Home कोरोना वायरस

kolhan-corona-virus-कोल्हान में कोरोना वायरस की लड़ाई क्या ऐसे लड़ पायेंगे हम, 14 दिनों में क्वारंटाइन में है 23290 लोग, सरकारी अस्पतालों के पास सिर्फ 1928 पीपीइ किट, 5625 एन-95 मास्क व 16482 सर्जिकल ग्लब्स, जांच के लिए किट सिर्फ 1631-देखिये fact-finding-report

जमशेदपुर : पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर झारखंड के सबसे प्रमुख कारोबारी और औद्योगिक प्रमंडल कहे जाने वाले कोल्हान में स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधनों का ही अभाव नजर आ रहा है. कोल्हान के अंतर्गत पड़ने वाले तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) में संसाधनों का काफी अभाव है. हालात यह है कि सरकारी अस्पतालों के पास संसाधन के नाम पर 5625 एन-95 मास्क ही है जबकि कोरोना के संदिग्धों की जांच के लिए सिर्फ 1631 वीटीएम किट ही उपलब्ध है जबकि हैंड सर्जिकल ग्लब्स की संख्या 16482 है जबकि 1928 पीपीइ किट यानी स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने के लिए जरूरी किट इतने ही है. इसकी बदौलत ही लोगों का इलाज होना है. वहीं कोल्हान में 437 क्वारंटाइन सेंटर में 5372 बेड की व्यवस्थख़ है जबिक कोल्हान में अब तक 30648 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसमें से 23153 को क्वारंटाइन की मुहर लगायी गयी है. इसके अलावा कोल्हान में 11541 लोगों को होम क्वारंटाइन और 1261 लोगों को क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया है. 23290 लोगों ने तो 14 दिनों का क्वारंटाइन रहने का समय भी पूरा कर लिया है. इतने बड़े बीमारी को लेकर यह सारे संसाधन नाकाफी साबित हो रहे है. ऐसे में कैसे किसके भरोसे स्वास्थ्य कर्मचारियों में राज्य सरकार भरोसा जता सकेगा और कैसे इसकी लड़ाई लड़ी जा सकती है, यह देखने वाली बात होगी.

कोविड-19 जिलावार हेल्थ फैसिलिटी कोल्हान के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता
पूर्वी सिंहभूम : पीपीई कीट-886, ट्रीपल लेयर मास्क-10724, एन-95 मास्क-1663, वीटीएम-1321, सर्जिकल ग्लब्स-8250, न्यूब्लाइजर-0, प्लस ऑक्सीमीटर-0, इंफ्रांड थर्मल स्क्रैनर-0, हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन टैब (200 एमजी)-17100, हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन टैब (400 एमजी)-0, एजीथ्रोमाइसीन टैब (500 एमजी)-10800, एजीथ्रोमाइसीन टैब (250 एमजी)-0, एजीथ्रोमाइसीन सीरप (250 एमजी)-0, वेंटिलेटर-0, सैनिटाइजर (100 एमएल)-199, सैनिटाइजर (500 एमएल)-95, सैनिटाइजर (5 लीटर)-12, आइसोलेशन बेड-10, क्वारंटाइन बेड-2673, आइसीयू-0.
पश्चिमी सिंहभूम : पीपीई कीट-525, ट्रीपल लेयर मास्क-32500, एन-95 मास्क-3200, वीटीएम-150, सर्जिकल ग्लब्स-6490, न्यूब्लाइजर-0, प्लस ऑक्सीमीटर-5, इंफ्रांड थर्मल स्क्रैनर-5, हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन टैब (200 एमजी)-11600, हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन टैब (400 एमजी)-1300, एजीथ्रोमाइसीन टैब (500 एमजी)-4968, एजीथ्रोमाइसीन टैब (250 एमजी)-700, एजीथ्रोमाइसीन सीरप (250 एमजी)-250, वेंटिलेटर-3, सैनिटाइजर (100 एमएल)-16, सैनिटाइजर (500 एमएल)-303, सैनिटाइजर (5 लीटर)-93, आइसोलेशन बेड-131, क्वारंटाइन बेड-1729, आइसीयू-6.
सरायकेला-खरसावां : पीपीई कीट-517, ट्रीपल लेयर मास्क-20941, एन-95 मास्क-762, वीटीएम-160, सर्जिकल ग्लब्स-1742, न्यूब्लाइजर-0, प्लस ऑक्सीमीटर-8, इंफ्रांड थर्मल स्क्रैनर-8, हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन टैब (200 एमजी)-8350, हाइड्रोक्सीक्लोरीक्वीन टैब (400 एमजी)-0, एजीथ्रोमाइसीन टैब (500 एमजी)-0, एजीथ्रोमाइसीन टैब (250 एमजी)-0, एजीथ्रोमाइसीन सीरप (250 एमजी)-0, वेंटिलेटर-0, सैनिटाइजर (100 एमएल)-23, सैनिटाइजर (500 एमएल)-291, सैनिटाइजर (5 लीटर)-38, आइसोलेशन बेड-27, क्वारंटाइन बेड-1020, आइसीयू-0.

क्वारंटाइन की स्थिति
पूर्वी सिंहभूम : क्वारंटाइन सेंटर-262, कुल बेड-2673, 15 फरवरी के बाद-19843, क्वारंटाइन में रह रहे लोग-691, होम क्वारंटाइन-1279, क्वारंटाइन स्टांप-12947, 14 दिन पूरा-14194
पश्चिमी सिंहभूम : क्वारंटाइन सेंटर-163, कुल कमरे-463, कुल बेड-1729, 15 फरवरी के बाद-7776, क्वारंटाइन में रह रहे लोग-570, होम क्वारंटाइन-7319, क्वारंटाइन स्टांप-7776, 14 दिन पूरा-6488
सरायकेला-खरसावां : क्वारंटाइन सेंटर-12, कुल बेड-1020, 15 फरवरी के बाद-3089, क्वारंटाइन में रह रहे लोग-0, होम क्वारंटाइन-2943, क्वारंटाइन स्टांप-2430, 14 दिन पूरा-2598.
प्राइवेट हेल्थ फैसिलिटी
पूर्वी सिंहभूम : कुल बेड-2133, आईसोलेशन बेड-65, क्वारंटाइन बेड-2673, वेंटिलेटर-37, पीपीई-112, ट्रीपल लेयर मास्क-400, एन-95 मास्क-78, वीटीएम-35, आईसीयू बेड-57
पश्चिमी सिंहभूम : कुल बेड-365, आईसोलेशन बेड-131, क्वारंटाइन बेड-1729, वेंटिलेटर-02, पीपीई-25, ट्रीपल लेयर मास्क-33000, एन-95 मास्क-3219, वीटीएम-0, आईसीयू बेड-6
सरायकेला : कुल बेड-590, आईसोलेशन बेड-18, क्वारंटाइन बेड-10, वेंटिलेटर-23, पीपीई-0, ट्रीपल लेयर मास्क-410, एन-95-10, वीटीएम-0, आईसीयू बेड-61

पीपीई आर्डर
पश्चिमी सिंहभूम : 16 अप्रैल टेंडर किया गया है.
पूर्वी सिंहभूम : जेम से आर्डर प्लेस, 6 हजार एन-95, 1000 वीटीएम, 30 थर्मल स्कैनर, 100 पीपीई
सरायकेला-खरसावां : टेंडर अंडर प्रोसेस धनबाद के एक एजेंसी को 1000 एन-95, 10 थर्मल स्कैनर व 2000 पीपीई, 7 दिन में डिलीवरी

[metaslider id=15963 cssclass=””]

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version