Home खबर

Kolhan Congress : जन आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर कोल्हान प्रभारी ने की बैठक

Jamshedpur : कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने 23 अक्टूबर को पार्टी की प्रस्तावित जन आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर कदमा के शास्त्रीनगर स्थित अपने कार्यालय में एक बैठक की. बैठक में धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश रैली कोल्हान में परिवर्तन का आगाज करेगी. उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर को कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कोल्हान के जगन्नाथपुर में जन आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. कोल्हान प्रभारी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे भारी से भारी संख्या में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शास्त्रीनगर स्थित उनके कार्यालय में एकजुट हों, जहां से रैली की शक्ल में चाईबासा होते हुए जगन्नाथपुर पहुंचेंगे. श्री सोनकर ने कहा कि वर्तमान सरकार में लॉ एंड ऑर्डर से लेकर कई विभागों की कार्यशैली पूरी तरह से असफल नजर आ रही है. सरकार का पदाधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. यह सरकार पूरी तरह से फेल है. आने वाला समय गठबंधन की सरकार का होगा, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की आवश्यकता है. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम के (ओबीसी) जिलाध्यक्ष शेखर दास, पू सिहंभूम जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस के महासचिव अमित दुबे, दीपक गुप्ता, अमित शर्मा, चंदन प्रसाद, दानिश अंसारी, अमन कुमार, करण सोनकर, बिट्टू प्रसाद, रोहित साहू, अंकित प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version