Home खबर

Jharkhand BIG inhuman crime – झारखंड की उपराजधानी दुमका में मां और बेटी को पंचायत लगाकर पीटा गया, निर्वस्त्र कर घुमाया गया, दुमका विधानसभा से विधायक है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई, पुलिस की नहीं हुई अब तक कार्रवाई

दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक बार फिर से मां बेटी के साथ अमानवीय घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. अवैध संबंध के मामले में मां बेटी के साथ पंचायत में मारपीट की गयी. सैकड़ों लोगों के सामने मां बेटी को निर्वस्त्र कराकर घुमाया गया. यह इलाका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन की कर्मस्थली मानी जाती है, जहां से अभी मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन विधायक है. इस घटना के बाद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है जबकि 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दायर किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की यह घटना आदिवासी महिला के साथ गटी है. इसमें आरोप है कि महिला की बेटी भोराटांड गांव के ओमप्रकाश मुर्मू के घर गयी थी, जहां उसकी पत्नी से बेटी का बहस हो गया. इसके बाद बेटी को बंधक बना लिया. जब मां को इसकी खबर मिली तो मां उसको छुड़ाने के लिए पहुंची तो वह उस गांव पहुंची. गांव पहुंचने पर पंचायत लगायी गयी. उन लोगों ने बेटी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. महिला का कहना है कि जुर्माना का विरोध जब उसने किया तो बेटी को दोषी बताया और उसको और बेटी को निर्वस्त्र कर दिया और मारपीट कर दी. सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि मां और बेटी के साथ गलत व्यवहार किए जाने की जानकारी मिली थी. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के लोगों के चंगुल से बचाकर अस्पताल पहुंचाया था. पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147 ,149 ,323 ,354 और 354बी के तहत केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि भोराटांड़ गांव का रहने वाला ओमप्रकाश मुर्मू शादीशुदा है. उसका पीड़ित महिला की जमुनिया गांव की रहने वाली महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमिका जब प्रेमी के घर मिलने पहुंची तो वहां पहले से मौजूद उसकी पत्नी उसे देखकर भड़क उठी और मारपीट करने लगी. थाना प्रभारी ने कहा कि निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में मां के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है जबकि दूसरे पक्ष से प्रेमी की पत्नी ने अपने पति समेत प्रेमिका और उसकी मां पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नही की है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version