खबरJamshedpur Rural Road Accident : सड़क हादसे में एचसीएल के अधिकारी और...
spot_img

Jamshedpur Rural Road Accident : सड़क हादसे में एचसीएल के अधिकारी और उनकी पत्नी समेत तीन घायल, टीएमएच में इलाजरत

राशिफल

गालूडीह : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा चौक के समीप एनएच पर बीती रात एचसीएल/आईसीसी में कार्यरत अधिकारी संदीप चटर्जी और उनकी पत्नि सोना चटर्जी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है। संदीप चटर्जी कंपनी के मऊभंडार इकाई में एचआर के पद पर थे। छह माह पूर्व मऊभण्डार इकाई से राजस्थान के मलांचखंड में उनका स्थानांतरण हुआ है। संदीप चटर्जी अपनी पत्नी सोना चटर्जी संग निजी कार (जेएच05सीएफ 9693) से मालांचखंड से मऊभंडार अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान नारगा चौक के एनएच पर खड़े ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी। इससे कार का सामने के हिस्सा के परखच्चे उड़ गए। (नीचे भी पढ़ें)

दुर्घना में मालंजखंड से आये चालक को सबसे अधिक चोटें आयी हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एमजीएम पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया। एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को टीएमएच रेफर कर दिया गया। वहां तीनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मऊभंडार से कई अधिकारी, कर्मचारी समेत शुभचिंतक टीएमएच के लिए रवाना हुए हैं। जानकारी के अनुसार का करीब 18 सौ किलोमीटर मालंचखंड से दूरी तय कर आने से चालक को थकान महसूस हो रही थी। इसी क्रम में चालक को झपकी आ गयी। इस कारण वह एनएच पर खड़े ट्रक को देख नहीं सका। सूचना के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading