खबरJio and airtel recharge plans hike - मोबाइल चलाना होगा महंगा, जियो...
spot_img

Jio and airtel recharge plans hike – मोबाइल चलाना होगा महंगा, जियो और एयरटेल ने बढ़ाया रेट, जानें कितना महंगा हुआ प्लान

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : मोबाइल चलाना अब यूजर्स के लिए महंगा हो गया है. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल ने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है, जहां कंपनी के सभी प्रीपेड और प्रोस्टपेड प्लेन्स की कीमतों में इजाफा किया है. इस दौरान जियो ने 27 फीसदी की बढ़ोतरी की है, तो वहीं एयरटेल ने कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं दोनों कंपनी ने नये टैरिफ प्लान की लिस्ट जारी कर दी है. एयरटेल और जियो का रिचार्ज प्लेन 3 जुलाई 2024 से लागू किया जायेंगा. (नीचे पढ़ें एयरटेल का टैरिफ प्लान)

एयरटेल का प्रीपेड रिचार्ज
अनलिमिटेड वॉइस प्लान
179 रुपये की प्लान की कीमत अब 199 रुपये में
455 वाले प्लान की कीमत अब 509 रुपये में
1799 वाले प्लान की कीमत अब 1999 रुपये में
डेली डेटा प्लान्स
265 रुपये की प्लान की कीमत अब 299 रुपये में
299 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 349 रुपये में
359 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 409 रुपये में
399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 499 रुपये में
479 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 579 रुपये में
549 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 649 रुपये में
719 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 859 रुपये में
839 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 979 रुपये में
2999 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 3599 रुपये में

डेटा एड-ऑन्स
19 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 22 रुपये कर दी गयी है.
29 वाले प्लान की कीमत अब 33 रुपये
65 वाले प्लान की कीमत अब 77 रुपये कर दी गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

पोस्टपेड रिचार्ज
399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 349 रुपये में
499 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 549 रुपये में
599 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 699 रुपये में
999 रुपये वाले की कीमत अब 1199 रुपये कर दी गयी है. (नीचे पढ़ें जियो प्लेन्स की टैरिफ)

जियो प्रीपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें
मौजूदा प्लान (रुपये में) — लाभ — वैधता (दिन) — नया प्लान (रुपये में)
155 — 2 जीबी — 28 — 189
209 — 1 जीबी प्रति दिन — 28 — 249
239 — 1.5 जीबी प्रति दिन — 28 — 299
299 — 2 जीबी प्रति दिन — 28 — 349
349 — 2.5 जीबी प्रति दिन — 28 — 399
399 — 3 जीबी प्रति दिन — 28 — 449
479 — 1.5 जीबी प्रति दिन — 56 — 579
533 — 2 जीबी प्रति दिन — 56 — 629
395 — 6 जीबी — 84 — 479
1559 — 24 जीबी — 336 — 1899
2999 — 2.5 जीबी प्रति दिन — 365 — 3599. (नीचे भी पढ़ें)

-डेटा एड-ऑन्स
15 रुपये वाले प्लान की 1 जीबी कीमत अब 19 रुपये में कर दी गयी है.
25 रुपये वाले प्लान 2 जीबी प्लान की कीमत अब 29 रुपये में
61 रुपये वाले 6 जीबी प्लान की कीमत अब 69 रुपये में कर दी गयी है.

जियो पोस्टपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें
मौजूदा प्लान (रुपये में) — लाभ — दिन — नये प्लान (रुपये में)
299 — 30 जीबी — बिल साइकिल — 349
399 — 75 जीबी — बिल साइकिल — 499

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading