Home खबर

jamshedpur-fire-सिदगोड़ा में बल्ब लगाने के दौरान बिजली के झटके से झुलसा अधेड़, इलाज के दौरान मौत, kadma-उलियान में फ्लैट के स्विच बोर्ड में लगी आग, पहुंची दमकल, पाया काबू

जमशेदपुर:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुननगर निवासी 50 वर्षीय श्रीपति महंती बिजली के झटके से झुलस गए. झटका लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार श्रीपति अपने घर पर बल्ब बदल रहे थे. इतने में उन्हे बिजली का झटका लगा और वे जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया. आनन- फानन में परिजन श्रीपति के शव को अपने साथ ले गए.

उलियान में फ्लैट के स्विच बोर्ड में लगी आग, दमकल पहुंची,आग पर पाया काबू

जमशेदपुर:जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत उलियान स्थित नारायणी कॉम्प्लेक्स के में स्विच बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. बेसमेंट में लगे स्विच बोर्ड में आग लगने से पूरे बेसमेंट में धुआं फैल गया था. इधर धुआं निकलता देख आस पास के लोगों ने दमकल को सूचना दी. मौके से गजल रहे ऑटो चालक शेख इमदाद अली ने साहस का परिचय देते हुए बेसमेंट में जाकर मेन स्विच को ऑफ कर दिया. थोड़ी देर बाद टाटा स्टील की एक और झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू करने के प्रयास में जुट गए. शेख इमदाद ने बताया कि स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. थोड़ी देर के लिए फ्लैट के लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया था. फिलहाल आग बार काबू पा लिया गया है. किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version