Home खबर

Jamshedpur naman : नमन परिवार के सैंकड़ो लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की, काले ने कहा – बाबू कुंवर सिंह का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा


जमशेदपुर : 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर नमन परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति जमशेदपुर के साकची स्थित कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं एवं शहर के गणमान्यो की गरिमामय उपस्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने कहा कि अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक, बाबू वीर कुंवर सिंह एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे। उनकी वीरता और पराक्रम की गाथा हम सभी को प्रेरित करती रहेगी. इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह निडर और बहादुर इंसान थे. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ-साथ समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. मातृभूमि के लिए उनका त्याग और बलिदान अतुलनीय है। उनकी देशभक्ति, साहस और आत्म-बलिदान आज भी प्रेरणा बनकर हमारे हृदयों में विद्यमान हैं, इतिहास उन्हें कभी नहीं भुला सकता। मातृभूमि के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. इस मौके पर रामलीला उत्सव समिति के रामकेवल मिश्रा, पूर्व सैनिक सरदार बलविंदर सिंह, क्षत्रिय समाज के वाई पी सिंह सहित अन्य ने अपने विचार रखे कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ममता पुष्टि द्वारा किया गया. इस मौके पर जसवंत सिंह भोमा, महेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, हरि सिंह राजपूत, संदीप कुमार सिंह, सरबजीत सिंह टोबी, रितिका श्रीवास्तव, शुक्ला हलदर, सावित्री देवी, सिमी कश्यप, महालक्ष्मी देवी, नीलू अवस्थी एवं अन्य मौजूद रहे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version