Home खबर

Jamshedpur : झारखण्ड आंदोलनकारियों का सम्मेलन सह सम्मान समारोह 15 सितंबर से, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई मंत्री विधायक होंगे शामिल

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को झारखंड आंदोलनकारी मंच की एक बैठक गुरुचरण किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन मंच के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष संजय लकड़ा ने किया. इसमें सर्वसम्मति से आगामी 15 व 16 सितंबर को शहीद देवेन्द्र नाथ मांझी की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर में दो दिवसीय झारखण्ड आंदोलनकारियों का सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस समारोह में राज्य के प्रत्येक जिले से आंदोलनकारी भाग लेंगे. समारोह के प्रथम दिन 15 सितंबर को मुख्य अथिति के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा माझी, भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह, एमसीसी के विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व केन्द्रीय गृहमन्त्री सुबोधकांत सहाय, फिल्म निर्माता निर्देशक नंदलाल नायक, बोडोलैंड के सीईएम प्रमोद बोडो, विधायक में लोबीन हेम्ब्रम, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सीता सोरेन, संजीव सरदार, झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के पूर्व सदस्य, झारखण्ड आंदोलनकारी डॉ देवशरण भगत और पूर्व विधायक श्यामचरण हासदा (ओड़िशा) एवं अन्य उपस्थित रहेंगे.

वहीं 16 सितंबर को केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक सुदेश कुमार महतो, निरल पूर्ति सुखराम उरांव, मंगल कालिन्दी, पूर्व विधायक बहादुर उराव, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, झारखण्ड आंदोलनकारी प्रभाकर तिर्की सहित अन्य विधायक उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन 5 झारखण्ड आंदोलनकारी मिलकर करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से उदय मांझी, संतोष सोरेन, जिनके ऊपर (सीसी एक्ट) लगा था, साथ ही फारुख आजम और मृत झारखण्ड आंदोलनकारियों की पत्नी शामिल होंगी. इन सभी अतिथियों से जल्द से जल्द भेंटकर आमंत्रण दिया जायेगा. बैठक में झारखण्ड आंदोलनकारी पुष्कर महतो, योगेश्वर बेसरा, बलदेव भुईयां, शक्तिपदो महतो, मोहन सिंह सरदार, शंकर हेम्ब्रम, सरोज बागती, आसमान सुण्डी, सोबन माडी, कैलाश बिरुआ, रामनाथ महतो, मधु मुंडा, कहें तिर्की समेत कई झारखण्ड आंदोलनकारी उपस्थित थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version