Home खबर

Jharkhand BIG MOU – मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, झारखंड सरकार एवं कोल इंडिया की सीसीएल और ईसीएल के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर, इन विकास कार्यों पर होगा काम

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केंद्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में कोल इंडिया भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) कार्यक्रम संपन्न हुआ. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड्स (सीसीएल) द्वारा सीएसआर मद से रांची विश्वविद्यालय परिसर मोरहाबादी रांची में 5000 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले पुस्तकालय भवन (लाइब्रेरी) का निर्माण कराएगी. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड्स (सी०सी०एल०) द्वारा सामाजिक दायित्व मद से राँची विश्वविद्यालय परिसर, मोरहाबादी, राँची में लगभग 02 एकड़ भूमि पर 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले राज्य स्तरीय पुस्तकालय निर्माण हेतु 62,43,39,300/- (बासठ करोड़ तैतालीस लाख उन्चालीस हजार तीन सौ रुपये) मात्र से पुस्तकालय भवन का निर्माण करायी जायेगी, जो लगभग 11753 वर्ग मीटर क्षेत्र के जी +5 भवन होगा. (नीचे भी पढ़ें)

निर्माण कार्य लगभग 02 वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा. उक्त राज्य स्तरीय पुस्तकालय भवन मे 6 लिफ्ट, इ-रिसोर्सेज, कॉन्फ्रेंस रूम, रिफरेंस बुक सेक्शन, इंस्टीट्यूशनल डिजिटल रिपोजिटरी, थीसिस, डाइजरटेशन, रिपोर्टर और न्यूज़ पेपर सेक्शन, डिजिटल लाइब्रेरी सेक्शन, सोलर पैनल, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एनर्जी लाइटिंग सिस्टम, क्यू मैनेजमेंट, डबल वेल मैनेजमेंट, पार्किंग, कैंटीन, फर्नीचर, मीटिंग रूम, ऑडिटोरियम की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी. झारखण्ड राज्य जो ट्राईबल बहुल राज्य के राजधानी राँची शहर में विभिन्न जिलों से अत्याधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ आकर अध्ययन करते हैं, जो उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं. वे उक्त पुस्तकालय निर्माण होने से लाभान्वित होंगे. उक्त भवन के निर्माण के फलस्वरूप यह राज्य के लिये अद्वितीय शैक्षिक संस्था के रूप में विकसित होगा. (नीचे भी पढ़ें)

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा राज्य के गोड्डा जिला स्थित महागामा में 300 शैय्या की आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किया गया. ओपीडी क्षेत्र और अन्य संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ एक जी+3 अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा. आईसीयू और अन्य सुविधाओं के साथ मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल यूनिट की होगी सुविधा, अस्पताल की सभी सुविधाएं, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ आवासीय भवन का निर्माण, इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत तथा सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट की. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को शॉल ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सी.सी.एल.) के सीएमडी पीएम प्रसाद, डायरेक्टर पर्सनल हर्ष नाथ मिश्रा, जीएम सीएसआर एल. बालाकृष्णा, नोडल अधिकारी श्री शंकर झा, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के वेलफेयर एवं सीएसआर जीएम बीके झा, सीएमडी एपी पंडा, निदेशक कार्मिक आहूति स्वाईं सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version