खबरJamshedpur 2nd nature trail : सिदगोड़ा में बने नेचर ट्रेल को किया...
spot_img

Jamshedpur 2nd nature trail : सिदगोड़ा में बने नेचर ट्रेल को किया गया जनतो को समर्पित, यह है इसमें खासियत

राशिफल


जमशेदपुर : टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल के संयुक्त प्रयास से जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित एग्रिको में सिदगोड़ा नेचर ट्रेलर का उदघाटन किया गया. सिटी फॉरेस्ट की तर्ज पर इसको तैयार किया गया है. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने इसका उदघाटन किया. इस मौके पर उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, वीपी राजीव मंगल, वीपी स्मिता शाह, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, जेसीएपीसीपीएल के एमडी उज्जवल चक्रवर्ती समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

करीब 11 एकड़ में इस नेचर ट्रेल को तैयार किया गया है. इसमें से 7 एकड़ जमीन पर अभी इसको बना दिया गया है और भविष्य में चार एकड़ में इसको तैयार किया जायेगा. यह खाली और बरबाद जमीन थी, जिसमें स्लैग और कचरा को भरकर बनाया गया है. इसको आम लोगों के लिए जल्द ही खोला जायेगा. करीब एक किलोमीटर में इसमें वाकिंग ट्रैक बनाया गया है. इसके अलावा मेडिसिनल प्लांट, तालाब, फूलों की बगिया, जंगल, झाड़ है, जो शहर के बीचोबीच आपको जंगल का अनुभव करायेगा. इसमें आसपास के करीब 60 प्रजातियों के पेड़ है. वहीं, 14 हजार बड़े पेड़ है और 5 हजार झाड़ियां लगायी गयी है. 5500 लोकल पेड़ और झाड़ियों की पूरी ऋंखला है. इससे पहले बिष्टुपुर के सीएच एरिया में ऐसा नेचर ट्रेल बनाया गया था. यह अपने तरह का दूसरा एरिया है, जिसको विकसित किया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading