Home खबर

Jamshedpur : जवाहर नगर के सरदूल ऑटो वर्क्स में 150 मजदूरों की रोजी-रोटी पर लगा ग्रहण, कंपनी बंदी के‌ कगार पर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कंपनी बंद नहीं होने देने का दिलाया भरोसा

जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 12 स्थित सरदूल ऑटो वर्क्स में कार्यरत करीब 150 मजदूरों की रोजी-रोटी पर ग्रहण लग गया है. हालांकि कंपनी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा सामने आया है. कंपनी में कार्यरत मजदूरों के बुलावे पर कंपनी पहुंच कर मजदूरों से मिलकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कंपनी बंद नहीं होने देने का भरोसा दिलाया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो निसार अहमद, भाजपा आजाद नगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन, भाजपा नेता विकास सिंह, तहसीन हसमी, सुर्खाब मजदूरों के बुलावे पर जाकर उनसे मिले तथा उनकी समस्या से अवगत हुए. मजदूरों ने बताया कि कई वर्षों से हम सभी सरदूल ऑटो वर्क्स में मेहनत-मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. सरकार द्वारा समर्पित एक परिवार के द्वारा कंपनी को बंद कराने के लिए एड़ी चोटी लगा दी गयी है. कंपनी बंद हो गई तो हम लोगों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. लगभग 50 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहे सरदूल ऑटो वर्क्स पर भू-माफियाओं द्वारा बंद करवाने का दबाव डाला जा रहा है, जबकी इस कोरोना काल मे रोजगार के लिए लोग तरस रहे हैं. भू-माफियाओं द्वारा सरकार के साथ मिल कर कंपनी को बंद करवा कर मजदूरों को बेरोजगार किया जा रहा है. इस कंपनी में सभी धर्म को मानने वाले समुदाय से संबंधित मजदूर कार्यरत हैं. इस कंपनी के बंद होने से यहां के मजदूरों के घरों का चूल्हा बंद होने की स्थिति में है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version