेजर अभिषेक सिंह, एनकेजी के सीएमडी प्रदीप गर्ग, एमडी अंकित गोयल, जीएम संदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 12 जुलाई को एकेडमिक बिल्डिंग और 250 बेड का हॉस्पिटल उदघाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उदघाटन समारोह आयोजित करने के लिए भवनों को फूलों से सजाया जायेगा. ढोल बाजे गाजे के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां दिन रात की जा रही है. एनबीसीसी और एनकेजी के अभियंता इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. एम्स को रंगीन बल्ब से सजाया जायेगा. अस्पताल में 250 बेड लगाये जा चुके हैं. उदघाटन के बाद मरीजों की भर्ती की जाने लगेगी. एम्स परिसर में अबतक आयुष भवन, नाईट सेल्टर, ब्लॉक 2, ब्लॉक 3 बिल्डिंग, निदेशक आवास, पीजी एमएच रेजिडेंट, ब्वायज हॉस्टल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. (नीचे भी पढ़ें)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उदघाटन के बाद एम्स हॉस्पिटल पूरी तरह काम करने लगेगा. देवघर एम्स से दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग समेत समस्त झारखंड, बिहार के भागलपुर, जमुई, बांका, बेगुसराय, पश्चिम बंगाल के आसनसोल, रानीगंज, बांकुड़ा जिले के लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ सस्ता और सुलभ तरीके से मिलने लगेगा. एम्स मुख्यालय देवघर रांची मुख्य मार्ग में देवीपुर में स्थित है. एम्स से शंकरपुर रेलवे स्टेशन की दूरी एक किलोमीटर, जसीडीह जंक्शन रेलवे स्टेशन की दूरी 8 किलोमीटर, देवघर एयरपोर्ट की दूरी 10 किलोमीटर होगी. महज 30 रुपए देकर एक वर्ष तक मुफ्त में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा का लाभ उठा सकते हैं. जांच और दवा एम्स में काफी कम लागत पर उपलब्ध है. शीघ्र ही शल्य चिकित्सा आरंभ की जायेगी. सभी विभागों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान की जायेगी. देवीपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देवघर एम्स उदघाटन की लोग बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसे लेकर देवीपुर में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

देवघर में प्रधानमंत्री के आगमन पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, कई वैकल्पित रूट निर्धारित
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को वाहनों के वैकल्पिक रूट लाईन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की है. ऐसे में देवघर आगमन के अवसर पर देवघर शहरी क्षेत्र के जसीडीह, नगर, कुण्डा, मोहनपुर, रिखिया थाना में व्यवसायिक वाहनों या भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रातः 06 बजे से संध्या 07 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा. परन्तु यात्री वाहनों के लिए निम्न प्रकार से निर्धारित पथों पर वैकल्पिक रूट निर्धारित किया गया है. जसीडीह की ओर से आनेवाली यात्री वाहन बेलाबगान दुर्गाबाड़ी होते हुए सत्संग रेलवे ओवर ब्रिज होकर शंख मोड़- कोरियासा- कुण्डा मोड़ – बैजनाथपुर होकर बस स्टैण्ड जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाली यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ की ओर जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)

देवीपुर की तरफ से आनेवाली यात्री वाहन रोहिनी से आते हुए कोरियासा- कुण्डामोड़ -बैजनाथपुर होकर बस स्टैण्ड जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होनेवाली यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ जाएगी. वहीं मधुपुर, सारठ एवं सारवां की तरफ से आनेवाली यात्री वाहन कुण्डा मोड़ – बैजनाथपुर होकर बस स्टैण्ड जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होनेवाली यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ जाएंगे. दुमका व गोड्डा की तरफ से आनेवाली यात्री वाहन बैजनाथपुर होकर बस स्टैण्ड जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होने वाले यात्री वाहन बैजनाथपुर से रांगा मोड़ जाएंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading