Home खबर

Jamshedpur rural ramnavmi milan : मऊभंडार बी ब्लॉक महावीर क्लब के रामनवमी मिलन समारोह में दिखी भाईचारे की झलक, अखाड़े में बड़ों के साथ बच्चों ने भी दिखाये करतब, गणमान्य लोगों को किया गया सम्मानित

घाटशिला : रामनवमी पर परंपराओं का निर्वहन करते हुए बी-ब्लॉक महावीर क्लब रामनवमी अखाड़ा समिति, मऊभण्डार की ओर से बुधवार की देर शाम नवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नवमी मिलन समारोह में सभी धर्म विशेष के लोगों के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया तथा अखाड़ा में लाठी समेत कई तरह के खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम कमेटी मऊभण्डार के सदस्यों ने आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हुए महावीर क्लब के सदस्यों के संग जमकर खेल का प्रदर्शन किया. महावीर क्लब की ओर से गणमान्य नागरिकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. महिलाओं ने भी अखाड़ा में उतरकर नारी शक्ति का परिचय दिया. छोटे-छोटे बच्चों ने भी अखाड़े में कई तरह के खेलों का प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने सराहना की. (नीचे भी पढ़ें)

केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष रूपेश दूबे ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का त्योहार रामनवमी पर बी-ब्लॉक महावीर क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष नवमी मिलन समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग शिरकत करते हैं. यह वर्षों पुरानी परम्परा है जिसका उद्देश्य भाईचारा और आपसी एकजुटता को बढ़ावा देना है. नवमी मिलन समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, बीडीओ यूनिका शर्मा, सत्येंद्र कुमार, आइसीसी के ईडी श्याम सुंदर सेठी, डीजीएम श्रवण कुमार झा, एजीएम जेपी मिश्रा, झामुमो नेता आस्तिक महतो, भाजपा के नेता लखन मार्डी, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद, ओपी प्रभारी गौतम कुमार, एएसआइ भगवान सिंह, यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, सहायक सचिव एनके राय, संजय कुमार, शशांक तिवारी, डॉ सोहनी सिन्हा, राजू हलदर, प्रशांत कुमार, शिव मंदिर समिति के महासचिव नवल सिंह, एसबी चौधरी, दीपक जयसवाल, मुनीब शर्मा, जेबीकेएसएस के रामदास मुर्मू, महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता, महासचिव रूबी सिंह, मुहर्रम कमेटी के सदर शेख आजाद, हुसैन अंसारी, फिरोज आलम, शमीम अंसारी, मस्जिद कमेटी के पूर्व सचिव महमूद अली, कमरुल हसन, घाटशिला कॉपर मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी, महामंत्री समेत कई अन्य उपस्थित थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version