खबरjharkhand election update : झारखंड में चुनाव को लेकर आयोग का आदेश,...
spot_img

jharkhand election update : झारखंड में चुनाव को लेकर आयोग का आदेश, बारिश की आशंका के मद्देनजर मतदानकर्मियों को जल्द बूथों तक पहुंचे, चार संसदीय क्षेत्रों में कुल 82,16,506 मतदाता करेंगे मतदान, सबसे अधिक मतदाता धनबाद में, अभी तक 128 करोड़ 76 लाख की हो चुकी है अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती

राशिफल

रांची : झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि छठे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी बूथ व्यवस्थित किये जा चुके हैं. बारिश की आशंका को देखते हुए मतदानकर्मियों को जल्द मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने हर मतदाता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र जाकर मतदान कराने के लिए तमाम उपाय किये गए हैं. शहरी क्षेत्रों के सभी नगर निकायों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं वोटर अवेयरनेस फोरमों को सभी मतदाताओं से संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि कोई मतदाता नहीं छूटे. इस फेज में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में कुल 82,16,506 मतदाता हैं. इनमें 42,06,926 पुरुष और 40,09,290 महिला मतदाता हैं. कुल बूथों की संख्या 8963 है. इनमें से 1319 बूथ शहरी क्षेत्र में और 3685 बूथ ग्रामीण इलाके में हैं. वह गुरुवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में प्रेस वार्ता कर रही थीं. उन्होंने बताया कि छठे चरण में गिरिडीह, जमशेदपुर, रांची और धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.(नीचे भी पढ़े)

जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,64,660 मतदाता हैं. जिनमें 9,60,489 पुरुष और 9,04,163 महिला मतदाता हैं. गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2160 बूथ हैं. उनमें 408 शहरी क्षेत्र में और 1762 ग्रामीण इलाके में हैं. उन्होंने बताया कि धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22,85,237 मतदाता हैं. जिनमें 11,96,501 पुरुष और 10,88,656 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2539 बूथ हैं। उनमें 1316 शहरी क्षेत्र में और 1223 ग्रामीण इलाके में हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 21,97,331 मतदाता हैं, जिनमें 11,12,524 पुरुष और 10,84,738 महिला मतदाता हैं.(नीचे भी पढ़े)

इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2377 बूथ हैं. उनमें 949 शहरी क्षेत्र में और 1428 ग्रामीण इलाके में हैं. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,69,278 मतदाता हैं. जिनमें 9,37,412 पुरुष और 9,31,733 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1887 बूथ हैं. उनमें 688 शहरी क्षेत्र में और 1199 ग्रामीण इलाके में हैं. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 128 करोड़ 76 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading