Home खबर

jamshedpur-sikh-सीतारामडेरा गुरुद्वारा की जेनेरल बोर्ड की बैठक बर्खास्त, द्वितीय पक्ष के विरोध के बाद लिया गया फैसला

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना के अंतर्गत शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में सोमवार को जर्नल बोर्ड मीटिंग बैठाई गयी थी. इसकी सूचना द्वितीय पक्ष के अत्यधिक सदस्यों को नहीं दी गयी थी. प्रथम पक्ष बैशाखी के अवसर पर इस मीटिंग के द्वारा नए प्रधान बनाने की कार्यवाही को अंजाम देना चाहती थी, किन्तु द्वितीय पक्ष के लोगों के द्वारा इस मीटिंग में पहुँच कर विरोध किये जाने के उपरांत इस मीटिंग को बर्खास्त किया गया. द्वितीय पक्ष के हवाले से यह कहा जा रहा है कि उनके इस मीटिंग में पहुँचने के तुरंत बाद गुरुद्वारा प्रधान बलबीर सिंह अपनी कुर्सी छोड़ कर वहाँ से चले गए और जिस सुरजीत सिंह का नाम प्रथम पक्ष द्वारा प्रधान के रूप में मनोनीत करना चाहती है उसे अकाली दल, तख़्त श्री पटना साहिब और सीतारामडेरा शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा कमेटी से पिछले 17 अगस्त 2021 को निष्कासित किया गया था, फिर किस आधार पर प्रथम पक्ष सुरजीत सिंह को प्रधानी देने पर विचार कर रही है. द्वितीय पक्ष की ओर से सुरजीत सिंह सबलोक, गुरदीप सिंह पप्पू, गुरदीप सिंह लाडी, मंजीत सिंह औलख, परमजीत सिंह, जसवंत सिंह, अमरजीत सिंह, मोहन सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरबक्स सिंह, संता सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, सरबजीत सिंह संधू, जगजीत सिंह, कमलजीत सिंह, रविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, मनमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, हन्नी सबलोक, सन्नी सबलोक, पिंकल सबलोक, जसप्रीत सबलोक, कमलजीत सिंह विन्नी इत्यादि विरोध करने के दौरान उपस्थित थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version