Home खबर

Early Morning News Diary @ Sharpbharat 23 Sept 2022 :  बिलासपुर डिवीजन के रायगढ़ व झारसुगुड़ा के बीच चल रहा नान इन्टरलॉकिंग वर्क, 50 जोड़ी ट्रेनें रद्द / डीसी विजया जाधव पहुंचीं मानगो, नगर निगम में समीक्षा बैठक के बाद सड़क पर उतरीं, हटाया गया अतिक्रमण / railway-bulletine-टाटानगर से खुलने वाली स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेने शुक्रवार को फिर से रद्द, देखिये सूची / जैक में मैट्रिक-इंटर के प्रश्नपत्रों के पैटर्न में एक बार फिर बदलाव की तैयारी / टाटा स्टील अप्रेंटिस की परीक्षा के लिए राज्य से बाहर बना दिए गए सेंटर, परीक्षा की तिथि बढ़ाने को बिरसा सेना ने उठाई आवाज / पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान चितरंजन कुमार शहीद / राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-शुक्रवार 23 सितंबर 2022 / यूपीए की बैठक, 1932 के खतियान पर फिर से होगा मंथन / बॉलीवुड की गायिका शिल्पा राव के गानों पर झूमे लोयोला के स्टूडेंट, जमकर हुई मस्ती, देखें-video / हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक स्वीकृत पदों पर आउटसोर्स से भर्ती पर लगाई रोक / एवं अन्य खबरें

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और ओड़िशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच 21 से अक्टूबर तक रेलवे द्वारा नान इन्टरलॉकिंग (एनआई वर्क ) कराये जाने के कारण तकरीबन 50 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें से कुछ ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. रेलवे की ओर से इस मार्ग में चौथे लाइन बिछाने का काम शुरु कराये जाने के कारण यात्रियों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एनआई वर्क बुधवार 21 सितंबर से शुरु हुआ है. जिसका गुरुवार को दूसरा दिन है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version