खबरJamshedpur marwari yuva manch - मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के...
spot_img

Jamshedpur marwari yuva manch – मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया ने शपथ ग्रहण के बाद पदभार संभाला

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेम्बर भवन में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव मानव केडिया थे. उपस्थित अतिथि में मंडल-3 के उपाध्यक्ष हर्ष सुलतानिया, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महासचिव सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुगम सरईवाला मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

अंशुल रिंगासिया ने अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की, विजय सोनी सचिव के रूप में और सीए प्रतीक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में सहित अन्य 19 कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ. शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनके टीम द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा रत्न से सम्मानित युवा अभिषेक अग्रवाल गोल्डी को भी सम्मानित किया गया. समारोह का मंच का संचालन अमित कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया. समारोह का समापन नवनियुक्त सचिव विजय सोनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

समाज के प्रमुख व्यक्तियों में राजीव अग्रवाल, पुनीत कौंटिया, संदीप मुरारका, सीए अनिल रिंगासिया, अनिल मोदी, सुरेश शर्मा, विनोद शर्मा, सनी संघी, अजय भलोटिया, उमेश खिरवाल, दीपक चेतनी, अनंत मोहनका, मनीषा संघी, मोहित मुनका, अंकिता लोधा,प्रवीन अग्रवाल,ऋतु रिंगसिया, आदि समेत मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर, स्टील सिटी, सुरभि शाखा और आखृति व्हील्स के सदस्यों के साथ भी इस समारोह में शामिल थे. उपरोक्त के अलावा निर्वर्तम अध्यक्ष रवि गुप्ता, आनंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मेघा चौधरी, सौरव अग्रवाल, आदित्य जजोड़िया, उमंग अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अनुज सरईवाला, सिद्धांत रिंगसिया, शिव चौधरी, मनीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि ने इस आयोजन को एक यादगार सफलता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading