Home खबर

jamshedpur-administration-action-जमशेदपुर प्रशासन कोरोना को लेकर फिर सख्त हुआ, रविवार से चलेगा बाजार-शादी समारोह में अभियान, बाहर से आने वाले पर रखी जायेगी नजर, लाउडस्पीकर बजाये तो होगा एफआइआर, जानें क्या-क्या हुआ फैसला

जमशेदपुर : जमशेदपुर के डीसी ऑफिस यानी जिला सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था एवं कोविड-19 अंतर्गत एमएचए द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन से संबंधित विषय की समीक्षा की गई. इस अवसर पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि लोग बिना मास्क के बाजारों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु यह अनिवार्य है कि सभी लोग 2 गज यानी कम से कम 6 फीट की दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी इंसीडेंट कमांडरों को उक्त निर्देश का अनुपालन किए जाने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 के मद्देनजर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हैं उन्हें नोटिस दें. उपायुक्त श्री कुमार ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के संबंध में कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों से अंडरटेकिंग फॉर्म प्राप्त करें तथा नियमित रूप से उन पर नजर रखें, जिससे की संक्रमण से आम लोग बच सकें. उपायुक्त ने कहा कि शादी समारोह में काफी लोग इकट्ठे हो रहे हैं, वहीं एक ही कैंपस में तीन-तीन शादियां होने की भी सूचना है, जिससे भीड़ काफी हो रही है, इस पर भी इंसिडेंट कमांडर को सख्ती से नियमों के अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. सभी इंसिडेंट कमांडर को कंटेनमेंट क्षेत्र चिन्हित करने को भी कहा गया साथ में ही नवंबर से अभी तक जिन लोगों पर एफआइआर किए गए हैं उनकी सूची संबंधित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने एमएचए की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडरों को दिया तथा सभी क्षेत्रों में एक-एक घंटा प्रतिदिन सघन जांच अभियान चलाने का भी आदेश दिए. शादी समारोह में रात 10:00 बजे के बाद भी लोग लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाते हैं, वैसे लोगों के ऊपर एफआइआर दर्ज कराते हुए उनके लाउडस्पीकर को जब्त करने का निर्देश दिया गया. एसपी सिटी को निर्देश दिया कि पुलिस फोर्स को प्रशिक्षण देकर हर क्षेत्र में वीडियोग्राफी कराएं, जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करें. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हाट बाजार के दिनों में स्वयं जाकर लोगों को जागरूक करें, नहीं मानने पर कार्रवाई भी करें. उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरे राज्य से जिले में आ रहे हैं उन पर 10 दिनों तक नजर रखने तथा उनका टेस्ट कराना अनिवार्य है यह कार्य सभी इंसिडेंट कमांडर करना सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त श्री कुमार ने जिला नियंत्रण कक्ष के संबंध में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) से जानकारी मांगी, जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा बताया किया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है, प्रत्येक दिन होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को फोन कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाती है एवं उसे साइट पर अपलोड भी किया जाता है. उपायुक्त श्री कुमार द्वारा विधि व्यवस्था से संबंधित विषय की समीक्षा की गई. पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि वैसे क्षेत्र जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया जाए जिससे कि क्राइम पर नियंत्रण में आसानी हो. उपायुक्त ने तीनों नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी सब्जी मंडी हैं उन सभी के पास टॉयलेट बनाना सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, आईडीएसपी प्रभारी डॉ असद, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी प्रमोद राम एवं सविता टोपनो, अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी एवं कामिनी कौशल लकड़ा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version