Home खबर

jharkhand-Garhwa-bjp- गढ़वा जिला मुख्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल, जन आक्रोश रैली निकाल किया प्रदर्शन, मिथलेश ठाकुर मुर्दाबाद के लगे नारे, झामुमो सरकार ने जनता को लुटने का काम किया: डॉ गोस्वामी, सांसद बीडी राम ने कहा-झारखंड सरकार लुटने में है मस्त, जानें और किसने क्या कहा, देखें, video


गढ़वा: भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाल कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरूआत रामा साहू के मैदान से किया. रैली मझीआंव मोड़ से लेकर रंका मोड़ होते हुए गढ़वा जिला समाहरणालय पहुंचा. जहां सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. हेमंत सरकार मुर्दाबाद गढ़वा के प्रवासी विधायक मिथलेश ठाकुर मुर्दाबाद, बालु माफिया मिथलेश ठाकुर चाईबासा वापस जाओ, मिथलेश ठाकुर गढ़वा को लुटना बंद करो, युवा विरोधी किसान विरोधी सरकार वापस जाओ, जैसे नारे लगाए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झामुमो सरकार ने झारखंड की जनता को लुटने का काम किया है सरकार में बैठे गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर पुरे झारखंड में माफिया राज चला रहें हैं और मुख्यमंत्री भी मौनी बाबा बनकर सब देख रहें हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार का पुरा कुनबा झारखंड को ऐसे लुटने में लगा है. जैसे अब दुबारा इनको जनता से कोई मतलब नहीं है. झारखंड की जनता त्राहि माम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर झामुमो ने ठगने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद पांच लाख युवाओं को सरकारी रोजगार अन्यथा हर वर्ष बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन यह जनविरोधी सरकार रोजगार छिनने में लगी हुई है.(नीचे भी पढ़े)


पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को लुटने में मस्त हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला सहित पुरे झारखंड में झामुमो सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया. झामुमो सरकार पुरी तरह से माफिया के चंगुल में फंस चुका है. झामुमो मंत्री विधायक मोदी सरकार के काम का खुद का काम बताकर ताली बजाने में लगे रहते हैं. गढ़वा बाईपास नल जल योजना ग्राम सड़क योजना अस्पताल में आवश्यक उपकरण सहित अन्य कई काम केन्द्र सरकार के पैसे से हो रहा है. झामुमो सरकार में सिर्फ बालु कोयला जैसे अनेकों खनिज माफिया का काम हो रहा है.गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के नेता पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि झामुमो सरकार जनता को लुटने को अपना कर्तव्य मान रही है. बालु कोयला जैसे अनेकों खनिज संपदा का अवैध कारोबार खुलकर चल रहा है. झामुमो सरकार ने हिंदी मगही भोजपुरी भाषा को खत्म कर गढ़वा पलामू सहित अन्य जिलों के हिन्दी भाषी छात्रों युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. उन्होंने कहा झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकना होगा तभी गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग धोखे से माला पहनाकर खुद का पीठ थपथपाते चल रहे हैं. जनता झामुमो को पुरी तरह से नकार चुकी है.(नीचे भी पढ़े)


प्रदेश प्रवक्ता सह गढ़वा जिला प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि झारखंड में झामुमो सरकार ने माफियाओं का बड़ा केंद्र बनाने का काम किया है. हेमंत सरकार ने लोगों को बांटने का काम किया है हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को विकास का झुठा सपना दिखाया था और सत्ता में आने के बाद जनता का सिर्फ शोषण किया है. लेकिन गढ़वा जिला सहित पुरे झारखंड की जनता अब दुबारा झामुमो के झांसे में नहीं आएगी.
प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि हेमंत सरकार खुद ईडी सीबीआइ आयकर विभाग का मेहमान बनी हुई है. यह सरकार लुट के मामले में मधु कोड़ा सरकार को भी फेल कर दिया है. सरकार में बैठे मंत्री विधायक से लेकर अधिकारी तक झारखंड को खुलकर लुट रहें हैं लेकिन भाजपा सबका डाटा तैयार कर रही है. झारखंड में बहुत जल्द सत्ता परिवर्तन की संभावना है. (नीचे भी पढ़े)

उन्होंने गढ़वा जिला सहित पुरे झारखंड के अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक के ईशारे पर गलत काम करना छोड़ दें अन्यथा भाजपा सबका हिसाब करेगी. भाजपा कार्यकर्ता झारखंड को लुटने नहीं देंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि झामुमो जब से सत्ता में आई है महिला सुरक्षित नहीं है लुट हत्या आम बात हो चुका है . युवा रोजगार के लिए पलायन करने को मजबुर है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार सिर्फ गुण्डा राज चला रही है जनहित से झामुमो का कोई मतलब नहीं है. झामुमो के पास सिर्फ कुछ चाटुकार लोगों का बाजार है जो सत्ता के साथ रहने वाले लोग हैं वैसे ही लोग झामुमो में बचे हुए हैं स्वाभिमानी लोग हर दिन झामुमो से अलग हो रहें हैं .कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने घबराहट में भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी देने का काम किया था लेकिन भाजपा कार्यकर्ता दलाली नहीं बल्कि संघर्ष के ऊपज है. भाजपा कार्यकर्ता जनहित के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा आंदोलन में आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनहित में भाजपा का आंदोलन और धारदार होगा.(नीचे भी पढ़े)

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, जवाहर पासवान, ओमप्रकाश तिवारी, मुकेश निरंजन सिन्हा, ईश्वर सागर चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, जिला महामंत्री विकास स्वदेशी उपाध्यक्ष हरेंद्र दूबे, राजीव रंजन तिवारी, संजय भगत, मंत्री ठाकुर प्रसाद महतो मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे, रामलला दुबे, राजेंद्र गुप्ता, अनिता गुप्ता, विकास तिवारी, मुकेश चौबे, उदय कुशवाहा, बृजेन्द्र पाठक, बसंत प्रसाद, पवन कुमार, बलजीत सोनी, योगेन्द्र मेहता, संतोष चंद्रवंशी, बलराम यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, सरोज सिंह, अविनाश पासवान, विकास तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा, संजय कमलापुरी, गौतम तिवारी, अरुण तिवारी, प्रवीण जायसवाल, नवीन जायसवाल, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, जयप्रकाश गुप्ता, रंजीत चौरसिया, पियुष वैद्य, उमेश कश्यप, जितेन्द्र दीक्षित, लक्ष्मण राम सहित अन्य हजारों लोग मौजूद थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version