Home खबर

jamshedpur rural- चाकुलिया के सिमदेश्वर शिव मंदिर में आयोजित चड़क पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव के सिमदेश्वर शिव मंदिर में शनिवार को आयोजित चड़क पूजा में आस्था का सैलाब उमड़ा. मंदिर स्थित तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की. इसके बाद अनेक भोक्ता तपती दोपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. अनेक भोक्ता कांटों पर लेटकर मंदिर पहुंचे. सभी भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा की और भगवान शिव की पूजा अर्चना की. जीभ फोड़ और रजनी फोड़ भी आयोजित हुआ. भोक्ताओं ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर भगवान शिव की आराधना की.(नीचे भी पढ़े)

गोपाल नायक नामक भोक्ता ने अपने शरीर में 151 ऑलपीन घोंप कर शिव के प्रति आस्था दिखायी. भोक्ता डोमन नायक और सहदेव नायक ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर पूजा की. भोक्ता राजकिशोर कालिंदी, क्षेत्र मोहन महतो और परितोष महतो 50 फीट ऊंचाई पर उड़े. इस अवसर पर भक्तों के बीच समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं के लिए समिति ने चना, गुड़, शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की थी. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो,भवतारण महतो,त्रिलोचन महतो,धीरेन महतो,सुशील महतो,नीलकंठ महतो,लखी कांत नायेक,सुबोध कांत नायक,जगदीश नायक, सुधीर महतो, विद्युत वरण महतो, विजय सीट समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आस्तिक महतो, टुलू साव, आजसू नेता फनी भूषण महतो समेत अन्य लोग भी पहुंचे थे. यहां पर मेला लगा है. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी हैं. ग्रामीणों ने मेला का भी लुप्त उठाया.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version