खबरJamshedpur rural - मऊभंडार में जगन्नाथ सेवा समिति की देखरेख में मनी...
spot_img

Jamshedpur rural – मऊभंडार में जगन्नाथ सेवा समिति की देखरेख में मनी देव स्नान पूर्णिमा, 1251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

राशिफल

घाटशिला : महाप्रभु श्री जगनाथ जी के रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी शनिवार को देव स्नान पूर्णिमा के साथ शुभारंभ हुई. इस अवसर पर मऊभंडार में जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट समिति के तत्वावधान में शनिवार को गाजे-बाजे और भक्तिभाव के साथ देव स्नान पूर्णिमा पर महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का श्रद्धालुओं ने देव स्नान कराया. भजन कीर्तन करते श्रद्धालुओं के साथ हजारों महिलाएं शामिल हुई. भव्य कलश यात्रा मऊभंडार शिव मंदिर परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर से स्वर्णरेखा नदी तट तक निकाली गयी, जिसके पश्चात कलश में जल भरकर 1251 महिलाएं जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर यात्रा समाप्त हुई. यात्रा में जय जगन्नाथ के जयकारों से शहर गुंजयमान हो गया. महास्नान के उपरांत पुजारी निरंजन सतपति, जयंत त्रिपाठी, नित्यानंद ज्योसि तथा ओडिसा के पुजारी अर्जुन महापत्रों ने पूजा-अर्चना की तथा महाप्रभु को दलमा भात का भोग लगाया गया. इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच भी महाप्रसाद का वितरण किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

मऊभंडार मारवाड़ी महिला समिति द्वारा शरबत का वितरण- मऊभंडार मारवाड़ी महिला समिति के तत्वाधान में कलश यात्रा में शामिल हुए लोगो के बीच शरबत का वितरण किया गया. जिसमे श्रद्धालुओं व राहगीरों ने शरबत का आनंद उठाया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading