Home खबर

jamshedpur-rural-चाकुलिया प्रखंड में इसी सत्र 55 एकड़ जमीन पर हो रही है आम की बागवानी, किसानों को होगा लाभ

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत इस वर्ष प्रखंड के 69 लाभुकों के जमीन पर 55.5 एकड़ जमीन पर आम की बागवानी की जा रही है. यह जानकारी प्रखंड स्तरीय बागवानी मित्र सोमनाथ महतो ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल 10 एकड़ जमीन पर मिश्रित बागवानी किया गया है वही 45.5 एकड़ जमीन पर आम की बागवानी किया गया है. बताया की आम बागवानी की देखरेख प्रखंड में सोमनाथ महतो और महेश्वर बास्के सिर्फ दो बागवानी मित्र द्वारा किया जा रहा है.

कहा कि प्रखंड में सिर्फ दो बागवानी मित्र होने के कारण पूरे प्रखंड में हो रही बागवानी कार्य की देखरेख करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि पांच वर्ष तक मनरेगा के तहत हुई आम बागवानी की देखरेख किया जाएगा. जब पौधा बड़ा हो जाये तब बागवानी के लाभुक को हैंडओवर किया जाएगा. कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम बागवानी कर क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करना है. और प्राकृतिक संरक्षण कर पर्यावरण की संतुलन बनाये रखने की उद्देश्य से वृहद तौर पर क्षेत्र में बागवानी का कार्य किया जा रहा है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version