Home खबर

jharkhand-intuc-झारखंड प्रदेश इंटक के राकेश्वर पांडेय बने फुल टाइम अध्यक्ष, बनायी फुल टाइम कमेटी, जानें क्या हुआ फैसला

राकेश्वर पांडेय सफेद कपड़े में और अभिनंदन करते इंटक के पदाधिकारी संजीव श्रीवास्तव.

जमशेदपुर : झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ही बने रहेंगे. उनको अब पूरे तौर पर अध्यक्ष बनाते हुए नयी कमेटी बनाने की इजाजत दी गयी थी, जिसके बाद इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी के आदेश पर नयी कमेटी को फुल टाइम तरीके से घोषित कर दिया गया. पहले राकेश्वर पांडेय को एडहॉक यानी औपबंधिक अध्यक्ष घोषित किया गया था. उन्होंने एक कमेटी भी बनायी थी, लेकिन अब उसी कमेटी को फुल टाइम बना दिया गया है. 3 जुलाई को हुए इंटक झारखंड प्रदेश कमेटी की बैठक में नयी कमेटी को बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी को अधिकृत कर दिया गया था. पिछले दिनों नयी दिल्ली में हुई कमेटी की बैठक में राकेश्वर पांडेय को फुल टाइम अध्यक्ष मनोनित कर दिया गया, जिसके बाद नयी कमेटी को भी फुलटाइम बना दिया गया.
कमेटी में यह थी पहले की रुपरेखा
अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के अलावा सीनियर उपाध्यक्ष के तौर पर विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) को जगह दी गयी है. इसके अलावा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, एचइसी के राणा संग्राम सिंह, ललन चौबे, विधायक सरफराज अहमद, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, एके झा, कालीचरण मुंडा, अशोक सिंह, अजय कुमार दुबे, सुरेश चंद्र झा को शामिल किया गया है. उपाध्यक्ष के पद पर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री बीके डिंडा, पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, आरके सिंह, गिरीजा शंकर पांडेय, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, एनपी सिंह, एलएन भट्टाचार्य, शैलेश कुमार सिंह, आभा सिन्हा,पीएन दुबे, मुखतार खान, विजय खां, देविका सिंह, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, भीम कुमार, बिनोद कुमार राय, केबी सिंह, बैजनाथ पांडेय को शामिल किया गया है. महासचिव के तौर पर बीएन चौबे, संतोष महतो, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते और टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह को पदस्थापित किया गया है. संयुक्त महामंत्री के पद पर पूर्व विधायक आरआरपी सिंह, महेंद्र मिश्रा, श्यामल सरकार, अजय सिंह, डॉ अरुरण कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मणि शंकर, अखिलेश्वर सिंह, असोक कुमार सिंह नयन, लीलाधर सिंह, बीएन उपाध्याय, आरएस तिवारी, मिथलेश सिंह, आनंद बिहारी दुबे, शिवलखन सिंह, अबु हसन, रवींद्र सिंह को रखा गया है. सचिव के पद पर जवाहरलाल सिन्हा, एके सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा, बीपी अंबष्टा, श्रीकांत सिंह, राजीव रंजन चौबे, दुच्का टोप्पो, अहसान अहमद खान, रितेश कुमार, राजू झा, पंकज कुमार सिंह, गुंजन सिंह, शहनवाज आलम, संजीव तिवारी, सादिक अमीन, एके तिवारी, जेश रंजन पाठक बिट्टू,अशोककुमार मिश्रा, शशिभूषण रराय, संजय पांडेय, अमित सरकार, राणा सिंह, अशोक प्रकाश लाल, अमरनाथ तिवारी, राकेश तिवारी, राकेश कुमार राय, जावेद राजा, देबु चटर्जी, अजय सिन्हा मंटू, ओंकारनाथ पांडेय, एचएम हीरामनेक, परविंदर सिंह सोहेल, दीपक मिश्रा, एहसान अहमदसिराजी, राम प्रसाद सिंह, सूरजभान उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, अंबुज कुमार, अरुण कुमार सिंह, शत्रुघ्न राय, संजय कुमार सिंह, अमर कुमार, रवींद्र वर्मा, मुनेश्वर उरांव, भवेश सिंह, बिनय सिन्हा दीपू, नरेश चौधरी, ओमप्रकाश व्यास, जगदीश नारायण चौबे, सीडीएस कृष्णा, कालटू चक्रवर्ती, कुमार रवि चौबे, विजय यादव, अंजनी कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार बाटुक को शामिल किया गया है. संगठन सचिव के तौर पर नूर जहां खान वारसी, अमन सिंह, माधव सिंह, प्रवीण दुबे, कंहाई सिंह, तपन पांडेय, रंधीर ठाकुर, राजेश्वर सिंह यादव, शकील अहमद, एसबीके शर्मा, पीएन तिवारी, संगीता तिवारी, शिखा चौधरी, उषा सिंह, उत्तन गुहा, कैलाश गोप, सीएन मिश्रा, टीडी मंडल, दिलबाग सिंह, कमलेश पांडेय, नितेश राज, अजय चौधरी, विजय कुमार सिंह, जयंती दास, एनके शर्मा, संजय कुमार सिंह, सरजू केवट, नवल किशोर सिंह, इबरार अंसारी, रासबिहारी यादर, भूतनाथ देव, राजेंद्र महतो, एसके शाही, एसपी सिंह, केडी मिश्रा, संजय कुमार दास, योगेंद्र कमाती, मीरा तिवारी, महेश प्रसाद, बासिर अंसारी, नवीन कुमार, रमेश गोप, राजकिशोर प्रसाद, एसबीएन तिवारी, सरोज सिंह, हरिशंकर सिंह, माला झा को बनाया गया है. प्रिंसिपल एडवाइजर के तौर पर नागेंद्र कुमार जबकि संजीव श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. जम्मी भाष्कर को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 82 लोगों को वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर जगह दिया गया है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version