Home खबर

Jharkhand deoghar dav -डीएवी कास्टर टाउन, देवघर में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

देवघर: 30 मार्च को स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन, देवघर में विद्यालय की ओर से वर्ग एलकेजी से द्वितीय तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया. यह प्रतियोगिता दो कैटेगरी में आयोजित की गई. प्रथम कैटेगरी में वर्ग एलकेजी और यूकेजी तथा द्वितीय कैटेगरी में वर्ग प्रथम और द्वितीय के बच्चों ने भाग लिया. छोटे-छोटे बच्चों ने रामायण के विभिन्न पात्रों के रूप में स्वयं को सजाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किया. प्रथम कैटेगरी से रिदांश रघुवंशी व देवांश राज को प्रथम, श्रीहान चटर्जी व आराध्या कुमारी को द्वितीय, काव्या श्रीवास्तव व अद्विक कुमार को तृतीय तथा रचिता रंजन व सम्यक वत्स को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.(नीचे भी पढ़े)

वहीं द्वितीय कैटेगरी से ऊर्ना चक्रवर्ती व चिराग झा को प्रथम,आन्बी गुप्ता व शौर्या प्रांजन को द्वितीय, आदित्या राज व श्रेयसी सिंह को तृतीय तथा दिव्यांशी भारती, स्वाति प्रिया, आरोही कुमारी व आर्या सुमन को सांत्वना पुरस्कार मिला है.प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों की प्रशंसा की और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को आगे भी स्कूल के इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभार कर सामाजिक,बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास कराती है.कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका पूजा झा और ममता मिश्रा की अहम भूमिका रही. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version