Home खबर

Jamshedpur rural dwadash jyotirlinga fair – माताजी आश्रम हाता में पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला शुरू, बाबा भोलेनाथ सभी का करते है कल्याण : अंजू दीदी

पोटका : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके पोटका के हाता में सुबह 9.30 बजे माताजी आश्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का उदघाटन किया गया. इस दौरान संस्था की कोल्हान प्रभारी अंजू दीदी ने फीता काटकर तथा धूप द्वीप प्रज्वलित कर के किया. उदघाटन समारोह में माताजी आश्रम की ओर से आश्रम के संचालक सह ट्रस्टी सुनील कुमार दे, ट्रस्टी शंकर चंद्र गोप, अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल, कोषाध्यक्ष विश्वामित्र खंडायत, रामगढ़ आश्रम के अध्यक्ष सुधांशु शेखर, मिश्र बिशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. संस्था की ओर से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अंजू दीदी ने कहा कि भगवान शिव आशुतोष है, वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. भक्ति भाव से बेलपत्र देने से ही भगवान भोलेनाथ खुश हो जाते हैं. विश्व कल्याण के लिए हमलोग यहां पर शिव मेला लगाए हैं. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि वे माताजी आश्रम को धन्यवाद देना चाहती है कि इस पुनीत कार्ज्य में संस्था को काफी सहयोग मिला. इस अवसर पर सुनील कुमार दे ने माताजी आश्रम में इस तरह का भक्ति कार्ज्य क्रम का आयोजन करने के लिए संस्था को धन्यवाद दिया और सुचारू रूप से मेला की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा भक्तजनों को इसका लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया. इस दौरान स्वागत भाषण सुलेखा बहन तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष भाई ने किया. संचालन प्रकाश भाई ने किया. इस अवसर पर रजनी दीदी, रूबी बहन, शिवानी बहन, सुलेखा बहन, रंजू बहन, रेशमी बहन, वर्षा बहन, माताजी आश्रम की ओर से तपन मंडल, महेश बियानी, सनत मंडल, सहदेव मंडल, बलराम गोप, चीनू मा, बन्दना मंडल, लोचना मंडल, अंजलि मंडल, उमा खंडायत आदि उपस्थित थे. यह मेला 1 फरवरी से 5 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे 12 बजे और अपराह्न 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version