Home खबर

jamshedpur rural- घाटशिला कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, जीवन में सफलता के लिए पहले अपना लक्ष्य करें निर्धारित- बीडीओ

घाटशिला: घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में टॉप थ्री विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने को लेकर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के बीडीओ युनिका शर्मा शामिल हुई. प्रतिभा सम्मान समारोह में कला में टॉप थ्री स्थान पाने वाले विद्यार्थियों में अनीता मुंडा प्रथम, मुजब्बीर रहमान द्वितीय एवं सभापति हेम्ब्रम तृतीय, वाणिज्य में प्रतिमा शाव प्रथम, मोहम्मद फैयाज द्वितीय एवं खुशी गुप्ता तृतीय तथा विज्ञान में हेमंत कस्तूरी सोरेन प्रथम, गरबा कर्मकार व सानिया गोराइ द्वितीय एवं कृष्णा हांसदा व सरवन गिरी तृतीय स्थान पाने पर इन्हें प्रतिभा सम्मान 2024 का मेडल एवं स्वामी विवेकानंद की पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर इन विद्यार्थियों के माता-पिता भी साथ में उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़े)

इस वर्ष घाटशिला महाविद्यालय से 629 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उत्पन्न हुए हैं. इसके लिए प्राचार्य की ओर से इंटरमीडिएट के सभी शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया. इनमें शैकत डे, सोनल पटनायक, तरन्नुम परवीन, प्रतिभा कुमारी, बसंती मार्डी, परवल मंजरी पात्र, अनीता सिंह, डॉ कंचन सिंहा, जोधा मुर्मू, सपना आश, प्रतीक्षा मंजरी पात्र, खुदीराम हांसदा, अशोक कुमार दत्ता, विकास चंद्र महतो, देवाशीष मन्ना, डेजी सेवा, मल्लिका शर्मा, श्यामल कुमार महतो, समीर कुमार राय, मोहम्मद शाहिद इकबाल को सम्मानित किया गया. इनके साथ सभी इंटरमीडिएट कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़े)

इस समारोह को संबोधन करते हुए प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने टॉपर हुए विद्यार्थियों का परिचय करवाते हुए कहा कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अभी से यह संकल्प लें कि वे भी अगले वर्ष बेहतर रिजल्ट लाकर अपने परिवार एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे. वही घाटशिला बीडीओ युनिका शर्मा ने अपनी सफलता का अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता पाने के लिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, फिर उस लक्ष्य को पाने का प्रयत्न करें. कार्यक्रम का संचालन सपना आश ने किया. धन्यवाद ज्ञापन इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ एस के सिंह ने किया. कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगो को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई. सभी ने शपथ लिया कि वे नीडर होकर बगैर किसी पक्षपात के 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान करेंगे. इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version