Home खबर

jamshedpur-Singhbhum-Chamber- चैम्बर सदस्यों, व्यापारियों एवं उद्यमियों ने परिवार सहित लिया कोविड बूस्टर डोज, लोगों मे दिखा उत्साह, कोविशील्ड के 270 और कोवैक्सीन के लगे 60 डोज

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 17 अगस्त को कोविड बूस्टर डोज कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक चैम्बर भवन में हुआ. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आंनद मुनका के कहा कि चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों, के अलावा व्यवसायी, उद्यमियों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुये कोरोना के तीसरे वेब से बचाव हेतु एक स्थल पर उन्हें वैक्सीन की बूस्टर डोज लग सके इसके लिये प्रशासन से अनुरोध कर इस कैम्प का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया. उन्होंने कहा की आज के कैम्प में व्यवसायियों एवं उद्यमियों को काफी सहूलियत हुई जो अपनी व्यवस्तता के चलते वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं. उन्होंने कहा की व्यापारियों ने पूरे परिवार सहित उपस्थित होकर बूस्टर डोज लिया. आज के कोविड वैक्सीन कैम्प में कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों तरह के वैक्सीन उपलब्ध थे. (नीचे भी पढे)

कोविशील्ड के 270 एवं कोवैक्सीन के 60 डोज लगे. उन्होंने कहा की आने वाले समय में और भी इस तरह के कैम्प आयोजित किये जायेंगे. मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा की कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से संस्थाओं द्वारा आगे आकर प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है व लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस महामारी से मुक्त हो यही हमारा उद्देश्य है. इस वैक्सीन कैम्प की सफलता में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलच्छा, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष कुमार चौधरी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मनोज गोयल, पवन शर्मा, सन्नी संघी, राजेश रिंगसिया, आनंद चौधरी, मोहित मूनका, पवन नरेडी, उमेश खीरवाल, अमिश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, बिश्वनाथ शर्मा, बिनोद शर्मा, बजरंग अग्रवाल, अनन्त मोहनका, लिप्पु शर्मा, मनोज चेतानी के अलावा कार्यसमिति सदस्यों का मुख्य योगदान रहा.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version